मोबाइल स्टोर कैसे खोले? Mobile Store Business Plan in Hindi

Mobile Store Business Plan: आधुनिक युग में बिना मोबाइल के कोई भी व्यक्ति अकेला रह नहीं सकता। इस युग में एक बालक से लेकर बुजुर्ग के पास  छोटा मोटा स्मार्ट फोन नहीं तो मोबाइल फ़ोन जरुर देखने को मिलता है। बढती हुई आधुनिक टेक्नोलॉजी की वजह से दिन-प्रतिदिन नए नए स्मार्ट फोन बाजार में आते रहते है। बदलती हुई टेक्नोलॉजी का आनंद लेने के लिए लोग पुराने फ़ोन को छोडके नए-नए Smartphone खरीदते रहते है। यदि कोई स्मार्टफोन किसी कारण ख़राब हो जाता है तब भी लोग नया स्मार्ट फोन खरीदने की उम्मीद रखते है।

Table of Contents

Mobile Store Business Plan को समजने से पहले हम थोडा बैसिक जानकारी प्राप्त कर लेते है ताकि आपको इस व्यवसाय के भविष्य के बारे में थोडा पता चले और Mobile Store खोलने का महत्त्व के बारे में पता चले। साथ में कुछ सवालों का जवाब पहले सुलझा पाए जैसे की Smart Phone Shop क्यों खोलना चाहिए?

भारत में Mobile Store कैसे और क्यों खोले?

भारत में एक सर्वे के अनुसार भारत के ४५ करोड़ लोग अभी Smart Phone के यूजर है। दिन-प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इस साल के अंत तक यानि की २०२४ के अंत तक यह आंकड़ा ४५ करोड़ से सीधा ७० करोड़ तक पहोच जाएगा।

उपरोक्त आंकड़े को ध्यानमे रखते हुए आप अंदाजा लगा सकते है की मोबाइल फोन की कितनी मांग और भविष्य में होनेवाली बिक्री है। यह देखते हुए Mobile Phone की दुकान खोल लेते है तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। वर्तमान में तो आपको पता है की मोबाइल की कितनी मांग है और भविष्य में भी बढ़नेवाली है। यदि आप Mobile ki Dukan खोलने मे उत्साह रखते है तो आपके लिए यह लेख मददगार साबित होनेवाला है। क्योकि हम आज इस लेखमे मोबाइल स्टोर खोलने के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है जो आपको मोबाइल शॉप खोलने और इस बिजनेस को विकसित करने में मदद करेगी तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये।

मोबाइल स्टोर क्या होती है?

मोबाइल स्टोर का मतलब सिर्फ मोबाइल रखना इतना काफी नहीं है। मोबाइल शॉप में आप मोबाइल अतरिक्त कही सामग्री रख सकते है जिसे mobile accessories नाम से जाना जाता है इसमें मोबाइल चार्जर, एयर फोन, डाटा केबल, मोबाइल बैटरी, मोबाइल कवर, मोबाइल स्क्रीन ग्लास जैसी सामग्री को शामिल किया जाता है। अपनी मोबाइल स्टोर में नए ब्रांड के मोबाइल बेच सकते है इसके साथ पुराना मोबाइल खरीद के रेसेल्लिंग भी कर सकते है।

अपनी स्टोर में मोबाइल रिचार्ज , डिश टीवी रिचार्ज, लाइट बिल रिचार्ज की सर्विस भी शुरू कर सकते है। साथ साथ अलग-अलग कंपनी का सिमकार्ड बेच सकते है।

यदि आप मोबाइल स्टोर को बड़े पैमाने पर खोल रहे है तो मोबाइल बिक्री के साथ -साथ मोबाइल रिपेयरिंग की सर्विस भी दे सकते है। कही सारे ग्राहकों छोटी प्रॉब्लम की वजह से भी सर्विस कंपनियो से धक्के खाते है। ऐसे में आप छोटे मोटे प्रॉब्लम का सोल्यूशन अपनी स्टोर पे अप्किदे देते है तो आपकी मोबाइल स्टोर की ऑथोरिटी भी बढ़ेगी जिससे ज्यादा ग्राहक स्टोर की विजिट करेंगे।

मोबाइल स्टोर बिजनेस का भविष्य क्या है?

