Top10 Profitable Christmas Business Ideas | क्रिसमस पर करना न भूले

क्या आप इस क्रिसमस पे कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाने के मौके तलाश रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।  आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए है जिनका इस्तेमाल करके बढ़िया कमाई कर सकते है। इस बिजनेसेस को आप अपनी दुकान है तो वही दुकान में सेटअप कर सकते है या फिर शॉर्ट टाइम के लिए दुकान किराए पर लेकर सिर्फ सीजनल बिजनेस भी सेटअप कर सकते हैं। क्रिसमस एक बहुत ही चम-चमाता त्यौहार है इसमें लोग मिलके डिनर पार्टी गिफ्ट देना इत्यादि पसंद करते हैं आज जो हम बिजनेस आइडिया लेकर आए है वो है “ क्रिसमस बिजनेस आइडिया ( Christmas Business Ideas)” मतलब यह बिजनेस सिर्फ क्रिसमस के लिए सिमित है।

Top 10 Christmas Business Ideas

अगर आप क्रिसमस त्योहार पर अपना कोई बिजनेस स्थापित करना चाहते है तो, यहा टॉप 10 क्रिसमस बिजनेस आइडिया ( Top 10 Christmas Business Ideas) के बारेमे बताया गया है जिसे आप फॉलो करके आसानी से बिजनेस स्थापित कर सकते है। 

सांता के कपड़े और टोपी बेचे (Sell ​​Santa clothes and hats)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा पहला बिजनेस है,” सांता के कपड़े और टोपी बेचे“ ये तो सबको पता है की क्रिसमस के त्यौहार पे सांता के कपड़ों और टोपी की बहुत बिक्री होती है।  लोग ऑफिस में पार्टी में सेंटा बन के गिफ्ट देते हैं। कई लोग अपने बच्चों को सांता की तरह तैयार करना पसंद करते हैं और सांता वाली टोपी तो हर दूसरे इंसान के सर पर दिखती है।

आप इन कपड़ों और टोपी को अलग-अलग पेटर्न्स और डिजाइंस में बनाके बेच सकते हैं। अच्छी बात तो यह है की इसमें ज्यादा पूंजी की जरूरत भी नहीं होती, यही नहीं अगर आप पहले से कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आप इन्हें कहीं से थोक में खरीद के भी आगे बेच सकते हैं।

क्रिसमस ग्रीटिंग कार्ड बनाए (Create Christmas Greeting Cards)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा दूसरा बिजनेस है “क्रिसमस ग्रीटिंग कार्ड बनाए ” ग्रीटिंग कार्ड देना हर अवसर पर एक जरूरत बन गया है और क्रिसमस भी पीछे नहीं है। अक्सर उपहार और फूलों के बुके के साथ ग्रीटिंग कार्ड दिए जाते हैं। पहले इन ग्रीटिंग कार्ड के काफी लिमिटेड डिज़ाइन में मिलते थे पर अब नई टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर के साथ आप जैसा चाहे वैसा डिज़ाइन बना सकते हैं। अगर आप एक आर्टिस्ट है या जैसे की स्केच आर्टिस्ट या पेंटर है तो आप अपने हाथ से बनाए कार्ड को बेच सकते हैं या फिर आप चाहे तो कस्टम कार्ड बनाने के लिए भी ऑर्डर ले सकते हैं और बेच सकते है।

बेकरी बिजनेस (Bakery Business)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा तीसरा बिजनेस है ”Bakery Business” क्रिसमस पर लोग क्रिसमस वाली केक और मफिंस खाना (Christmas cakes and muffins) बहुत पसंद करते हैं तो, अगर आपकी अपने क्लाउड बेकरी है या फिर आप यह सब बनाने में माहिर हैं तो, आप क्रिसमस स्पेशल बास्केट बना के बेच सकते हैं। अगर आप बनाना नहीं जानते पर आप रेस्टोरेंट कैफे बेकरी या कही ऐसी शॉप चलते हैं तो इन्हें कहीं से ऑर्डर करके एक्स्ट्रा मार्जिन जोड़कर भी बेच सकते हैं। अगर आप और ज्यादा ऑर्डर चाहते हैं तो, आपको ये यह बिजनेस एक दो महीने पहले शुरू कर देना चाहिए ताकि लोगों को आपके बारे में जानकारी हो और आपको ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिले।

