15 अगस्त | Tiranga | Independence day से पहले कर लिया तो तो

भारत वासियो के लिए 15अगस्त का दिन गौरव और भविष्य के लिए उजव्वल शक्ति प्रदान करता है। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत, ब्रिटिश प्रशासन मे से स्वतंत्र हुआ था। इसलिए हम इस दिन को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के नाम से जानते है। जो हर साल पूरे भारत देश मे धार्मिक रूपसे मनाया जाता है। वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के सन्मान के लिए घर घर तिरंगा (Tiranga) अभियान शुरू किया है।

स्वतंत्रता के लिए हमारे देश के कही स्वतंत्र सेनानीयो ने अपना बलिदान दिया और अथाक संघर्ष के बाद यह शुभ दिन की घड़ी आई। इस दिन को गर्व और भावनाओ से मनाया जाता है। हमारे नेताओ ने हमे भारत को स्वतंत्र करके दिया है अब हमे इसको संभालना है और विकास की और ले जाना है। इसके लिए हमे खुदका विकास करना है क्योकि हम भारतवासी है। भारत का विकास भारतवासी के हाथो मे तो है। स्वतंत्र दिन से एक नए भारत की शुरुआत हुई थी इस तरह हम एक नया विकास के लिए Business की शुरुआत करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अगले दिनो से तिरंगा (tiranga) अभियान शुरू हो जाता है। इस 7 दिनो मे यदि आप हमने बताए बिजनेस स्थापित कर लेते है तो अच्छी कमाई कर सकते हो। यहाँ हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह की Business Ideas प्रदान करेंगे, चयन करना आपके हाथो मे है। तो चलिये ध्यानसे पढिए।

स्वतंत्र दिवस (Independence Day) से पहले और तिरंगा (tiranga) अभियान के दिनो मे कोनसा बिजनेस करे?

बिजनेस तो कही सारे है पर आज हम सिर्फ स्वतंत्र दिन से पहले और तिरंगा अभियान के दिनो मे चल रहे शॉर्ट टर्म के बिजनेस के बारे मे बात करेंगे ताकि आप डिमांड के अनुसार बिजनेस करके अच्छा पैसे कमा पाओ। हमारे यही बिजनेस हमे पैसे तो देंगे लेकिन हमारे स्वतंत्र भारत को सन्मान भी देंगे। सबसे पहले ऑनलाइन कर पाए ऐसे बिजनेस के बारे मे बात करेंगे। 

स्वतंत्र दिन (Independence day) की फोटो मेकिंग

स्वतंत्र दिन के नजदीकी दिनो मे लोग अपनी सोश्ल मीडिया प्रोफ़ाइल पर राष्ट्रध्वज, तिरंगी स्टिकर, किसी फौजी का फोटो, स्वातंत्रय सेनानीयो का फोटो लगाते है। यदि आप इस तरह का फोटो एडिट करने और बनाने मे माहिर है तो आकर्षक फोटो बनाकर सोशियल मीडिया पर अपलोड कर सकते हो। जैसे की Facebook, Instagram, Twitter पर आप फोटो अपलोड करके followers बढ़ाकर अपना अकाउंट monetize करवा कर कमाई स्टार्ट कर सकते है। अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो आप अपनी खुदकी वैबसाइट बनाकर ऐसे फोटो अपलोड कर सकते है। कुछ दो तीन रुपये चार्ज रखकर ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते है।

तिरंगा सॉन्ग (tiranga song) | तिरंगा फिल्म (tiranga movie) | राष्ट्रगान (national anthem) विडियो बनाकर

15th august businesses

15 अगस्त 1947 के दिनआजादी की खुशी मे, हमारे देश के कुछ विद्धान कलाकारो को सॉन्ग गाया, नाटक रचा, फिल्म बनाई, कहानिया बनाई, निबंध लिखा। इस दिन को इतिहास के पन्ने मे छाप दिया। उस समय का अनुभव के साथ लिखा साहित्य आज भी पढ़ा जाता है इसलिए यदि आप इसमे से आइडिया लेकर कुछ रोचक बाते, साहस की बाते, संघर्ष की बाते आप यूट्यूब पर अपलोड करके कमाई कर सकते हो। इससे लोगो को अच्छा नॉलेज मिल जाएगा और आपको Youtube पर Subscriber, Views और Watch time जिससे आप अपनी यूट्यूब चेनल मोनेटाइज करवा कर कमाई कर सकते हो।

यूट्यूब पर तिरंगा फिल्म का review कर सकते है। राष्ट्रगान, झण्डा गीत या देशभक्ति गीत को अपने आवाज मे अपलोड करके कमाई कर सकते हो। 