मोबाइल स्टोर के भविष्य के बारे में बात करे तो काफी शानदार है। भारत में आज मोबाइल की बात की जाए तो भारत मे मोबाइल यूजर विश्वमे दुसरे नम्बर पर आते है। पहले नंबर पर चीन है और दुसरे नंबर पर भारत तो आप अंदाजा लगा सकते है की भारत में मोबाइल का कितना महत्त्व है। कितने लोग इस्तेमाल कर रहे है। कोरोना के समय से देखा जाए तो एक छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सबको मोबाइल की जानकारी पर्याप्त है।

अब सवाल यह आता है की भारत में तो लगभग सभी लोगो के पास मोबाइल फोन है तो हमारी दुकान से खरीदेगा कौन? तो इसका सीधा जवाब है जिसके पास है वो भी खरीदेंगे और नहीं है वो भी क्योकि आज बढती हुई टेक्नोलॉजी के कारण मोबाइल फ़ोन में भी नयी नयी अपडेट और सुविधाए आती रहती है।नई सुविधाओ का आनंद लेने के लिए लोग मोबाइल फ़ोन बदलते रहते है जैसे की जब 4G फ़ोन लांच हुआ था तो सभी 4G फ़ोन लेने के लिए टूट पड़े थे और अब 5G फोन लांच हुआ है तो 4G को छोड़कर 5G खरीद रहे है।

आधुनिक युग में देखा जाए तो जिंदगी और मोबाइल फ़ोन का कोई सम्बन्ध नहीं है फिर भी मोबाइल फोन मानव जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन चूका है।आज न केवल अपनी जरूरियातो पूरी करने के लिए फोन रखते है बल्कि एक शोख खातर भी फ़ोन रखते है। आज सबको मोबाइल फोन की आदत पड़ चुकी है।

आज कोई भी व्यक्ति अपने फोन को 1 दो साल से ज्यादा नहीं चलाना चाहते हर साल फोन बदलते रहते है।बाजार में नया फोन आते ही लोग खरीदने के लिए टूट पड़ते है इसी वजह से मोबाइल स्टोर खोलना वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए अति लाभदायक है।

मोबाइल स्टोर बिजनेस कैसे सेटअप करे? How To Start Mobile Store Business in Hindi

mobile shop ka Business kaise kare
Mobile Shop Idea

 मोबाइल स्टोर शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी प्लानिंग करनी पड़ेगी। मोबाइल फ़ोन इलेक्ट्रोनिक सामग्री में आता है इसलिए सबसे पहले आपको लाइसेंस बनवाना होगा। लाइसेंस लेने के लिए आप online अप्लाई कर सकते है। लाइसेंस मिल जाने के बाद आपको मोबाइल रखने और बेचने के लिए कमरे की आवश्यकता रहेगी। इसके लिए सही बाजार में जगह ढूंढनी होगी।

इसके बाद आपको मोबाइल सुरक्षित रखने के लिए काच बोक्स बनवाने की जरुरत होगी। टेबल, खुर्शी या फिर ग्राहकों को बैठने के लिए सोफा की आवश्यकता होगी। Mobile Shop Design करने के लिए कुछ फर्नीचर करवाना होगा। अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल या स्मार्टफोन का हिसाब रखने के लिए कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी साथ ही मोबाइल बिल प्रिंट करने के लिए छोटे प्रिंटर की भी जरुरत पड़ेगी।

इसके आलावा दुकान बड़ी है तो इसमें मोबाइल दिखाने और साफ सफाई के लिए 1 दो कामदार भी रखने पड़ेंगे। साथ ही मोबाइल और बाकि सामग्री की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाना पड़ सकता है। उपरोक्त तैयारी होने के बाद आप अपनी Mobile Store शुरू कर सकते है।

अब मोबाइल दुकान का पूरा सेटअप विस्तृत रूपसे देखते है

Mobile store के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

  • TIN No. & GST No.
  • दुकान स्थापना अधिनियम के तहत लाइसेंस
  • Complete Property Document 
  • Lease Agreement
  • NOC

Mobile Store के लिए अधिनियम तहत लाइसेंस कैसे ले सकते है?

