बिना डिग्री के Medical Store कैसे खोलें | Medical Shop Best Idea 2024

Medical Store या Pharmacy की जरूरत सिर्फ मनुष्यकी नहीं बल्कि पालतू जानवर को भी पड़ती है। बढती बस्ती के साथ हमारे देश में निरंतर Health Services बढ़ती जा रही है। “मेडिकल स्टोर खोलना” वर्तमान और भविष्य के लिए  सदाबहार बिजनेस है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो, संकट समय में भी उस पर कोई असर नहीं पड़ता, उलटा बिजनेस मे बढ़ोतरी आती है।

इसका उदाहरण हम सब देख चुके है। जब कोरोना महामारी आई थी तब सभी बिजनेस ठप हो चुके थे, लेकिन मेडिकल स्टोर वालो को कोई क्षति नहीं पहोची। कोरोना के दौरान इस बिजनेस में कहीं गुनी ज्यादा बढ़ोतरी आई है। सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में medical clinic, medical store, Hospital, health insurance जैसी सभी हेल्थ सर्विस (all health services) मे बढ़ावा देखने को मिला है। “मेडिकल स्टोर खोलना” एक ऐसा बिजनेस है, जब तक मनुष्य धरती पर रहेगा तब तक यह व्यवसाय रहेगा।

अगर आप भी Health Care क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो, आपके लिए यह बिजनेस बेहतरीन  होगा। आज हम इस  लेखमे जानेंगे की बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले ?

हम आपको यहा बता देते है की यदि आपको मेडिकल क्षेत्र का बिलकुल भी नॉलेज नहीं है तो, चिंता करके की कोई जरूरत नही। क्यूकी हम आपको बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? इस प्रश्न का उत्तर बहुत सरल भाषा मे देंगे ताकि आपको कही और जगह जाने की जरूरत ही न पडे ! Medical Store Plan करने से लेकर कमाई होने तक की पूरी जानकारी हम आपको इस लेखमे देने वाले है तो लेख को पूरा पढे।

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? (How to open a medical store without a degree?)

सबसे पहले बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने वाले लोगो के लिए यह जान लेना चाहिए की Medical Store या Pharmacy बिजनेस होता क्या है।  इस बिजनेस मे फायदे क्या है। इसके बाद जानेंगे की मेडिकल स्टोर  बिजनेस के लिए क्या-क्या आवश्यकता रहने वाली है। मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस 2024 के लिए क्या रहेगी।बिजनेस मे सफलता पाने के लिए क्या करना होगा। 

Medical Store/ Pharmacy बिजनेस है क्या ?

सच में कहा जाए तो मेडिकल स्टोर या फार्मेसी के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, फिर भी हम थोड़ी जानकारी दे ही देते है। मेडिकल स्टोर एक ऐसा व्यवसाय है जहां, दवाइयां और स्वास्थ्य से संबंधित अन्य उत्पाद बेचे जाते हैं। यह फार्मेसी या औषधालय के नाम से भी जाता है। यहां डॉक्टर द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर मरीजों को दवाइयां दी जाती हैं। इसके अलावा medical shop मे ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाइयां, हेल्थ सप्लीमेंट्स, आयुर्वेदिक दवाइयां, सर्जिकल सामान, और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए जरूरी चीजे भी उपलब्ध होते हैं। यह व्यवसाय लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करता है। 

इसके अलावा मेडिकल स्टोर मे  आप पशुओं के लिए भी दवाईया रख सकते है। यह बिजनेस को आप ऑनलाइन बिजनेस और ऑफलाइन बिजनेस दोनों तरीकों से कर सकते हो।

Medical Store खोलने के फायदे:

मेडिकल स्टोर खोलने के कई फायदे हैं। 

1. मेडिकल स्टोर का महत्व सबसे ज्यादा है, क्योकि दवाइयों और स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों की हमेशा मांग रहती है, इसलिए मेडिकल स्टोर एक स्थायी व्यवसाय है।

2. दूसरी बात यह है की दवाइयों और अन्य हेल्थकेयर उत्पादों पर अच्छा मुनाफा मिलता है, जिससे कम समय में अधिक लाभ कमाया जा सकता है।

3. मेडिकल स्टोर लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करता है, जिसमे पीडित व्यक्ति को राहत मिलती है , इसलिए समाज सेवा का अवसर मिलता है।

