घरे बैठा ऑनलाइन Picture Selling कैसे करे? पूरी दुनिया से कमाई प्राप्त करे

डिजिटल युग मे जितना मुश्किल से भी मुश्किल काम आसानी से कर पाते है इसी तरह ऑनलाइन पैसे कमाना भी आसान है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ कौशल को सीखना होगा। ऑनलाइन पैसे कमाने का हजारो तरीके है और कही सारे लोग महीने के लाखो रुपए बना रहे है वो भी घर बैठे। क्या आप भी ऑनलाइन कमाने का सोच रहे है? हाँ तो आप सही जगह पर आए हो। आज हम इस लेखमे घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका बताएँगे। जो आप एक हाउस वाइफ़ हो, रिटायर पर्सन हो, स्टूडेंट हो या फिर कोई अन्य व्यवसाय के साथ भी कर सकते है। इस तरीका का नाम है:- Pictures Selling व्यवसाय।

शायद आपको अजीब लगा होगा पर इस व्यवसाय से आप पहले दिन से डॉलर मे कमाई कर सकते है। लेकिन सवाल यह होता है की केसे? कौन खरीदेगा? कितना पैसे मिलेंगे? तो चिंता की कोई बात नहीं सिर्फ आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना है और बताए गए कदमो का पालन करना है। सब समज आ जाएगा। 

कैसे करे ऑनलाइन Pictures Selling Business?

आपने इंटरनेट पर भी देखा होगा कही वैबसाइट फ्री picture के साथ साथ premium Pictures भी प्रदान कर रही है। जैसे की Shutterstock, Adobe Stock, Brigstock, Can Stock Photo, Twenty20, Deposit photos, EyeMed Market इत्यादि। अगर आप अपनी खुदकी वैबसाइट बनाकर photo selling करते है तो अच्छी कमाई कर सकते हो। लेकिन इस व्यवसाय को करने के लिए लायकात, कौशल, के साथ आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप सक्सेस हो सकते है। इसके लिए नीचे दिये कदमो को फॉलो करे।

Photo Selling business के लिए क्या लायकात चाहिए?

Photo selling व्यवसाय शुरू करने के लिए उच्च शिक्षण की जरूरत नहीं है। इस व्यवसाय के लिए आपके पास Photo caption और Photo Editing का नॉलेज होना चाहिए। Photo caption के लिए आप फॉटोग्राफर के साथ काम करके अनुभव ले सकते है और Photo Editing के लिए कोई कोर्स जॉइन कर सकते है या फिर इंटरनेट की मदद से सीख सकते है। best photo selling website बनाने के लिए आपके पास थोड़ा वैबसाइट रिलेटेड टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए जो यूट्यूब पर आसानी से मिल जाता है।

Picture Selling Business शुरू करने के लिए कितना खर्च लगता है?

फोटो सेलिंग स्टार्ट करने के लिए कुछ ज्यादा Requirement  नहीं है इसलिए खर्चा भी ज्यादा नहीं है। यदि आपके पास अच्छे कैमरा वाला स्मार्ट फोन है तब भी यह व्यवसाय कर सकते है। इसके साथ आपके फोन मे अच्छा इंटरनेट होना चाहिए। यदि आप खुदकी वैबसाइट बना रहे है तो आपको Hosting और Domain खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी। यह व्यवसाय को स्मार्ट तरीके से करने जा रहे है तो आप फोटो एडिटटिंग के लिए कम्प्युटर खरीद सकते है और कैमरा मे भी इन्वेस्ट कर सकते है। लेकिन अभी शुरुआत कर रहे है तो हमारी सलाह है की आप अपने स्मार्ट फोन से ही काम स्टार्ट करे। ज्यादा इनवेस्टमेंट न करे। इस व्यवसाय को शुरू करने का अंदाजीत स्मार्टफोन सहित 20 से 25 हजार का खर्च लग सकता है। 

Best Photo Selling Website कैसे बनाए?