मोबाइल स्टोर में रखी जाती सभी सामग्री इलेक्ट्रोनिक सामग्री में आती है इसलिए भारत सरकार के अधिनियम के तहत पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करना अति आवश्यक है। यह प्रक्रिया अलग-अलग राज्योमे अलग अलग प्रकार की हो सकती है। पंजीकरण और लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी श्रम विभाग की कार्यालय में जाना होगा और वहा जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे की Pancard, Address Proof, दुकान का लोकेशन प्रूफ इत्यादि। डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद अधिनियम के अनुसार जुरमाना भरना पड़ सकता है। इसके बाद सबकुछ सही है तो 10 से 15 दिन में लाइसेंस दे दिया जाएगा।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो घर बैठे अपने कंप्यूटर से कर सकते है। इसके लिए आपको राज्य श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको दुकान स्थापना अधिनियम के अनुसार अपना आवेदन भरना होगा। आवेदन भरने के बाद जरुरी दस्तावेज आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा और अधिनियम के अनुसार कुछ भुगतान करना होगा। 10 से 15 दिनों के अन्दर आपका आवेदन को रिव्यु किया जाएगा यदि सबकुछ सही है तो आपको लाइसेंस दे दिया जाएगा।

मोबाइल शॉप खोलने के लिए लोकेशन

मोबाइल स्टोर शुरू करने के लिए योग्य लोकेशन का चयन करना अति आवश्यक है क्योकि मोबाइल की बिक्री और मुनाफा स्थगित मोबाइल दुकान का स्थान पर निर्भर करती है। यदि आप गाँव में मोबाइल स्टोर शुरू करने जा रहे है तो वहा बिक्री थोड़ी कम दिखने को मिलती है। यदि आप भीड़-भाड वाला इलाका या फिर शहेरी विस्तार चुनते है तो बिक्री की सम्भावना थोड़ी ज्यादा है।

इसके अतरिक्त आपके आसपास के कॉम्पीटिटर को ध्यान में रखकर मोबाइल स्टोर का लोकेशन चयन करना चाहिए। हो सके तो एसी जगह चुने जहा आर्थिक रूपसे अच्छे और टेक्नोलॉजी को समज सके ऐसे लोग हो इससे यह फायदा होगा की मार्केट में नयी टेक्नोलॉजी या मोबाइल आते ही आपके स्टोर पर भीड़ लगने लगेगी और बिक्री होने लगेगी।

यह भी ध्यान में रखना है की आपकी मोबाइल स्टोर बिना रूकावट के सभी को अच्छी तरह से दिखे। लोग बड़ी आसानी से आपकी स्टोर पर आये और जाए। यदि आपका खुदका प्लोट है तो वहा अपने हिसाब से दुकान बना सकते है अगर किराये पर शॉप ले रहे है तो आपको 15 बाय 20 फुट का कमरा ले सकते है।

मोबाइल दुकान का लोकेशन बस स्टेशन, कॉलेज नजदीकी में  या फिर  मार्केट के बीचोबीच रखना चाहिए ताकि ग्राहक की कमी ना हो।

मोबाइल की स्टोर खोलने में खर्च आता है? (Investment for Mobile Store Business)

मोबाइल की दुकान खोल रहे है तो मेरी आपसे यह सलाह है की आप कभी आदा-अधुरा सामान अपनी दुकान में न रखे क्योकि आप शुरुआत से अपने बिजनेस को ख़राब कर रहे है। आदा-अधुरा सामान रखते है तो आपके ग्राहक टूट सकते है। यदि आपके पास जरुरी पूंजी नहीं है तो सबसे पहले थोड़े पैसे इकट्ठे करले बादमे बिज़नेस की शुरुआत करे।