खिलौने का बिजनेस (Toys business)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा चौथा बिजनेस है “खिलौने का बिजनेस” हर कोई भी हो खिलौने खरीदने का तो बच्चों को बहाना चाहिए होता है। आप इसका फायदा उठा सकते हैं, अगर आप बहुत क्रिएटिव है और कुछ अनोखे तरीके के खिलौने बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह भेज सकते हैं तो। आप खिलौने बेचकर बहुत कमाई कर सकते हैं। आप चॉकलेट से भरे या पेपर या थर्माकोल से बने, रंग बिरंगे सितारों से भरे खिलौने भी बना सकते हैं। कुछ हटके करिए बच्चों को अलग और अनोखी चीज बहुत पसंद आती हैं।

यह भी पढे: खिलौने का व्यवसाय कैसे करे?

उपहार लपेटने की सेवा (Gift Wrapping Service)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा पाँचवां बिजनेस है “Gift Wrapping Service” यदि आपके पास Gift Wrapping का कौशल है तो आप क्रिसमस पर बेहतर कमाई कर सकते है।  क्रिसमस का त्यौहार ही उपहार यानी गिफ्ट का है तो, अपना एक कैटलॉग बनाकर लोगों तक पहुंचा दीजिए। आप चाहे तो कुछ यूनिक टिप्स, पैकिंग के लिए आप यूट्यूब से सिख सकते हैं। हमारी गारंटी है आप कम से कम लागत के साथ ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे। इतना ही नहीं यही बिजनेस आप अपनी दुकान या घर दोनों जगहो से शुरू कर सकते हैं।

क्रिसमस ट्री की बिक्री और डिलीवरी (Christmas Tree Sales and Delivery)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा छठवाँ बिजनेस है “क्रिसमस ट्री सेल्स एंड डिलीवरी” जैसा की हम सभी जानते हैं की, क्रिसमस के दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री रखते हैं। इस प्रकार आप इस फेस्टिवल सीजन के दौरान क्रिसमस ट्रीस की सेल और डिलीवरी और डेकोरेशन सर्विस ऑफर कर सकते हैं। आप अमेज़न फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी क्रिसमस ट्री सेल कर सकते हैं। इसमें आप सोशल मीडिया पर लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और अपने एरिया में क्रिसमस ट्री की डिलीवरी और डेकोरेशन सर्विस कर सकते हैं।

Top 10 Profitable Christmas businesses

क्रिसमस सजावट सेवा (Christmas decoration service)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा सातवाँ बिजनेस है ”क्रिसमस डेकोरेशन सर्विस” दोस्तों क्रिसमस के मौके पर लोग अपने घरों को डेकोरेट करते हैं लेकिन सिटीज में रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास अपनी बिजली लाइफस्टाइल के चलते डेकोरेशन के लिए टाइम नहीं होता। ऐसे केस में आप क्रिसमस के टाइम लोगों के घरों को डेकोरेट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। ऐसे लोगों तक आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए पहुंच सकते हैं। यह बिजनेस करने के लिए आपको क्रिसमस ट्रीस, लाइट्स कैंडल, क्रिसमस बोल जैसे आइटम्स की जरूरत होती है।

क्रिसमस फोटोग्राफी सर्विस (Christmas photography service)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा आठवां बिजनेस है “क्रिसमस फोटोग्राफी सर्विस” बहुत से लोग क्रिसमस के टाइम अपनी फैमिली के साथ फोटो शूट करना पसंद करते हैं क्योंकि यह क्रिसमस थीम वाला फोटो शूट है। इसलिए सभी फटॉग्रफर्स को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो आप कुछ क्रिसमस की डेकोरेशन लाइटिंग खरीद सकते हैं और वहां क्रिसमस थीम वाला फोटो शूट कर सकते हैं। इसके लिए आप कस्टमर लेने के लिए सोशल मीडिया के जरिए मार्केटिंग कर सकते हैं।

