दोस्तो, अक्सर आपने देखा होगा की कही सारे लोग घर बैठे लैपटॉप या कम्प्यूटर पर कुछ काम करके पैसे कमा रहे है। क्या ये वाकई में संभव है? तो जी हाँ दोस्तो, बिलकुल संभव है। आज लाखो लोग घर बैठे drop shipping करके, affiliate marketing करके, Blogging करके, Data Entry करके या web Design करके लाखो रुपए कमा रहे है और आप भी कमा सकते है। तो आज हम इस लेख मे बात करेंगे की कैसे आप खुदका Data Entry Business Startup कर सकते है।
Data Entry Business दो तरीके से किया जा सकता है, (1) खुद डाटा एंट्री वर्क करके (2) डाटा एंट्री के लिए Employee Hire करके. हम आपको दोनो तरीके के बारे मे बताएँगे। इसके के लिए यह लेख को पूरा पढे और घर बैठे Data Entry Work Start कीजिए।
डाटा एंट्री व्यवसाय क्या है? (What is data entry business?)
Data Entry Business Start करने से पहले आपको समझना होगा की डाटा एंट्री वर्क होता क्या है। तो डाटा एंट्री व्यवसाय एक ऐसा काम है जहाँ आप कागज पर लिखे डेटा को डिजिटल फ़ॉर्मेट में बदलते हैं। जैसे की हमारा कोई Biodata हो गया, प्रॉपर्टी के कागजात हो गए या फिर प्रॉडक्ट का कोई रिवियू हो गया, कई भी हो सकता है।
मतलब हमारे पास जो डाटा हार्ड कॉपी है इसे हम कम्प्युटर में किसी सॉफ्टवेर में डालने की प्रकिया जिसे हम Data Entry कहते है। ये काम सभी कंपनीयो में होता है। यह काम करवाने के लिए कही सारी Data Entry Companies भारत में और पूरे विश्व में उपलब्ध है जो आपको घर बैठे डाटा एंट्री का काम देती है। यह Data Entry का काम खुद करते है या लोगो के पास करवाते है तो यह हो गया आपका डेटा एंट्री बिजनेस।
डेटा एंट्री व्यवसाय कैसे शुरू करें? (How to Start a Data Entry Business?)
यदि आप खुद Data Entry Business Start करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे की डेटा एंट्री काम के लिए कौशल, जरूरी उपकरण और freelancer Platform.
Data Entry के लिए कौशल (Skills for Data Entry)
खुद Data Entry Work Start कर रहे है तो आपके पास इसके लिए कौशल होना चाहिए। जैसे की, सबसे पहले आपको डाटा एंट्री काम का नॉलेज होना चाहिए, आपकी typing speed अच्छी होनी चाहिए, Data Management करने की जानकारी होनी चाहिए। Data Analytics की जानकारी होनी चाहिए और बेसिक Data Entry Software की भी थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
Data Entry Skill सीखने के लिए ऑनलाइन कही सारे फ्री कौर्सेस उपलब्ध है वहाँ से सीख सकते है। यदि आप कोई Computer Classes जॉइन करके सीखना चाहते है तो यह भी कर सकते है।
डेटा एंट्री के लिए जरूरी उपकरण (Tools required for data entry)
जब Data Entry Skill सीख जाओ तो अब आपको जरूरत पडेगी उपकरण की। Data Entry Work Start करने के लिए आपके पास एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना अनिवार्य है। साथ में आपके पास high speed internet connection होना चाहिए। डाटा एंट्री करने के लिए कुछ जरूरी सॉफ़्टवेयर की जरूरत भी पड़ती है। वो आपको खरीदना पड सकता है और कुछ सॉफ्टवेयर फ्री में भी मिल जाते है, जैसे की MS excel, google sheet, MS access आदि। कुछ Data Entry Company खुदका सॉफ़्टवेयर उपलब्ध कराती है।
फ्रीलांस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रोफाइल बनाएं (Create a profile on a freelance platform)
आपके पास Data Entry skill है, सॉफ्टवेयर है तो अब बात आती है डाटा एंट्री वर्क की, तो इसके लिए आपको कोई Data Entry Companies ढुढ़ने की जरूरत नहीं है। इस काम को करने के लिए आपको फ्रीलांस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रोफाइल बनानी है। वैसे तो कही वेबसाइट है जिस पर आप डाटा एन्ट्री का काम कर सकते है, लेकिन हम आपको 5 Best Freelance Platform बता ही देते है। (1) www.freelancer.in (2) www.upwork.com (3) www.fiverr.com (4) www.ncs.gov.in (5) www.guru.com आप उन वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर डाटा एंट्री का काम स्टार्ट कर सकते है।
इन वेबसाइट के अलावा आप www.amazon.job पर जाकर भी डाटा एंट्री काम के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि आपको इन Platforms से Registration से लेकर कमाई करने तक की पूरी जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बता देना, हम आपको live Process के साथ बता देंगे।
Employee Hire करके Data Entry Business कैसे करें?