सबसे पहले लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ १००० से ५००० तक का खर्च करना पद सकता है। उसके बाद मोबाइल शॉप के लिए कमरा किराए पर लेते है तो इलाके के अनुरूप किराया भरना पड़ेगा जो ५००० से लेकर १५००० तक महीने का हो सकता है। इसके बाद ग्लास के बॉक्स बनवाने और फर्नीचर का अंदाजित १५००० आसपास खर्चा लग सकता है।

मोबाइल शॉप के लिए Smart Phones और Mobile Accessories खरीदने के लिए 4 से 5 लाख का खर्च लग सकता है। इसके बाद टेबल, खुर्शी और कंप्यूटर, प्रिंटर के लिए ५०००० रूपये लग सकते है। इसके आलावा ग्राहकों को बैठने के लिए सोफा, हवा के लिए पंखा या फिर AC का भी खर्च करना पद सकता है।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी केमेरा लगवाने का खर्चा अतरिक्त डेकोरेशन, mobile shop design करने में, अपनी दुकान की मार्केटिंग करने में कुछ पैसे खर करने पड़ेंगे। उपरोक्त लिस्ट ध्यानमे रखते हुए अंदाजित 7 से 8 लाख रूपये आपके पास होने चाहिए तब आप एक अच्छी मोबाइल दुकान का सेटअप कर सकते है। 

Mobile Business के लिए सही मार्केट रिसर्च करे

आज हर कोई बिजनेस में प्रतिस्पर्धी तो होता ही है इसलिए आपको मोबाइल शॉप बिजनेस शुरू करने से पहले आपको चारो दिशाओ में देखना पड़ेगा। जानना पड़ेगा की आपके आसपास कितने प्रतिस्पर्धी है, ग्राहकों को क्या सुविधाए दे रहे है, साथ में यह भी जानना होगा की कोनसी प्रोडक्ट बेच रहे है? यह सभी जानकारी आपको बिज़नेस सेटअप करने में काम आएगी।

इसके साथ साथ आपको मार्केट में भी देखना है की कोनसे स्मार्ट फोन की ज्यादा डिमांड है, लोग किस स्मार्ट फोन को ज्यादा पसंद कर रहे है, मोबाइल शॉप में मोबाइल के अतरिक्त कोनसी प्रोडक्ट ज्यादा बिकती है, कोनसे मोबाइल या प्रोडक्ट में मुनाफा ज्यादा मिलता है? इस जानकारी से आपको दुकान में स्टॉक रखने में मदद मिलेगी।

मोबाइल शॉप के लिए अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर ढूंढे

अपनी मोबाइल स्टोर में मोबाइल स्टॉक लाने के लिए एक अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर को ढूँढना पड़ेगा। एक ऐसा डिस्ट्रीब्यूटर ढूंढे जो आपको सस्ते दाम में और अच्छे डिस्काउंट में आपको मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरी प्रदान करे। एक अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर आपको अपने बिजनेस में सहायरूप बनता है उसके साथ अच्छा सम्बन्ध बनाये रखने से बिजनेस की मंदी में आपको सहाय कर सकता है।

अगर आप बड़े पैमाने पर मोबाइल स्टोर का बिजनेस करना चाहते है तो आप सीधे कंपनी से मोबाइल मंगवा सकते है या फिर खरीद सकते है। यहाँ आपको अच्छा डिस्काउंट के साथ मोबाइल फोन और सर्विस दोनों मिल जाएगे।

यदि आप छोटे पैमाने पर बिजनेस शुरू कर रहे है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा अच्छे ऑफर देखकर ऑनलाइन ecommerce वेबसाइट से मोबाइल फोन या फिर mobile accessory खरीद सकते है और अनुकूलित मार्जिन सेट करके बेच सकते है।

मोबाइल स्टोर में मोबाइल का चयन

आप अपनी मोबाइल स्टोर में हर प्रकार के मोबाइल बेच सकते है। चाइना मोबाइल, ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल या फिर पुराना मोबाइल इसमें चाइना मोबाइल और पुराने मोबाइल बेचने में अच्छाखासा मुनाफा कमा सकते है लेकिन मेरी आपसे सलाह रहेगी की आप ब्रांडेड कंपनी को ध्यान में रखकर  बिजनेस करे ताकि अच्छे मोबाइल के साथ अच्छी वारंटी और सर्विस भी अपने ग्राहक को दे सके इससे यह होगा की ग्राहक को अपनी स्टोर के लिए भरोसा बढेगा।