4. मेडिकल स्टोर चलाने से डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मजबूत संबंध बाधने का अवसर मिलता है।

5. इस बिजनेस मे रिस्क बहुत कम है, क्योकि शुरुआती निवेश के मुकाबले मेडिकल स्टोर पर होने वाला मुनाफा अधिक होता है। 

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने की प्रक्रिया

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए एक विशेष डिग्री और लाइसेंस की जरुरत पड़ती है, जो हर कोई हासिल नहीं कर सकता।  इसलिए आज इस लेख मे हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिना डिग्री के ही अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, लेकिन हाँ आपको पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना, समजना है और फिर मेडिकल स्टोर खोलना है।

Pharmacist ढूँढे

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आप किसी एक ऐसे व्यक्ति को ढूँढे  जिसके पास  बी-फार्मा (B-Pharma), डी-फार्मा (D-Pharma) या एम-फार्मा (M-Pharma) में से कोई एक डिग्री हो।  आप उस व्यक्ति के नाम पर drug license बनवा सकते हैं और अपना medical store खोल सकते हैं। हालांकि आपको उस व्यक्ति को Pharmacist के तौर पर अपने medical पर नियुक्त करना होगा।

आप सोच रहे होंगे कि कोई दूसरा व्यक्ति अपनी degree पर आपको license क्यों दिलाएगा, तो आपको बता दे कि यह कोई गैर कानूनी कार्यवाही नहीं है। देश भर में इस तरह हजारों लोगों ने medical store खोल रखे हैं। आपको बस इतना करना है कि अपने profit में से कुछ commission उस pharmacist को देना होगा।  commission के लालच में कोई भी pharmacist आसानी से तैयार हो जाता है।  हालांकि बारवी साइन्स के बाद आप खुद भी B Pharma, M Pharma या फिर D Pharma की degree प्राप्त कर सकते हैं।

मेडिकल स्टोर के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेन्स

जब भी आप pharmacist degree की शर्त पूरा कर लेते हैं तो, अब आपको अपने राज्य की pharmacy council में registration करवाना पड़ता है।  उसके बाद state drugs standard control organization से संपर्क करना होता है।  यहां license के लिए form भरना होता है और fees भी जमा करनी होती है। medical store खोलने के लिए आपको कुल मिला कर चार तरह के registration करवाने होते हैं। इनमें पहला shop registration, दूसरा business registration, तीसरा GST registration और चोथा drug license होता है।  shop registration के लिए आपके पास दुकान के documents होने चाहिए।

Medical store licence fees

अगर दुकान आपकी खुद की नहीं है तो आपको उसका किराया नामा बनवा कर agreement के paper लगाने होते हैं। यह भी जॉनले की drug license भी दो तरीके के होते हैं, अगर आप छोटा medical store खोलना चाहते हैं तो आपको retail drug license लेना पड़ता है। अगर आप बड़े स्तर पर medical store खोलना चाहते हैं तो आपको wholesale drug license की जरूरत पड़ती है। 

State drugs standard control organization में license के लिए आवेदन करने के लगभग एक महीने में आपको आसानी से drug license मिल जाता है जिसके बाद आप medical store खोल सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।  कुछ लोगों का सवाल रहता है कि एक drug license पर कितने medical store खोले जा सकते हैं? तो आपको बता दी कि भारत में हर medical store का अपना खुद का license होना जरूरी है यानि आप एक drug license पर भारत में केवल एक ही medical store खोल सकते हैं।

मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस 2024 

मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस अलग अलग राज्यो मे अलग अलग हो सकती है और यह बिजनेस का प्रकार पर निर्धारित होती है। यहाँ Gujarat State  के लिए  कुछ इस प्रकार है...

