दोस्तो, LED Screen शब्द से भाग मत जाना क्यूकी आज के इस लेख में आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में पता चलने वाला है जिसमें केवल एक बार इंवेस्टमेंट लगने वाला है और बहुत कम इंवेस्टमेंट लगने वाला है। यदि इस बिजनेस में एक बार इंवेस्ट कर दिया तो यह आपको महीने का लाखो रुपए कमा कर देगा। इसी के साथ में जो इसका सबसे इंपोर्टेंट पॉइंट है वह यह है कि इस बिजनेस में अभी तक इंडिया में बहुत लो कंपेटीशन है, जो बड़े-बड़े सिटीज में आपको देखने को मिलेंगे। लेकिन यह बिजनेस का छोटी सिटीज में कंपेटीशन के नाम पर कुछ नहीं है।
यदि यहां पर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आपके लिए एक बेहतर फ्यूचर अपॉर्चुनिटी है। क्योंकि यह आने वाले समय में बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को कहा जाता है, Wall LED Screen Advertising Business.
इसमें कोई बहुत ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। खर्चा कितना आने वाला है? आपका अर्निंग कितना होगा? इसे आप कैसे स्टार्ट कर सकते हैं? ऐसी कई सारी चीजें आज के इस लेख में पता चलने वाला है तो लेख को अंत तक पढिए।
Wall LED Screen Advertising क्या है?
यह एक प्रकार की वीडियो चलाने या विज्ञापन दिखाने के लिए बनाई गयी डिस्प्ले है, जिसमें LED (Light Emitting Diode) तकनीक का उपयोग किया गया है। इस डिस्प्ले को बड़ी बड़ी बिल्डिंग की दिवाल पर स्थापित किया जा सकता है। इसका उपयोग मार्केट्स में कई तरीके के एड चलाने के लिए किया जाता है। उन एड को चलाने के डिस्प्ले स्थापित वाले पैसे लेते हैं। दिन में जितनी बार एड चलाते है उसी के हिसाब से वह चार्ज लेते हैं।
Wall LED Screen Advertising Business स्टार्ट कैसे करे?
Wall LED Screen Advertising Business को शुरू करने और सफलता हासिल करने के लिए कुछ ऐसी चिजे है जिन पर आपको ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है।
जगह (Location)
सबसे पहला पॉइंट की Wall LED Screen Advertising Business को शुरू करने के लिए एक बढ़िया लोकेशन चाहिए होगा क्यूकी हमे बडी डिस्प्ले तो लगानी है, वो भी सभी लोगो को आसानी से दिखे ऐसी। ऐसी जगह किसी शहर या रोड सर्कल पर ढूंढनी है।खुदकी जगह है तो अच्छी बात है नहीं तो इसके लिए आपको नगर निगम या फिर नगरपालिका का संपर्क करके जगह किराए पर ले सकते है। इसके लिए कुछ चार्ज देना पड़ेगा। अगर आपके जानने में मार्केट के बीचोबीच कोई ऐसी बिल्डिंग है जहाँ पर भीड़भाड़ होती हो, तो ऐसी बिल्डिंग वाले से आप बात कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप बस स्टेंड पर लगाना चाहते हो या फिर रेलवे स्टेशन पर इसे लगाना चाहते है तो यहाँ नगर निगम या फिर नगरपालिका का नहीं चलेगा आपको खुद यहाँ के अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ेगी।
लागत (Investment)
अब बात आती है की Wall LED Screen Advertising Business में इनवेस्टमेंट कितना लगेगा? तो यह आप पर निर्भर करता है आप कितनी बड़ी Wall LED Screen खरीदना चाहते है। डिस्प्ले की कीमत square fit के हिसाब से निर्धारित होती है।
मतलब यदि आप 20 square fit की डिस्प्ले खरीदते है और 1 square fit की कीमत 2000 रुपए है तो आपको 40000 रुपए लगेंगे। इसके साथ आपको एक छोटी ऑफिस खोलनी पड़ेगी। जिस से छोटे या बड़े व्यापारी advertising के लिए संपर्क कर सके। साथ में आपको एक PC की जरूरत भी होगी। सब मिला के अंदाजीत 1 लाख का इन्वेस्टमेंट लग सकता है। यह इन्वेस्टमेंट एक बार करना पड़ता है बाकी प्रोफिट ही प्रोफिट है।
