Mahashivratri Ke Din Konsa Business Kare: हमारा भारत देश संस्कृति और त्यौहारों से भरा हुआ है। हर एक हप्ते के अन्दर छोटा या बड़ा त्यौहार आनंद और खुशियों लेकर आता रहता है। हर त्यौहार के पीछे कुछ रहस्यमय घटना और महत्त्व छुपा होता है। भारत का हर नागरिक इस त्योहारों को धुमधाम से मनाते है। त्योहारों के दिनों में लोग नए कपडे, कुछ नया खाना पीना और कुछ नया खरीदना पसंद करते है।
यहाँ कुछ त्यौहार ऐसे है जिनके पीछे कोई धार्मिक महत्त्व छुपा होता है, जैसे की दीपावली, होली, महाशिवरात्रि, रामनवमी, नवरात्रि आदि। यह त्यौहार हिन्दू धर्म के देवी-देवताओ से जुड़े हुए है इसलिए इन दिनों में लोग उनकी पूजा करते है। यह ध्यान मे रखते हुए यदि आप त्योहारों का आनंद लेते हुए कोई व्यवसाय को ठाम लेते है तो सोने में सुहागा जैसा है।
आज हम ऐसे एक त्यौहार को लेकर चलेंगे जिसका नाम है -“Mahashivratri” महाशिवरात्रि एक ऐसा त्यौहार है जो महा वद तेरस के दिन आता है। इस दिन शिव भक्तों शिवजी की उपासना करते हैं और पूजा करते हैं। यदि आप इस दिन महाशिवरात्रि के दिन उपयोगी चीजों का व्यवसाय शुरू कर देती है तो काफी अच्छी यहां कमाई होगी। तो आज हम ऐसे व्यवसायों के बारे में बताने जा रहे है जो आप महाशिवरात्रि त्यौहार का आनंद लेते हुए 5000 से लेकर 20000 रुपए तक कमा सकते है।
Mahashivratri के दिन कौन सा बिजनेस शुरू करें
इस पवित्र दिन आप कहीं सारे व्यवसाय को टारगेट कर सकते हैं जैसे की पूजा सामग्री का व्यवसाय, फूलों का व्यवसाय, फलों का व्यवसाय, श्रीफल का व्यवसाय, अगरबत्ती का व्यवसाय, फरारी खाद्य का व्यवसाय इसके अलावा दूध दही खजूर का भी व्यवसाय कर सकते हैं। तो चलिए उपरोक्त व्यवसायों को शुरू करने के लिए थोड़ा डिटेल में समझते हैं ताकि आपको पसंदीदा व्यवसाय शुरू करने में मदद मिल जाए।
पूजा सामग्री का व्यवसाय
महाशिवरात्रि के दिन लोग शिवजी की पूजा करते हैं। इस पूजा के लिए लोगों को पूजा सामग्री की जरूरत रहेगी। इसलिए आप यह दिन पूजा सामग्री का व्यवसाय स्थापित करते है तो एक अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
पूजा सामग्री का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं है। यह व्यवसाय को आप दो-तीन हजार में शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय को आप किसी नजदीकी शिवाजी मंदिर के पास स्थापित कर सकते है। पूजा सामग्री में आप चंदन, केसर, कपूर, गूगड श्रीफल, अगरबत्ती आदि रख सकते है।
यह व्यवसाय शुरू करने करने के लिए पूजा सामग्री का प्रबंध करने के लिए नजदीकी बड़ी पूजा सामग्री स्टोर की मुलाकात ले सकते हैं। कुछ ऑनलाइन भी मंगवा सकते है।
फूलों का व्यवसाय
काफी अच्छा मुनाफा प्रदान करने वाला यह व्यवसाय है। महाशिवरात्रि पर्व के दिन किसी शिवजी के मंदिर के पास फूलों का व्यवसाय स्थापित करना लाभकारी है। जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते है तो उनको फूलों की आवश्यकता होती है। यह वेबसाइट भी आप एक 2000 से शुरू कर सकते है।
फूलों का व्यवसाय स्थापित करने के लिए आपको फूलों की खेती करते हुए किसानों को ढूंढना होगा। उन लोगों से संपर्क करके आप डायरेक्ट फुल खरीद सकते हैं और अपना सदाबहार व्यवसाय शुरू कर सकते है। किसानों के पास काफी कम पैसे में फूल खरीद सकते हैं और अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। फूलों में जैस्मिन, बारमासी, गुलाब, धतूरा आदि का चयन कर सकते हैं।
फलों का व्यवसाय
Mahashivratri के दिन शिव भक्तों उपवास रखते हैं। उपवास में फलों का खाना उचित है इसलिए आप यह बात ध्यान में रखकर फलों का व्यवसाय कर लेते है तो एक अच्छा प्रयास हो सकता है। इस दिन लोग पुष्प के साथ फलों का भोग भी चढाते हैं।
यह व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऐसी सड़क ढूंढे जो शिव मंदिर से जुड़ती है और काफी लोगों की भीड़ जमी रहती है। यह व्यवसाय के लिए अलग-अलग 5 से ज्यादा प्रकार के फलों को चयन करना होगा क्योंकि ज्यादातर लोग प्रसाद के रूप में अलग-अलग फलों को पसंद करेंगे। फलों के लिए आपके नजदीकी फल मार्केट में जाना होगा जहां सस्ते दाम पर फल मिलते है। इसमें आप अनार, सेब, अंगूर, पपीता, केले का चयन कर सकते है।