गुजरात में दवा लाइसेंस के लिए शुल्क, दवा के प्रकार और लाइसेंस श्रेणी

  • Retail license: fee ₹3,000 
  • Schedule-X drugs (retail): fee ₹500 
  • Schedule-X drugs (wholesale): fee ₹500
  • Restricted license: fee ₹1,000
  • Wholesale drug license registration: The professional fee is ₹24,999, plus a government fee
S No.ServiceFees
1W.H.O., G.M.P. original certificateRs. 1000
2Certificate validity of the licenseRs. 50
3Certificate regarding consumptionRs. 50
4Certificate whether a particular item is a drug or otherwiseRs. 50
5Certificate regarding market productRs. 50
6Certificate for free SaleRs. 50
7Certificate regarding intermediateRs. 50
8Certificate for registration-cum-membershipRs. 50
9Certificate for capacityRs. 50
10Certificate for performanceRs. 50
11Certificate for no convictionRs. 50

 

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए Documents

मेडिकल शॉप खोलने के लिए आप statedrugs.gov.in वैबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके लिए कुछ डॉकयुमेंट की आवश्यकता रहती है, जो हमे लिस्ट की हुई है। 

  • Application Form
  • Additional Information Form
  • Partnership deed or MOA (Memorandum of Article of Association) and List of Directors, if any
  • Copy of registration certification issued by Gujarat State Pharmacy Council
  • फार्मासिस्टों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • Appointment Letter of a Registered Pharmacist
  • Consent Letter of a registered pharmacist with Details of the Previous Service, if any
  • Renewal Receipt of Gujarat State Pharmacy Council
  • An Affidavit of the Pharmacist on Rs.20 Stamp paper
  • Copy of Rent Receipt for the Premises and Necessary Proof for the Legal Possession of the Premises like Copy of the Registered Sales Deed
  • Ration Card or PAN Card or Identity Card or Aadhar Card of all Partners or Directors and Pharmacist

रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास इतने डॉकयुमेंट है तो आप मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेन्स एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

मेडिकल स्टोर का स्थान  

मेडिकल स्टोर हो या अन्य कोई बिजनेस हो, जब तक हम अच्छा लोकेशन यानी जगह का सही चयन नहीं करते है तो हमारे बिज़नस मे जरूर मंदी दिखने को मिलती है। उपरोक्त सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए तो आपको मेडिकल के लिए  ऐसी जगह पसंद करनी चाहिए, जहा पर छोटी-मोटी hospital या clinic हो। ऐसी जगह पर लोग दवाईया लेने अवश्य आते है।

इसके अलावा आपके नजदीक कोई ऐसा क्षेत्र हो, जहा पर दवाई की दुकान पहेले से ही नहीं है और लोगो की बस्ती ज्यादा है। स्वाभाविक है की ऐसी जगह पर दवाईया ज्यादा बिकती है। अब बात आती है की मेडिकल स्टोर के लिए कितनी जगह चाहिए? तो यह आपके स्टोर के साइज़ पर आधारित है। फिरभि अंदाजीत 15 X 20 फुट जगह का चयन कर सकते है। 

दवाएँ और चिकित्सा सामग्री कहाँ से लाये? (Medicines and medical paraphernalia)

मेडिकल स्टोर के लिए दवाइयां और चिकित्सा सामग्री कई विश्वसनीय स्रोतों से खरीद सकते है। सबसे पहली priority आप Wholesale Dealer को दे सकते है। यह स्टोर मालिकों के लिए सस्ता पड़ता है, क्योंकि बड़ी मात्रा में खरीदने पर छूट मिलती है। यदि संभव है तो फार्मास्युटिकल कंपनियां जो ब्रांडेड और जनरिक दवाइयां बनाती इनसे भी काफी सस्ते मे दवाईया खरीद सकते है। आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं, जैसे की apollo pharmacy, Pharm Easy, 1mg आदि, वहाँ से भी आप दवाइयां और मेडिकल सामग्री मंगवा सकते हैं। इसके अलावा दवा निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि (Medical Representatives) से भी विशेष डिस्काउंट के साथ दवाईया खरीदी जा सकती है। 

 

मेडिकल स्टोर प्रमोशन (Medical Store Premotion)

Medical Store स्थापित करने के बाद आप लोकल समुदाय में अपने स्टोर का प्रचार कर सकते हैं। आप डॉक्टर्स, अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ संबंध स्थापित कर सकते हैं ताकि उन्हें आपके स्टोर के बारे में पता चले। आप डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर्स भी प्रदान कर सकते हैं ताकि ग्राहक आकर्षित हों और आपके स्टोर की ओर आएं। इसके अलावा, आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं। इसमे अपने मेडिकल स्टोर की वेबसाइट बना सकते हैं। जिससे ग्राहकों को आसानी से आपके स्टोर की जानकारी मिल सके। 