अपनी मोबाइल शॉप में आप Nokia, Samsung, Motorola, Reliance Jio, Sony, Oppo, Vivo, Mi जैसी ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल ज्यादा रख सकते है क्योकि यह कंपनी के मोबाइल की डिमांड मार्केट में ज्यादा देखने को मिलती है। मार्केट में डिमांड ज्यादा होने के कारण बिक्री भी अच्छी होती है।

मोबाइल के साथ साथ आप अपनी स्टोर में ब्रांडेड Ear Buds, Mobile Battery, Earphone, Mobile Charger भी रख सकते है। यदि लोग ब्रांडेड मोबाइल खरीदते है तो mobile Accessory भी ब्रांडेड खरीदने की उम्मीद रखते है इसलिए आपको यहाँ भी फायदा हो सकता है।

कही सारे लोग ऐसे होते है जिनको Touchpad Mobile चलाना नहीं आता वो आज भी keypad Mobile phone इस्तेमाल कर रहे है इसलिए आपकी स्टोर में कीपैड फ़ोन भी रखे।

मोबाइल स्टोर की मार्केटिंग करे

आप जैसे कही सारे लोग मार्केट में मोबाइल शॉप खोलकर पहले से ही बैठे हुए होंगे तो आपकी शॉप पर कौन आयेगा ? इसके लिए आपको अपनी स्टोर की मार्केटिंग करनी पड़ेगी, दुकान को लोगो के सामने रखनी होगी तभी तो बिक्री होगी। मार्केटिंग आप कही तरीके से कर सकते है जैसे की अपनी स्टोर की न्यूज़ पेपर में advertisement देकर, बड़े बड़े बैनर छपवाकर भीडभाड वाली जगहों पर लगवा सकते है। 

मार्केटिंग के लिए आपको अच्छे mobile shop name का चयन करना होगा। इससे आपकी दुकान की पहचान होगी जब आप mobile shop banner बनवायेंगे तब अपनी मोबाइल की दुकान का नाम बड़े अक्षरों में जरुर लिखे।  

मार्केटिंग ऑनलाइन भी कर सकते है जैसे की Instagram page, Facebook page, twitter page बनाकर, खुदकी ऑनलाइन वेबसाइट बना कर या फिर YouTube पर शोर्ट वीडियो में अपनी दुकान का रिव्यू करके भी अपनी मोबाइल दुकान को लोगो के सामने ला सकते है।

अपनी मोबाइल स्टोर बड़ी करने के लिए लोन ले

उपरोक्त मोबाइल शॉप सेटअप करने के बाद आपकी दुकान में ग्राहक आना शुरू हो जाएँगे। जैसे जैसे ग्राहक बढ़ते जाएँगे वैसे वैसे आप अपनी दुकान को बड़ी कर सकते है। शुरुआत में लोन नहीं लेनी है लेकिन बढती सेल के साथ आपको compromise करना होगा तभी आप एक successful businessmen बन सकते है।

शुरुआत में आपको थोड़े पैसे बचाए रखने है ताकि आपातकालीन स्थिति में आपके काम आये। मोबाइल दुकान में स्टॉक बढ़ाने के लिए आप कम ब्याज पर भारत सरकार की योजना के आधार पर लोन ले सकते है। भारत सरकार छोटे व्यवसायों के लिए कही सारी योजनाए बना रही है। किसी भी व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ५०००० से लेकर १००००० तक की लोन कम ब्याज पर आसानी से मिल जाती है एसी योजनाओ का लाभ ले सकते है।

इसके अलावा कही सरकारी बैंक है जो कम ब्याज पर लोन देती है इसका भी लाभ ले सकते है।

मोबाइल स्टोर में कितना प्रॉफिट है? (Mobile Store Business Profit)