फल खरीदने से पहले कृपया उनकी गुणवत्ता पर ध्यान दें ताजा फल का चयन करें। इस व्यवसाय के साथ आप फूलों का भी व्यवसाय कर सकते है। इन दोनों व्यवसाय में मुनाफा का ज्यादा चांस है।
फरारी खाद्य चीजे
Mahashivratri के दिन लोग उपवास में फरारी खाद्य का उपयोग करते हैं जैसे की आलू वेफर, केला वेफर, साबूदाना की खिचड़ी फरारी चिवड़ा आदि। आप भी महाशिवरात्रि के दिन यह चीजों को बनाकर बेच सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। यह व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट की जरूरत रहेगी। क्योंकि यह सब्जी के बनाने के लिए कुछ साधन सामग्री की जरूर होगी जैसे की वेफर बनाने की मशीन, पैकिंग करने का मशीन।
फरारी खाद्य व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए खाद्य सुरक्षा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। यह व्यवसाय को आप घर बैठे करना चाहते हैं तो भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। यह व्यवसाय को आप किसी शिवजी मंदिर के नजदीक छोटा मंडप का इंतजाम करके शुरू कर सकते हैं।
आपके व्यवसाय में में स्वाद और गुणवत्ता के आधार पर आपकी कमाई को दुगनी हो सकती है।
दूध दही का व्यापार
यदि आप Mahashivratri के दिन दूध दही का व्यापार करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन उपाय होगा। महाशिवरात्रि के दिन लोग महादेव को दूध अर्पित करते है। इस दिन कहीं से भी दूध का प्रबंध करके व्यापार की शुरुआत कर लेते है तो अच्छा मुनाफा बन सकते है।
इस दिन लोग उपवास होने के कारण दूध और दही दोनों को खरीदना पसंद करेंगे। दूध के लिए नजदीकी कोई पशुपालक का संपर्क कर सकते है। हो सके तो देसी गाय का दूध लेना पसंद करें। दही के लिए आपको 2 दिन पहले दूध खरीद कर रखना होगा। Mahashivratri के दिन लोग साबूदाना खिचड़ी के साथ दही खाना पसंद करते हैं। इसलिए दही का व्यवसाय भी इस दिन अति उत्तम है।
खजूर का व्यवसाय
स्वास्थ्य के लिए खजूर को अति उत्तम माना जाता है। खजूर में बड़ी मात्रा में आयन और फाइबर पाया जाता है। Mahashivratri के दिन ज्यादातर लोग खजूर खाना पसंद करते है। इस दिन आप खजूर की लोरी लगा सकते हैं। खजूर के लिए आपको कोई होलसेल दुकान से खरीदी करनी होगी।
इस समय खजूर की थैली का भाव ₹50 से लेकर ₹70 तक है। यदि आप होलसेल दुकान से खरीदते हैं तो आपको 35 से 45 रुपए के अंदर मिल जाती है। यहां साफ-साफ एक थैली के पीछे 15 से 30 रुपए मुनाफा मिलता है।
यह व्यवसाय को आप छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते हैं और इस व्यवसाय में कोई रिस्क भी नहीं है। 1 दिन के लिए यह व्यवसाय को घूमता फिरता व्यवसाय बना सकते है।
इस व्यवसायों के अलावा यदि आप छात्र है या फिर थोड़े बहोत इन्टरनेट के जानकर है तो mahashivratri status, mahashivratri images का विडियो बनाकर युटुब पर डाल सकते है।
निष्कर्ष
अगर आपने Mahashivratri के दिन उपरोक्त बताए गए व्यवसाय मे से किसी एक को चुन लिया तो आपका त्यौहार सुधर गया समजो। हर कोई एक छोटा व्यवसाय की शुरुआत सोच समज कर और निच्चित समय पर करनी चाहिए ताकि सफलता के लिए ज्यादा राह देखनी न पड़े।त्यौहार के आनंद लेते हुए कमाई करने की मजा कुछ और है। बिना देर किये एकबार अपना कर जरुर देखना चाहिए। ऐसे ही छोटे-मोटे व्यवसायों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर मुलाकात करते रहे। धन्यवाद !
FAQ
- Mahashivratri के दिन कोनसा व्यवसाय करे?
- Mahashivratri के दिन पूजा सामग्री का व्यवसाय, फूलो का व्यवसाय, फलो का व्यवसाय, दूध-दही का व्यवसाय,खजूर का व्यवसाय, फरारी खाद्य चीजो का व्यवसाय कर सकते है।
- Mahashivratri के दिन व्यापार करना सही है?
- जी हाँ, उस दिन अपने व्यापार की शुभ शुरुआत कर सकते है।
- Mahashivratri के दिनो मे सोशल मिडिया से पैसे कैसे कमाए?
- Mahashivratri के दिनो मे शिवजी का विडियो और फोटो बनाकर सोशल मिडिया पर शेयर करे साथ में एफिलिएट लिंक जोड़े। जब भी यूजर फोटो या विडियो पर क्लिक करता है तो वो सीधा वेबसाइट पर चला जाएगा। वहा से कुछ लोग प्रोडक्ट खरीदते है तो आप थोडा बहोत कमीशन कम सकते है।