यह भी पढे: घरे बैठा ऑनलाइन Picture Selling कैसे करे? पूरी दुनिया से कमाई प्राप्त करे

कॉर्पोरेट इवेंट मैनेजमेंट (Corporate Event Management)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा नवमा बिजनेस है “कॉर्पोरेट इवेंट मैनेजमेंट” दोस्तों जब क्रिसमस आती है तो कई कंपनी अपने एम्पलाइज के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं। आप इस तरह की पार्टी को डेकोरेटिंग और ऑर्गेनाइज्ड करने के लिए ज़िम्मेदारी ले सकते हैं। इस बारे में जानकारी के लिए आप कंपनी के HR मैनेजर के साथ कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। जैसा की ये एक कॉर्पोरेट इवेंट है इसमें आप अपनी सर्विस के अनुसार चार्ज तय करके पैसे कमा सकते है।

कॉर्पोरेट गिफ्ट सर्विस (Corporate Gift Service)

Christmas Business Ideas के लिस्ट में हमारा दशवा बिजनेस है “कॉर्पोरेट गिफ्ट सर्विस” कई कंपनी क्रिसमस के मौके पर अपने एम्पलाइज को पर्सनलाइज्ड गिफ्ट देती है। आप ऐसी कंपनी के HR मैनेजर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और गिफ्ट की सप्लाई की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं।  जितने भी लोग कंपनी में काम करते हैं उनके लिए आप कम रेट पर, होलसेल रेट में गिफ्ट खरीदकर दे सकते है। यहाँ पर गिफ्ट होलसेल भाव से खरीदते है इसलिए बढिया डिस्काउंट मिल जाएगा। यदि आप इसमें ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप सोशियल मीडिया पर कुछ ऑफर करके मार्केटिंग करे। इससे ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे और अच्छी कमाई होगी।

निष्कर्ष

यह थे क्रिसमस त्योहार पर किए जाने वाले टॉप 10 क्रिसमस बिजनेस आइडिया (Christmas Business Ideas) जिसे आप शॉर्ट टाइम के लिए शुरू करके बेहतर कमाई कर सकते है। यह बिजनेस में लागत बहुत कम है और मुनाफा कही गुना ज्यादा है, इसलिए हमारी राय है की क्रिसमस त्योहार आने से पहले उपरोक्त व्यवसायों मेसे किसी एक को चुन लीजिए और बेहतर कमाई कीजिए। यह क्रिसमस बिजनेस आइडिया (Christmas Business Ideas) शॉर्ट टाइम के लिए है इसलिए थोड़ा रिस्की हो सकता है, लेकिन किसी बिजनेस को प्लानिंग से किया जाए तो इसमें सफलता मिलना तय है।

FAQs

  • क्रिसमस पर कोनसा बिजनेस करे?
  1. सांता के कपड़े और टोपी बेचे (Sell ​​Santa clothes and hats)
  2. बेकरी बिजनेस (Bakery Business)
  3. कॉर्पोरेट गिफ्ट सर्विस (Corporate Gift Service)
  4. कॉर्पोरेट इवेंट मैनेजमेंट (Corporate Event Management)
  5. क्रिसमस फोटोग्राफी सर्विस (Christmas photography service)
  6. क्रिसमस सजावट सेवा (Christmas decoration service)
  7. क्रिसमस ट्री की बिक्री और डिलीवरी (Christmas Tree Sales and Delivery)
  8. खिलौने का बिजनेस (Toys business)
  9. क्रिसमस ग्रीटिंग कार्ड बनाए (Create Christmas Greeting Cards)

इनमे से कोई भी क्रिसमस बिजनेस आइडिया (Christmas Business Idea) को चुन सकते है और कमाई कर सकते है।

Sanjaykumar

नमस्ते, मेरा नाम संजय है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। मैं गुजरात राज्य और भारत देश का निवासी हूँ। ब्लॉग लिखना मेरा जुनून है और मैं पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं।

Leave a Comment