मेडिकल स्टोर में कितनी कमाई है

मेडिकल स्टोर का मुनाफा बाकि व्यवसायों से कही गुना ज्यादा है। अच्छी बात तो यह है की इस व्यवसाय मे पहले दिन से प्रोफिट मार्जिन अच्छा रहता है। मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाइयों और हेल्थकेयर उत्पादों पर मुनाफा सामान्यतः 20% से 35% के बीच होता है। कही बार कुछ ब्रांडेड दवाइयों पर मुनाफा थोडा कम मिलता है, लेकिन जनरिक दवाइयों पर मुनाफा अधिक होता है।

मेडिकल स्टोर में दवाइयों के अलावा बेचे जाने वाले अन्य उत्पाद भी होता है, जैसे कॉस्मेटिक्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स, और मेडिकल उपकरण, उन पर मुनाफे का मार्जिन 20% से 50% तक होता है।कुछ कंपनिया दवाईया की बिक्री पर कमीशन या डिस्काउंट भी देती है, इससे भी मुनाफा बढ़ता है। कुल मिलकर एक छोटी मेडिकल के लिए मुनाफे का मार्जिन 5000 से 10000 दैनिक हो सकता है। 

निष्कर्ष

मेडिकल स्टोर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगा और भविश्य में भी इसकी मांग रहेगी।अगर आप सही जगह पर एक मेडिकल स्टोर खोल लेते हैं तो, आपको कोई नोकरी करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसमे इतना पैसा है जो आपको कुछ ही साल में माला माल कर सकता है। यदि आप एक successful Medical Owner बनना चाहते है तो यह लेख helpful बना रहेगा । Medical Store का बिजनेस भी एक professional business श्रेणी मे आता है इसलिए, आपको शुरू करने मे देर नहीं करनी चाहिए धन्यवाद।

FAQ

  • मेडिकल स्टोर खोलने में कितना खर्चा आता है?
  1. एक छोटी Medical Store खोलने में अंदाजित 2 लाख से लेकर 5 लाख तक खर्चा आता है। यदि इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर स्टार्ट करते है तो 30 से 40 लाख का खर्च आ सकता है। 
  • मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?
  1. Medical Store खोलने के लिए पहले आपको एक अच्छा स्थान चुनना होगा जो व्यापारिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त हो। फिर आपको दुकान की व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, और आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करना होगा। अंत में, आपको उत्पादों का चयन करना और उन्हें स्टोर में स्टॉक करना होगा।
  • मेडिकल स्टोर में कितनी कमाई होती है?
  1. Medical Store में 1000 से लेकर 1 लाख से भी ज्यादा कमाई हो सकती है।
  • डी फार्मा कितने साल का होता है?
  1. डीफार्मा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है 
  • D-Pharma के बाद मेडिकल स्टोर खोल सकते है?
  1. जी हाँ बिलकुल खोल सकते है। 
  • ड्रग लाइसेंस कैसे बनता है?
  1. ड्रग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करें, आवश्यक दस्तावेज़ सबमिट करें, और लाइसेंस शुल्क जमा करें। ड्रग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्थानीय नियामक संगठन या नगर पालिका से संपर्क करना होगा। वे आपको आवश्यक दस्तावेज़ और लाइसेंस शुल्क के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। उनकी दिशानिर्देशों का पालन करके आप ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
  • मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
  • D-Pham Course: इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 साइन्स पास होना जरूरी है। तभी आप D-Farm Course में एडमिशन ले सकते है। D-Farm Course मात्र 2 Years का ही होता है। B- Pham: ये डिग्री पढ़ने का पाठ्यक्रम तीन वर्ष का होता है तथा, इस Course के  साथ ही किसी फार्मा कंपनी से 6 महीने का औद्योगिक प्रमाण-पत्र भी लेना होता है। इस Course को भी 12 साइन्स के बाद किया जाता है। M-Farm: ये डिग्री B-Pharm course करने के बाद की जाती है। जिसके लिए B-Pharm course में न्यूनतम 50% मार्क्स होना आवश्यक है। तभी आप इस course मे admission ले सकते है।
Share on:

नमस्ते, मेरा नाम संजय है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। मैं गुजरात राज्य और भारत देश का निवासी हूँ। ब्लॉग लिखना मेरा जुनून है और मैं पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं।

Leave a Comment