आजादी दिन (Independence day) पर आर्टिकल या निबंध लिखकर

यदि आपको लिखने का शोख है तो आप आजादी दिन टॉपिक के बारे मे आर्टिक्ल लिखकर, अपनी वैबसाइट बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है। स्वतंत्र दिन के दिन कुछ देशभक्ति प्रोग्रामो का आयोजन किया जाता है। जिसमे स्वातंत्र्य सेनानियो की माहिती, घटना, और कहानियो की जरूरत पड़ती है आप उस हिसाब से कंटैंट बनाकर अपनी वैबसाइट पर डाल सकते है।  

यह तीन तरीके से आप ऑनलाइन कमाई कर सकते है। अब जानेंगे की ऑफलाइन याने ट्रेडीशनल तरीके से कोनसे बिजनेस कर सकते है?

राष्ट्रध्वज बनाए

अगर आप घर बैठे थोड़ा बहोत सिलाई का काम जानते है तो स्वतंत्र दिन के लिए या फिर प्रजासत्ताक दिन के लिए राष्ट्रध्वज बना सकते है। इसके लिए आपको केसरी, नीला,और सफ़ेद कपड़े की जरूरत पड़ेगी, जो आपको बाजार मे कपड़े की दुकान से मिल जाएगा। अशोक चक्र बनाने के लिए नीले कलर की आवश्यकता पड़ेगी। और लाठी की जरूरत पड़ेगी। यदि आप प्लास्टिक या कागज का उपयोग भी कर सकते है लेकिन मे यह नहीं कहूँगा क्योकि हमे pollution का भी ध्यान रखना है। हर घर तिरंगा अभियान की वजह से यह बिजनेस आपके लिए और बहेतर हो चुका है। क्योकि हर घर के भारतीय व्यक्ति 1 तिरंगा (tiranga) जरूर खरीदेगा।

राष्ट्रीय पर्व के लिए वस्त्र, त्रिरंग,और चिजे

राष्ट्रीय पर्व पर लोग तिरंगी वस्त्र पहनने का पसंद करते है जिसमे केसरी, हरा,और सफ़ेद कलर होते है। यदि आप ऐसे वस्त्रो का बिजनेस करते है तो काफी मुनाफा कमा सकते हो। इसके अलावा लड़कियो के लिए बिंदिया, लड़को के लिए t-shirt, या जूते का भी बिजनेस कर सकते हो। कुछ लोगो को अपने चेहरे पर, व्हिकल पर तिरंग लगवाते है, ऐसे कलर भी बेच सकते हो। 

निष्कर्ष

यही थे तिरंगा (tiranga) अभियान और 15 अगस्त से पहले शुरू करने वाले बिजनेस आइडिया। यदि आप 7 से 10 दिनो के अंदर अपनी पॉकेट मनी बढ़ाना चाहते है तो अवश्य यह बिजनेस करना चाहिए। यह न केवल पैसा देता है लेकिन इसके साथ साथ देशभक्ति भी प्रदान करता है। इस व्यवसायो मे आपको यह ध्यान रखना है की अपना प्रॉफ़िट मार्जिन कम रखना है तभी तो कोई खरीदेगा। यह व्यवसायो को आप किसी अन्य व्यवसाय के साथ करने का विचार करे। आशा करता हु की यह Short Term Business Ideas आपको जरूर पसंद आया होगा। 

FAQ 

  • Independence day के दिन बिज़नस ग्रो कैसे करे?
  1. Independence day के दिन बिजनेस मे यानि मार्केटिंग मे तेजी लाने के लिए विज्ञापन का उपयोग करे।
  • तिरंगा अभियान के दिनो मे कोनसा ऑफलाइन व्यवसाय करे?
  1. इन दिनो मे आप Indian flag बना सकते हो, तिरंगी टी-शर्ट बेच सकते है या कुछ चिजे बेच सकते है। 
  • तिरंगा अभियान के दिनो मे कोनसा ऑनलाइन  व्यवसाय करे?
  1. तिरंगा अभियान के डीनो मे और स्वतंत्र दिन के पहले आप ऑनलाइन ब्लॉग बना सकते है और यूट्यूब पर desh bhakti song अपलोड कर सकते है। इसके अलावा तिरंगा फोटो, independence day dp बनाकर सोशियल मीडिया पर या अपनी वैबसाइट पर अपलोड कर सकते है।
  •  क्या तिरंगा हम घर पर बना सकते है?
  1. जी हाँ, तिरंगा हम घर पर बनाकर दूसरे को दे भी सकते है। 
  • 78th Independence Day की थीम क्या रहेगी?
  1. “Viksit Bharat or Developed India”

 

Leave a Comment