How to Start a Business in India 2025 | Best Guides in Hindi

आज के समय मे लोग नौकरी पर निर्भर रहने के बजाय खुद का व्यवसाय प्रारंभ (Start a Business) करने की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं।अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ (Start a Business) करना जितना एक्साइटिंग फील देता है, उतना ही चैलेंजिंग भी होता है। लेकिन अगर प्रॉपर प्लानिंग से शुरू किया जाए तो किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाया जा सकता है।

 2025 में बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to Start a Business in 2025)

अगर आप उनमें से हैं जो नए साल में अपना बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने के बारे में सोचते तो है लेकिन, उसके लिए प्लान नहीं बना पाते और बिजनेस से जुड़ी जरूरतों को समझने में मुश्किल महसूस करते हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए है क्योंकि इस लेख में आप जानेंगे कि बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने से पहले और बिजनेस रन करने के दौरान किन इंपॉर्टेंट स्टेप्स को कवर करना जरूरी होता है?

इसलिए इस लेख को पूरा पढिए ताकि आप अपने नए साल में नए बिजनेस को शुरू (Business Start)  करने के लिए तैयार हो पाए। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं न्यू बिजनेस स्टार्ट (Start a New Business)  करने के लिए नव जरूरी स्टेप्स के बारे में।

सही व्यवसाय पहचान  (Identifying the right business)

पहला स्टेप है “अपने लिए राइट बिजनेस आइडेंटिफिकेशन करना”। आप व्यवसाय प्रारंभ (Start a Business)  करने वाले है अच्छी बात है लेकिन किस बेस पर? आप को क्या करना है? आपको क्या अच्छा लगता है? और किस बारे में आपको बहुत अच्छी नॉलेज है? आपकी स्ट्रेंथ क्या है? किस फील्ड की स्किल्स और एक्सपर्टीज है? आपके पास इन सारे सवालों के जवाब होना चाहिए। क्योंकि उसी के अकॉर्डिंग आप अपने लिए सही बिजनेस पसंद (Right business Identify) कर पाएंगे।

फिर चाहे आप ऑनलाइन स्टोर ओपन करें, राइटिंग, डिजाइन, या प्रोग्रामिंग की फ्रीलांस सर्विसेस ऑफर करें, या फिर फूड ट्रक या कैफे स्टार्ट करने का सोचे, आपके लिए वही बिजनेस परफेक्ट रह सकता है। जिसमें आपका इंटरेस्ट पैशन और स्किल्स कंबाइन हो।  इसलिए इन्हें ध्यान में रखते हुए ही बिजनेस आईडिया (Business Idea) को फाइनल करें।

यदि आप नहीं जानते कि व्यवसाय प्रारंभ (Start a Business) करें, तो यहां कुछ आसान और लोकप्रिय व्यवसाय का छोटा लिस्ट दिया गया हैं:

  1. बिजनेस कंसल्टिंग (Business Consulting)
  2. सफाई सेवाएं (Cleaning Services)
  3. टैक्स प्रिपरेशन और बुककीपिंग (Tax Preparation and Bookkeeping)
  4. इवेंट प्लानिंग (Event Planning)
  5. ज्वेलरी बनाना (Jewelry Making)
  6. कॉपीराइटिंग सेवाएं (Copywriting Services)
  7. पर्सनल ट्रेनिंग (Personal Training)
  8. म्यूजिक लेसन (Music Lessons)
  9. कंप्यूटर ट्रेनिंग (Computer Training)

Identifying the right business

मार्केट डिमांड को समझिए (Understand the market demand)

दूसरा स्टेप मार्केट डिमांड को समझिए, अपने लिए बिजनेस पसंद करते समय आप एक नजर मार्केट डिमांड पर भी जरूर डालें। क्योंकि बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केट में डिमांड कैसी है? आपकी फील्ड में कंपटीशन कैसा है? आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है? और आप कैसे उनका ध्यान अपने बिजनेस की तरफ खींच पाएंगे? इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी।  

जिसमें आपकी टारगेट और ऑडियंस और उनकी जरूरतों प्रेफरेंसेस और बाइंग हैबिट से जुड़ी सारी जानकारियां कलेक्ट की जाएंगी। इसके लिए आप सर्वे और क्वेश्चन का उपयोग  कर सकते हैं। मार्केट रिसर्च रिपोर्ट्स और गवर्नमेंट डाटा के जरिए मार्केट साइज, ट्रेंड्स और ग्रोथ पोटेंशियल को जान सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मॉनिटर करके भी आपकी इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियां ले सकते हैं।

अपने बिजनेस के कंपटीशन को जानने के लिए भी आपको ऐसे बिजनेसेस पर रिसर्च करनी होगी, जो सिमिलर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस ऑफर करते हैं। अपने कंपीटीटर्स को आइडेंटिफाई करके उनकी सेर्विसेस, प्रॉडक्ट, प्राइस और कस्टमर रिव्यूज के जरिए आप उनकी स्ट्रेंथ और वीकनेसेस को जान पाएंगे और उनसे बेहतर प्रोडक्ट सर्विस और प्राइसिंग ऑफर कर पाएंगे।