Photo selling website se lakho kamae

फोटो सेल्लिंग करने के लिए आप खुद वैबसाइट डिज़ाइन कर सकते है। हाँ यहा आपको वैबसाइट बनाने के लिए थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जो आपको इंटरनेट पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी। वैबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग और डोमैन की जरूरत पड़ने वाली है। इंटरनेट पर कहीसारी  डोमैन, होस्टिंग सेल्लिंग वैबसाइट मौजूद है जैसे की Hostinger, Bluehost, GoDaddy इत्यादि। इसमे से अच्छा होस्टिंग प्लान और डोमैन को खरीद सकते है। यदि आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो blogger.com पर भी अपनी वैबसाइट बना सकते है।

इसके बाद Photo Suit के अनुरूप टेंप्लेट या थीम को पसंद करे और अच्छी डिज़ाइन करे। पेमेंट के लिए ऑप्शन ऍड करे और अपना बैंक अकाउंट नंबर लिंक करे ताकि फोटो की बिक्री पर जो पैसे मिले वो सीधे अपने बैंक अकाउंट मे आए।  फोटो के लिए योग्य मूल्य निर्धारित करे। वैबसाइट की रेंकिंग के लिए थोड़ी पोस्ट लिखे और पब्लिश करे।

कौन-कौन से फोटो अपलोड करे? 

इंटरनेट पर हर तरह के फोटो बिकते है। ज़्यादातर Website Developer युनीक छबि ढूंढते है। इसलिए यदि आप अच्छी एडिटिंग के साथ युनीक फोटो अपलोड करते है तो बढ़िया है। इसके अलावा आप कुदरती छबि लेकर डाइरैक्ट अपनी वैबसाइट पर अपलोड कर सकते है। यदि आपको अच्छी  एडिटिंग नहीं आती है तो यही बहेतरीन ऑप्शन है। इसमे आप सुबह, शाम मंदिर का फोटो, गाँव मे होनेवाली सुबह का और शाम का फोटो, पशुपक्षी का फोटो, पर्वत का फोटो, नदी का फोटो, ढलते सूरज का फोटो, उगते सूरज का फोटो, होनेवाले प्रसंगो का फोटो आदि शामिल कर सकते है।

Photo Selling Website पर ऑर्डर कैसे लाये?

फोटो सेल्लिंग वैबसाइट पर ज्यादा बिक्री लाने के लिए आपको मार्केटिंग की ट्रिक अपनानी पड़ेगी। इसके लिए आप अपनी वैबसाइट के बारे मे यूट्यूब पर विडियो बनाकर बता सकते है। Instagram Page, Facebook Page बना सकते है। या फिर Google Ads की मदद लेकर अपनी वैबसाइट की advertisement कर सकते है। अगर आप यह सब नहीं करना चाहते तो आपकी वैबसाइट पर पावरफूल कंटैंट डालना होगा और वैबसाइट का अच्छा SEO करना होगा। इसके अलावा आप high Authority फोटो सेल्लिंग वैबसाइट पर Backlink बना सकते है। इससे भी आपको थोड़ा बहोत फाइदा हो सकता है।

आपकी बनाई गयी छबि वैबसाइट से छबि कौन खरीदेगा?

आज सेकड़ों लोग इंटरनेट पर काम कर रहे है। फोटो की जरूरत चाहे ब्लॉगर है, छात्र है, वैबसाइट देवलोपर है या फिर कोई कंपनी सबको कही न कही छबि की जरूरत अवश्य पड़ती है। इंटरनेट पर सेकड़ों छबि अपलोड है लेकिन एक युनीक छबि के लिए लोग पैसे खर्च कर रहे है। अच्छी वैबसाइट डिज़ाइन करने के लिए और वैबसाइट की रेंकिंग के लिए एक युनीक छबि की जरूरत पड़ती है। वेब डेवलोपर के पास भी इतना टाइम नहीं होता की वो छबि को एडिट कर सके इसलिए वो ऑनलाइन फोटो को खरीद लेता है। 

Picture Selling Business करने के लिए जरूरी बाते। 

Picture Selling Business करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा जो नीचे दिये गये है। 