खरीदारी (Purchase)
Wall LED Screen कहा से खरीदे? तो आपको टेंशन करने की कोई बात नहीं क्यूकी आपको कही खरीदने जाने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मँगवा सकते है। LED Advertising Video Display खरीदने के लिए आप indiamart.in, nevonexpress.in या फिर pixelleddisplay.in पर जाकर ऑर्डर कर सकते हो। यहाँ पर अलग अलग साइज़ की डिस्प्ले मिल जाएगी। ऑर्डर करने के कुछ दिनो के बाद Advertising Display आपके एड्रैस पर पहुच जाएगा।
Wall LED Screen खरीदते समय आपको ध्यान रखना है की डिस्प्ले दो प्रकार की आती हैं। (1) आउटडोर दूसरे होते हैं (2) इनडोर. अगर आउटडोर आप खरीदते हैं तो वह थोड़ा सा महंगा पड़ेगा लेकिन उसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी होती है। वह कई तरीके के मौसम जेल सकता है। जैसे की बरसात हो गया या फिर बहुत कड़ाके की धूप हो गई। इसी के अलावा जो सर्दी हो गई, हर तरीके के मौसम को जेलने की क्षमता इसमे होती है।
इनडोर डिस्प्ले , वह थोड़ा सा जल्दी खराब होने के चांसेस रहते हैं। अगर उसमें पानी गया तो बिगड़ जाता है इस प्रकार की डिस्प्ले शॉपिंग मॉल, बस स्टेशन के अंदर लगाई जाती है। इनमे वेदर वाला ज्यादा कोई सिस्टम नहीं होता। आउटडोर सन प्रूव और पूरी तरीके से प्रोटेक्टेड होते हैं इसलिए इन डिस्प्ले की पसंदगी करे।
LED Screen Business में Profit
अगर इनकम की बात की जाए तो इसमे कोई फिक्स इनकम नहीं रहेगा। क्योंकि यह अपने बिजनेस लोकेशन पर आधारित होता है। अगर आप लखनऊ के किसी चौराहे पर Wall LED Screen लगाते हो तो वहां पर आपको काफी ज्यादा पैसा मिलता है। वहीं अगर आप किसी छोटे ब्लॉक के किसी चौराहे पर Wall LED Screen लगाते हो तो वहां पर आपको जो इनकम है वह थोड़ी सी कम मिलेगी।
इसलिए यहां पर कोई फिक्स परसेंटेज नहीं रहता लेकिन हाँ इसके लिए आप ऐड चलाने का रेट फिक्स कर सकते है। जैसे की हम आपसे एक महीने में इतने रुपए लेंगे, आपके ऐड को हम महीने में इतनी बार दिखाएंगे और इतनी देर तक दिखाएंगे। यहाँ हम अहमदाबाद की बात करे तो प्रतिदिन का 1500 से लेकर 3000 रुपए तक का बजट देखने को मिलता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना profitable business है।
निष्कर्ष
यह थी एक छोटी सी माहिती ताकि आप किस तरीके से Wall LED Screen Business स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा ना के बराबर है और इनवेस्टमेंट भी काफी कम है। इसलिए यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। धन्यवाद !
FAQ
- Advertising LED Screen लगाने का फायदा क्या है?
- Advertising LED Screen लगाने के बहुत बडा फायदा यह है की आप अपनी प्रॉडक्ट को लोगो के सामने कुछ ही सेकंडो मे रख सकते हो। इससे अपना बिजनेस बढ़ता है।
- LED Screen कितने प्रकार की आती है?
- Advertising LED Screen दो प्रकार की आती है (1) Indoor और (2) Outdoor
- Advertising LED Screen खरीदने की बेस्ट वैबसाइट कौन कौनसी है?
- Advertising LED Screen खरीदने के लिए आप indiamart.in, nevonexpress.in या फिर pixelleddisplay.in पर भरोसा कर सकते है।
- LED Screen लगवाकर आप महीने की कितनी कमाई कर सकते है?
- 15000 से 50000 हजार रुपए कमा सकते है।
- Digital Advertisement LED Panel कितने का आता है?
- Digital Advertisement LED Panel square fit के हिसाब से आता है।