मोबाइल शॉप बिजनेस में शुरुआत में देखा जाए तो काफी कम प्रॉफिट देखने को मिलेगा क्योकि शुरुआत में आपको सेल कम मिलेगी। जैसे जैसे आपकी दुकान की ऑथोरिटी और सेल बढती जाएगी वैसे वैसे आपका प्रॉफिट भी बढ़ता जाएगा।

यदि आप एक स्मार्ट फोन बेचते है तो इसमें आपको १५०० से २००० का मुनाफा मिलता है। एक मोबाइल चार्जर पर आपको 50 से 60 रुपये तक का प्रॉफिट मिलता है। मोबाइल कवर में आपको 60 से ७० रुपये तक का मुनाफा मिल सकता है। 1 डाटा केबल में आपको 60 से ७० रूपये मिल सकते है।1 मोबाइल बेटरी में 100 से २०० का टारगेट रख सकते है। सिमकार्ड में आपको 30 से ४० रूपये मिलता है। यदि आप चाइना की प्रोडक्ट को बेचते है तो आपको हर प्रोडक्ट के पीछे 60 से ७० प्रतिशत प्रॉफिट होता है।

अंदाजित कुल मिला के आप महीने का १०००० से लेकर ५०००० तक का प्रॉफिट कमा सकते हो। बाकि आप किस प्रोडक्ट को ज्यादा बेच रहे है और किसमे प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा है उसके हिसाब से आप मुनाफा कमा सकते है।

Small Mobile Store से Big Mobile Store कैसे बनाये?

एक बड़े मोबाइल स्टोर के मालिक बनने के लिए आपको कही छोटी-छोटी बातो का ध्यान रखना पड़ता है। इसके लिए ज्यादा ग्राहकों को अपनी दुकान की और आकर्षित करना होगा। हमने यहाँ ऐसे पॉइंट कवर किये है ताकि ग्राहक अपनी दुकान की और खीचा चला आये:

ग्राहक को बैठने का इंतजाम करे  

आज हम देखते है की कही मोबाइल दुकानों में हमे मोबाइल या फिर कोई भी प्रोडक्ट खरीदनी हो तो खड़े-खड़े खरीदनी पड़ती है वहा बैठने की व्यवस्था भी नहीं होती। यदि आप बताइए क्या आपको यह सही लगता है? नहीं ना तो हमारी मोबाइल की दुकान में सबसे पहले ग्राहक को यह सुविधा प्रदान करेंगे ताकि ग्राहक दुकान में आते ही आराम से 2 मिनिट बैठे और चारो दीवारों पर मोबाइल देखकर वार्तालाप शुरू करे। इससे ग्राहक को कनवेंस करने में मदद मिलेगी। 

ग्राहक के लिए पानी का इंतजाम करे 

ग्राहक आपकी दुकान में आता है तो सबसे पहले आप उसे बैठाइए और पानी दीजिए इससे ग्राहक को अपना सन्मान का अनुभव होगा। आपकी दुकान से वो कोई चीज ख़रीदे या ना ख़रीदे लेकिन आपकी दुकान की छबि इस के दिमांग में जरुर छप जाएगी जो भविष्यमे इस ग्राहक को जरुर आपकी दुकान की और खीचकर लाएगी।

कुछ ऑफर और डिस्काउंट रखे 

ऑफर और डिस्काउंट का बैनर देखकर किसी भी व्यक्ति एकबार देखने को जरुर आता है। यदि आप अपना मार्जिन थोडा कम करके ग्राहक को थोडा डिस्काउंट दे देते है तो वो ग्राहक आपकी दुकान का रेगुलर ग्राहक बन सकता है। ब्रांडेड मोबाइल फोन के साथ आप ईरफ़ोन जैसा गिफ्ट भी रख सकते है जो आपके मार्जिन से थोडा हिस्सा हो सकता लेकिन छोटे व्यापारी से बड़े व्यापारी बनने के लिए आज का नहीं आने वाले कल के लिए सोचना पड़ता है।