बिजनेस प्लान तैयार करिए (Prepare a business plan)

तीसरा स्टेप “बिजनेस प्लान तैयार करिए”। मार्केट रिसर्च और कंपटीशन को समझ लेने के बाद आप तैयार हैं अपने बिजनेस की प्लानिंग करने के लिए। इसलिए अब अपना बिजनेस प्लान (Business Plan) तैयार कीजिए जिसमें अपने बिजनेस के लिए रिलेवेंट नेम और लोगो पसंद करना शामिल हो। अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस के प्राइसेस सेट करना भी शामिल हो। अपने बिजनेस को रन करने के लिए कॉस्ट का एस्टीमेट भी शामिल किया गया हो और इस बिजनेस ग्रो (Business Grow) करने के लिए मार्केट एक्सपेंशन और नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने की मार्केट स्ट्रेटेजी भी शामिल हो।

फंड इकट्ठा करें (Raise funds)

नंबर चार बिजनेस के लिए फंड इकट्ठा करें। आपके बिजनेस प्रारंभ (Start a Business)  करने के लिए कितने फंड की जरूरत होगी यह बिजनेस के साइज, टाइप, लोकेशन जैसे कई फैक्टर्स से अफेक्ट होगा। एक जनरल एस्टीमेट जाने तो एक स्मॉल बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 5 से 7₹ लाख आपके पास होने चाहिए। बिजनेस का साइज बढ़ने के साथ यह अमाउंट भी बढ़ता जाएगा।

जिससे बिजनेस का टाइप भी काफी हद तक अफेक्ट करेगा तो ऐसे में केवल पर्सनल सेविंग्स के दम पर बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपको बिजनेस लोन लेने का ऑप्शन भी खुला रखना चाहिए। इसके अलावा आप इन्वेस्टर्स, गवर्नमेंट ग्रांट्स और क्राउड फंडिंग के जरिए भी फंड एकट्ठा कर सकते हैं।

अपने बिजनेस को रजिस्टर करें (Register your business)

पांचवा स्टेप है “अपने बिजनेस को रजिस्टर करना”। बिजनेस प्लान तैयार हो ने के बाद और फंड इकट्ठा होने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए एक लीगल स्ट्रक्चर चूज करना होगा। जैसे कि सोल प्रोपरिएटोरशिप पार्टनरशिप, लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी या फिर कॉरपोरेशन। सोल प्रोपरिएटोरशिप एक सिंप्पल स्ट्रक्चर होता है, जिसमे आप अकेले बिजनेस के मालिक होंगे।

पार्टनरशिप में दो या तीन मालिक होते है। कार्पोरेशन एक एन टी टी होती है जिसके राइट्स और जिम्मेदारिया होती है।  लायबिलिटी कंपनी या एलएलसी एक हाइब्रिड स्ट्रक्चर होता है जिसमें पार्टनरशिप और कार्पोरेशन दोनों के एलिमेंट्स मिले होते हैं।  इन सभी स्ट्रक्चर्स के अपने एडवांटेजेस और ड्रॉबैक्स होते हैं इसलिए यह जरूरी है कि आप वही चुने जो आपकी बिजनेस की जरूरतों के लिए बेस्ट सूटेबल हो।

लाइसेंस और परमिट्स लीजिए (Obtain licenses and permits)

छठा स्टेप “लाइसेंस और परमिट्स लीजिए”। अब बारी आती है अपने बिजनेस टाइप और लोकेशन के अकॉर्डिंग लाइसेंस और परमिट्स को लेने की, जिनमें बिजनेस लाइसेंस (Business License) होगा। जो कि उस सिटी या स्टेट में अपना बिजनेस ऑपरेट करने के लिए एक जनरल परमिट होता है। ऑक्यूपेशनल लाइसेंस होगा एक स्पेसिफिक प्रोफेशन के लिए, जैसे की डॉक्टर्स, लॉयर्स या कांट्रैक्टर्स।

एक पर्टिकुलर लोकेशन में अपने बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए जोनिंग परमिट की जरूरत होगी और एनवायरमेंटल परमिट्स की जरूरत तब होगी जब आपका बिजनेस एनवायरमेंट पर इंपैक्ट डालने वाला होगा। तो इनमें से जो लाइसेंस और परमिट्स आपके बिजनेस के लिए जरूरी हैं उन्हें जरूर लीजिए।

Business licenses and permits

बिजनेस बैंक अकाउंट ओपन कीजिए (open a business bank account)

सातवां स्टेप “बिजनेस बैंक अकाउंट ओपन कीजिए”। अपने पर्सनल और बिजनेस फाइनेंस (Business Finance) को सेपरेट रखने के लिए आप एक बिजनेस बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ताकि बिजनेस की इनकम और एक्सपेंसेस को ट्रैक करना आसान हो सके। बिजनेस के टैक्स आसानी से पे किए जा सके, बिजनेस लोन (Business Loan) लेना आसान हो जाए, बिजनेस के लिए क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस पॉलिसी भी ली जा सके।

बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान चुनिए

आठवा स्टेप “बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकेशन”। किसी भी व्यवसाय की सफलता में स्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक सही जगह का चयन न केवल ग्राहकों को आकर्षित करता है, बल्कि व्यवसाय की पहचान को भी मजबूत बनाता है। स्थान चुनते समय सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपके उत्पाद या सेवा के लिए लक्षित ग्राहक कहां हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप एक रिटेल शॉप खोलना चाहते हैं, तो ऐसी जगह चुनें जहां ग्राहक आसानी से पहुंच सकें, जैसे व्यस्त बाजार, मॉल, या रिहायशी क्षेत्र। इसके अलावा, स्थान का आकार, पार्किंग की सुविधा और परिवहन का साधन भी ध्यान में रखना चाहिए।

दूसरा महत्वपूर्ण पहलू प्रतिस्पर्धा और लागत है। ऐसी जगह चुनें जहां आपको अधिक ग्राहक मिल सकें, लेकिन वहां ज्यादा प्रतिस्पर्धा न हो। इसके अलावा, किराए या खरीद की लागत आपके बजट के अनुसार होनी चाहिए। बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने से पहले क्षेत्र के आसपास का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां का माहौल आपके व्यवसाय के अनुकूल हो। सही स्थान का चुनाव एक लंबी अवधि की सफलता सुनिश्चित कर सकता है, इसलिए इसे सोच-समझकर तय करना जरूरी है।

बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) कीजिए

आठवां स्टेप “बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) कीजिए”। बिजनेस प्लान को फॉलो करते हुए सारे जरूरी स्टेप्स पूरे करते हुए आप पहुंच जाएंगे अपने बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) करने के स्टेप पर। जहां पर आप अपने बिजनेस के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट्स प्रोड्यूस करना शुरू करेंगे। इसमें मटेरियल कलेक्ट करना, प्रोडक्शन प्रोसेस सेट करना आएगा और अगर आप इनकी सोर्सिंग कर रहे होंगे तो सप्लायर से प्रोडक्ट्स या सर्विसेस सोर्स करने जैसे टास्क इसमें आएंगे।  

इस दौरान याद रखिएगा कि, आपके प्रोडक्ट या सर्विस की क्वालिटी से कोई कंप्रोमाइज ना किया जाए। अपने बिजनेस के डिफरेंट ऑपरेशंस को हैंडल करने के लिए आपको एंप्लॉयज हायर करने की भी जरूरत लग सकती है। इसलिए इसके लिए भी तैयार रहे।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग कीजिए (Market your business)

नवमा स्टेप “अपने बिजनेस की मार्केटिंग कीजिए”। अपने बिजनेस को प्रमोट करना और कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए मार्केटिंग बहुत जरूरी होती है। अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए आप सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग और कंटेंट मार्केटिंग जैसे डिजिटल मार्केटिंग टाइप्स का उपयोग कर सकते हैं।

ट्रेडिशनल मार्केटिंग जैसे रेडियो टीवी और बिल बोट्स के जरिए भी ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं। दूसरे बिजनेसेस के साथ नेटवर्क बना कर के भी आप बहुत बेनिफिट्स ले सकते हैं। क्योंकि इससे आपको सपोर्ट पोटेंशियल पार्टनरशिप्स और वैल्युएबल इनसाइट्स मिल सकते है।

यह भी पढे: Small Investment Business शुरू करने से पहले जरुर जानले

निष्कर्ष

इन नव स्टेप्स को ध्यान में रखते हुए आप भी बिजनेस प्रारंभ (Start a Business) कर सकते हैं और लॉन्च भी कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अपने ड्रीम बिजनेस (Dream Business) को रियलिटी बनाने के आपके इरादे को हम सपोर्ट कर पाए होंगे।

FAQ

  • भारत में व्यवसाय कैसे शुरू करें? (How to Start a Business in India)
  • व्यवसाय का विचार चुनें (Choose a Business Idea)
  • बाजार अनुसंधान करें (Conduct Market Research)
  • व्यवसाय योजना बनाएं (Create a Business Plan)
  • पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करें (Register and Obtain Licenses)
  • वित्त पोषण की व्यवस्था करें (Arrange Funding)
  • स्थान और संसाधन चुनें (Select Location and Resources)
  • टीम बनाएं (Build a Team)
  • विपणन रणनीति तैयार करें (Develop a Marketing Strategy)
  • ऑनलाइन उपस्थिति बनाएं (Create Online Presence)
  • ग्राहक सेवा पर ध्यान दें (Focus on Customer Service)
  • कानूनी और वित्तीय संरचना तैयार करें (Set Up Legal and Financial Structure)
  • समय-समय पर प्रदर्शन की समीक्षा करें (Review Performance Periodically)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top