1. खुद फोटो खिचे और अपनी वैबसाइट पर अपलोड करे, दूसरे की फोटो न अपलोड करे। 

2. फोटो का resolution 1200 X 1800-pixel रखे। 

3. Picture Security के लिए आप हर फोटो मे  watermark  लगाए ताकि कोई बिना खरीदे फोटो का उपयोग न करे।

4. वैबसाइट पर  प्रीमियम पिक्चर के साथ कुछ फ्री पिक्चर भी उपलब्ध कराये।

5. वैबसाइट का अच्छा SEO (Search Engine Optimization) करे। कुछ कंटैंट लिखकर पब्लिश करे। 

6. सरकारी कानून का पालन करे।

Picture Selling Business मे कमाई कितनी होती है?

Picture selling व्यवसाय मे कमाई का कोई अंदाजा लगाया नहीं जा सकता। इस व्यवसाय मे आप अपने घर बैठे Online Photo Selling कर सकते है वो भी पूरी दुनिया मे। आपकी कमाई अपलोड किए गए फोटो, बिक्री, ख़रीदारी देश के लोग और अपने चयन किया फोटो का मूल्य पर आधारित है। आप एक फोटो का मूल्य 1 Doller से 5 Doller तक रख सकते है। यदि आप वैबसाइट का अच्छा SEO करते है और अपनी वैबसाइट रैंक करती है तो आप महीने का आराम से 5 से 15000 रुपये कमा सकते है। 

 

यह ब्लॉग भी पढे। 

How to do facebook earning?

How to earn money from survey site?

Mobile Application बनाकर लाखों कमाए ।

 

निष्कर्ष

 यह व्यवसाय आपको घर बैठे लाइफ टाइम कमाई देता है क्योकि यहा एक बार पिक्चर अपलोड करना है इसके बाद ऑटोमैटिक बिक्री होती रहेगी। Picture Selling Business मे सफलता हासिल करने के लिए Copy Right नियमो का पालन करना है, अच्छी वैबसाइट डिज़ाइन करना है और वैबसाइट को रेंक करवाना है। यदि आप इंटेरेस्टेड है तो यह व्यवसाय आपको आज से स्टार्ट कर देना चाहिए। ऐसे ब्लॉग के साथ साथ वीडियो देखने के लिए हमारी Youtube चेनल की मुलाक़ात अवश्य ले। 

FAQ

  • How to start a photo selling business?
  1. खुदकी ब्लॉगर या फिर WordPress पर अपनी फोटो सेल्लिंग वैबसाइट बनाए और अच्छे-अच्छे फोटो खिचकर अपलोड करे। इसके बाद वैबसाइट को गूगल मे या फिर अन्य सर्वरो पर रैंक करवाए। 
  • क्या मैं ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकता हूं?
  1. जी,हाँ जरुर आप घर बैठे Picture selling करके पैसे कमा सकते है। 
  • शटरस्टॉक Picture selling का कितना कमाता है?
  1. शटरस्टॉक Picture Selling का प्रति डाउनलोड $0.25 से लेकर $115 तक कमाता हैं।
  • ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग व्यवसाय मे कितना खर्च लगता है?
  1. यदि आपके पास एक अच्छा स्मार्ट फोन है तो यह व्यवसाय आप 5000 मे शुरू कर सकते है जो डोमैन और होस्टिंग का खर्च लग सकता है। यदि आप फ्री मे शुरू करना चाहते है तो आप blogger.comपर वैबसाइट बना सकते है।
  • ऑनलाइन पिक्चर कहा बेच सकते है?
  1. यदि आपकी खुदकी फोटो सेल्लिंग वैबसाइट है तो कहा जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपनी वैबसाइट का SEO करना है। Advertainment करना है। आपके अपलोड किए फोटो पूरी दुनिया मे बिकने लगेंगे। 
  • क्या हम shutterstock पर फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है?
  1. जी हाँ, आप shutterstock पर फोटो अपलोड कर सकते है और बिक्री पर पासे कमा सकते है। 

Leave a Comment