ग्राहक को GST Bill उपलब्ध करे 

लगभग यह सुविधा सभी व्यापारी देने लगे है फिर भी आपको यह नजर अंदाज नहीं करना चाहिए क्योकि यह आपकी दुकान की छाप को ग्राहक के साथ बाहर लेकर जाता है। इससे ग्राहक का भरोसा आपकी दुकान पर बढ़ता है। GST Registration  के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। उसके बाद आपको GST Billing Software को भी खरीदना होगा। यदि आप GST Registration करवाते है तो आपको अपने प्रॉफिट के अनुसार Income Tax Return भरना होगा। GST Bill ग्राहक को देने से उसको अपनी दुकान से खरीदी प्रोडक्ट पर भरोसा बढ़ता है और भविष्यमें इस प्रोडक्ट से लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी ऐसा विश्वास दिलाता है।  

ग्राहक को Finance की सुविधा उपलब्ध कराए 

आज महगाई की कारण कोई भी व्यक्ति एक साथ पैसे निकालने के लिए खीच खिचाता है। एक मोबाइल खरीदने के लिए एक साथ कम से कम १५००० रूपये तो होना चाहिए लेकिन आज लोग फोन के शोखीन हो गये है। इसलिए वो थोडा महंगा और बढ़िया पिस खरीदने की उम्मीद रखते है पर पुरे पैसे ना होने के कारण खीच-खिचाते ऐसे में यदि आप उन लोगो को क़िस्त की सुविधा उपलब्ध कराते है तो वो अपना मनपसंद स्मार्ट फोन खरीद सकते है।

Finance सुविधा में हर हप्ते या महीने ग्राहक के अकाउंट मेसे निर्धारित क़िस्त की राशी आटोमेटिक कट जाती है। इसमें कोई जोखम भी नहीं है यदि आप ग्राहक को Mobile Finance सुविधा प्रदान करते है तो आपकी दुकान में भीड़ जमी रहेगी बिक्री और प्रॉफिट दोनों अच्छे रहेंगे।

मोबाइल शॉप के साथ Mobile Repairing Center भी खोले 

यदि आप मोबाइल शॉप के साथ साथ मोबाइल रिपेयरिंग की सुविधा भी प्रदान करते है तो आपको ग्राहकों की कभी कमी नहीं होनेवाली। जब मोबाइल में छोटी मोटी खामी आ जाती है या मोबाइल बिगड़ जाता है तो सभी के पास नया मोबाइल खरीदने की औकात नहीं होती इसलिए मोबाइल रिपेयर करवाने के लिए अन्य जगह जाते है। ऐसे लोगो के लिए यदि आप अपने स्टोर में एक ऐसे व्यक्ति को हायर कर लेते हो जिसको मोबाइल रिपेयरिंग का काम आता है तो आपके लिए फायदेमंद होगा।

मोबाइल रिलेटेड सभी प्रोडक्ट उपलब्ध कराए 

मोबाइल के अतरिक्त मोबाइल रिलेटेड प्रोडक्ट जैसे की मोबाइल कवर, मोबाइल चार्जर, डाटा केबल, मोबाइल बैटरी, ईरफ़ोन, स्क्रीन ग्लास इत्यादि भी रख सकते है। इसके अलावा आप अलग अलग कंपनी के सिमकार्ड रख सकते है। मोबाइल रिचार्ज सुविधा प्रदान कर सकते है। paytm जैसी फाइनेंस कंपनियों की kyc भी करा सकते है।

अच्छी तरह mobile shop design करे 

आपको अपनी मोबाइल शॉप को अच्छी तरह डिजाईन करना चाहिए ताकि ग्राहक आकर्षित हो। मोबाइल स्टोर में सभी मोबाइल और रखी गयी प्रोडक्ट ग्राहक को साफ दिखनी चाहिए। सभी प्रोडक्ट उपलब्ध होने के बावजूद आपने योग्य स्थानपर रखी नहीं है या फिर देखने में अच्छी दिख रही है तो ग्राहक बिना पूछे चला जायेगा।

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अन्य सुविधाए

ग्राहकों के लिए आप कॅश पेमेन्ट के अतरिक्त ऑनलाइन पेमेन्ट करने की सुविधाए प्रदान करे जैसे की Paytm, Phone Pay, Google Pay इसके लिए आप QR Code मशीन का उपयोग कर सकते है।