यदि आप खुद Data Entry Work नहीं करना चाहते या फिर आपके पास कोई डाटा एंट्री का कौशल नहीं है तो आप Online Employee Hire कर सकते है। आज कल कही सारे लोग ऐसे है जिनके पास कौशल है, ऑनलाइन काम करना चाहते है लेकिन उनको Real Data Entry Work नहीं मिल रहा या फिर कोई Real Data Entry Platform को खोज नहीं पा रहे है। तो आप उनके बॉस बन सकते है वो भी घर बैठे कैसे? तो सबसे पहले आपको उपरोक्त Platforms पर Account Create करना है।
उसके बाद आपको रियल वर्क देने वाले बंदे को ढूंढना है। इसके लिए आप USA, Australia जैसे देशों के लोगो को टारगेट करें, जहां पर डाटा एंट्री काम का ज्यादा पैसे मिलते है। उन लोगो के पास आप डाटा एंट्री का काम लीजिए। आप को अब ऐसा व्यक्ति खोजना है जो आपको मिला हुआ काम निर्धारित समय से पहले करके दे। ऐसे लोग naukri.com पर आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे व्यक्ति से आप कुछ डेमो वर्क करवा कर hire कर सकते है। अब आपको जो काम मिला था इसे उस व्यक्ति के पास पूरा करवाना है।
डाटा एंट्री काम के लिए निर्धारित की गयी राशि मेसे 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में आपको रखना है बाकी उस व्यक्ति को दे देना है। यहाँ इस तरह काम करोगे तभी आपका Data Entry Business चल सकता है। इस बिजनेस में काम कराने वाला और काम करने वाला दोनो खुश होना चाहिए। तभी आप Data Entry Business Owner बन सकते है।
यह तो था Online Data Entry Business लेकिन यदि आप इस बिजनेस को कोई कंपनी के साथ Partnership करके शुरू करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।
Data Entry के लिए इंवेस्टमेंट
Online Data Entry Business के लिए आपको कोई ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। इसे करने के लिए आपके पास एक कम्प्यूटर या लैपटॉप के साथ अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अंदाजीत आपको 25000 का इंवेस्टमेंट लग सकता है। लेकिन यदि आप कोई डाटा एंट्री कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तो इसके लिए आपको office के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी। कुछ license बनवाना होगा। employee hire करना होगा। कम्प्यूटर खर्च, इंटरनेट बिल, लाइट बिल के साथ कुछ maintenance का खर्च भी लगेगा। यह आपके और आपकी कंपनी पर निर्भर करता है की आप कितना छोटा या बड़ा बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे है।
ऑनलाइन डाटा एंट्री के फायदे (Benefits of Online Data Entry)
ऑनलाइन डाटा एंट्री बिजनेस के कही फायदे है जैसे की,
- डाटा एंट्री काम आप अपने समय और सुविधा के अनुसार कर सकते हैं, जिससे यह पार्ट-टाइम या फुल-टाइम दोनों तरीके से हो सकता है।
- दूसरी बात यह है की ऑनलाइन डाटा एंट्री व्यवसाय शुरू करने के लिए ज़्यादा पूंजी लगाने की आवश्यकता नहीं होती।
- तीसरी बड़ी बात यह है की यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं और अपने समय के अनुसार प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं।
- ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क में Platforms के जरिए आपको दुनिया भर के क्लाइंट्स से काम करने का मौका मिलता है।
डाटा एंट्री व्यवसाय मे कमाई कितनी होती है (earning in data entry business)
डाटा एंट्री व्यवसाय में कमाई आपके कौशल और मेहनत पर निर्भर होती है। इसके अलावा आप किस कंट्री से काम ले रहे है वहाँ इस काम की वेल्यू कितनी है?इसके हिसाब से आपकी कमाई होगी। यदि आप शुरुआती स्तर पर है तो आप $5 से $10 प्रति घंटे कमा सकते हैं, लेकिन जब अनुभवी हो जाओ तब वर्क का रेंट बढ़ा सकते है।
निष्कर्ष
Data Entry Business उन लोगों के लिए एक शानदार व्यवसाय है जो घर बैठे काम (Work From Home) करना चाहते हैं। यदि आप थोड़ी मेहनत, सही स्किल्स, और समर्पण के साथ डाटा एंट्री का काम शुरू करते है तो आप अपने व्यवसाय को जरूर सफल बना सकते हैं। हमने तो बता दिया लेकिन अब यह आपके ऊपर है कि आप इस मौके का कितना फायदा उठाते हैं।
ऐसे Business Ideas Related लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट की मुलाक़ात लेते रहे और कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताए। धन्यवाद!
FAQs
- डाटा एंट्री का काम कैसे शुरू करें?
- डाटा एंट्री का काम करने के लिए Data Entry Skill सीखे, कम्प्यूटर या लैपटॉप खरीदे, साथ में high speed internet connection ले और Online Freelancer platforms पर अकाउंट बनाकर डाटा एंट्री वर्क स्टार्ट करें।
- डाटा एंट्री से कितना पैसा मिलता है?
- वैसे तो डाटा एंट्री काम का पैसा प्रोजेक्ट पर निर्भर रहता है फिर भी आप एक घंटे का 5 से 10 Doller तक कमा सकते है।
- डाटा एंट्री के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
- डाटा एंट्री के लिए आपको बेसिक MS Excel आना चाहिए। इसके अलावा आप Data Entry Operator का कोर्स कर सकते है। यदि आपको stenographer का कोर्स किया है तो वो भी आपके लिए बहेतर होगा।
- क्या हम घर से डाटा एंट्री सीख सकते हैं?
- जी हाँ, बिलकुल आप घर बैठे ऑनलाइन यूट्यूब पर डाटा एंट्री का काम सीख सकते है।
- डाटा एंट्री के लिए क्या स्किल्स चाहिए?
- डाटा एंट्री के लिए Typing Speed अच्छी होनी चाहिए, Data Management करने की क्षमता होनी चाहिए और Data Analysis करना आना चाहिए।