अपनी दुकान में ठंडक रखने के लिए AC का इस्तेमाल करे।

मोबाइल दुकान में शानदार म्यूजिक लगाये।

दुकान को प्रकाशित रखने के लिए योग्य कलर और डेकोरेशन से सजाए रखे। 

ग्राहक कॅश पेमेन्ट करता है तो उसके बदले कुछ छोटी गिफ्ट का प्रबंध करे ताकि भविष्य में ग्राहक फिर अपनी दुकान की मुलाकात ले।

ग्राहक को अपनी दुकान का विजिटिंग कार्ड अवश्य दे।

अपने ग्राहकों से फीडबैक जरुर ले ताकि भविष्य में आपको बदलाव करने का सुझाव मिले।

निष्कर्ष

यहाँ हमने आपको Mobile Store Business शुरू करने के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आप वर्तमान और भविष्य को देखकर मोबाइल शॉप खोल देते है तो आपके लिए इससे बहेतर क्या होगा। एक बार मोबाइल शॉप खोल देते है और हमे बताया इस प्रकार पूरा सेटअप करते है तो आप एक छोटे व्यापारी से बड़े व्यापारी बन सकते है। याद रहे की सफलता सिर्फ बातो से नहीं कड़ी महेनत और ईमानदारी दोनों का प्रमाण होना अति आवश्यक है।यह लेख पढने के बाद आपको कही और से जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं रहेगी फिर भी कोई प्रश्न शेष रह जाता है तो कमेन्ट करके पूछ सकते है।

FAQ-Mobile Store Business Plan in Hindi (2024)

  • मोबाइल शॉप खोलने में कितना खर्चा आता है?
  1. यदि आप छोटी मोबाइल दुकान का विचार कर रहे है तो अंदाजित 4 से 6 लाख रुपये तक का खर्चा आ सकता है। यदि आप बड़े पैमाने पर दुकान खोलने के बारे में सोच रहे है तो 10 से 15 लाख तक खर्चा आ सकता है। 
  • मोबाइल की दुकान का नाम क्या रखें?
  1. यह सवाल बड़ा सिंपल लगता है लेकिन महत्वपूर्ण है क्योकि आपकी दुकान का नाम यूनिक नहीं है और बाकि मोबाइल दुकानों से मिलता जुलता है तो आपका ग्राहक भ्रमित हो सकता है। कदाचित कोई ग्राहक अन्य ग्राहक को अपने दुकान पर रेफर करता है तो वो अन्य मोबाइल दुकान पे चला जा सकता है इसलिए दुकान का नाम यूनिक और अमेजिंग रखना चाहिए।
  • मोबाइल शॉप में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?
  1. मोबाइल स्टोर में प्रॉफिट मार्जिन आप किस प्रकार का मोबाइल, कोनसी ब्रांड और कोनसी प्रोडक्ट बेचते है उस पर आधारित होता है। कोई ब्रांडेड मोबाइल बेचते है तो थोडा मार्जिन कम मिलता है। इसी तरह यदि आप चाइना का मोबाइल बेच रहे है तो थोडा प्रॉफिट का मार्जिन ज्यादा मिल सकता है। इसके आलावा आप मोबाइल कवर, स्क्रीन ग्लास जैसी सामग्री बेचते है तो आपको यहाँ 50 से 60 प्रतिशत का मार्जिन मिल जाता है।
  • इंडिया में सबसे ज्यादा कौन सा फोन बिकता है?
  1. भारत में Samsung कंपनी का मोबाइल फोन सबसे ज्यादा बिकते है। २०२३ में सैमसंग कंपनी का सेल भारत में टॉप पर रहा था।  
  • 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है?
  1. वैसे तो भारतमे कही सारे फोन बिक रहे है पर हाल में 5G टेक्नोलॉजी लांच होने के बाद OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकता है।

यह लेख भी पढ़े

कंप्यूटर रिपेयरिंग का व्यवसाय केसे करे?

किताबो की दुकान कैसे खोले?

मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

Leave a Comment