जब भी एक छोटे बच्चे के कान मे खिलौने का शब्द सुनाई देता है तो वो उत्साहित हो जाता है। खिलौना बच्चे के लिए दोस्त होता है। यदि हम जब भी बाजार मे कुछ खरीदने जाते है और बच्चा खिलौने की दुकान (Toy Store) दिखने पर खिलौने खरीदने की जिद करता है। अंत मे हमे अपने बच्चे की जिद पूरी करने के लिए खिलौने खरीदने पड़ते है। दुनिया भरमे आज बच्चो को ध्यानमे रखकर अलग अलग प्रकार के खिलौने बनाए जाते है। खिलौना सिर्फ खेलने के लिए नहीं बल्कि बच्चे मानसिक विकास, शारीरिक विकास और आनंद प्रदान करता है। खिलौना बच्चे का मन प्रफुलित रखता है।
आज खिलौने बच्चे को खेलने के साथ साथ पढ़ना, बोलना और चलना भी सिखाते है। बढ़ती तकनीकी की वजह से आज नए नए खिलौने मार्केट मे आते रहते है और खिलौने का व्यापार (Toy Business) भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस समय मे यदि आप खिलौने की दुकान (Toys Store) शुरू कर लेते है तो तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। इसलिए खिलौने की दुकान का भविष्य देखकर आज हम इस लेखमे खिलौना स्टोर खोलने की पूरी प्लानिंग बताने जा रहे है। यदि आप इंटेरेस्टेड है तो इस लेख को अंत तक पढे।
खिलौने की दुकान (Toy Store) क्यो खोलना चाहिए?
खिलौने की दुकान (Toy Shop) खोलने के कही सारे फायदे है। सबसे पहला फायदा यह है की आप कम निवेश मे ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। यह व्यवसाय 12 महीने चलने वाला व्यवसाय मे से एक है जो किसी भी परिस्थिति मे रुक नहीं सकता। खिलौने कल के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साधन है। खिलौने बच्चे को आनंदित रखता है। खिलौने के बिजनेस के लिए किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं है। खिलौने की दुकान भविष्य मे भी चलती रहेगी, जैसे दुनिया मे बच्चो की कमी नहीं पड़नेवाली इसी तरह खिलौने की भी कभी कमी नहीं पड़ने वाली।
खिलौने दुकान (Toy Store) की शुरुआत कैसे करे?
खिलौने की दुकान (Toy Shop) का निर्माण करना अति महत्वपूर्ण बात है। खिलौने की दुकान की शुरुआत करने के लिए कही बातों का ध्यान रखते है तो आप एक छोटे व्यापारी से बड़े व्यापारी बन सकते है और कमाई भी भर भरके कर सकते है। हर कोई व्यवसाय के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करते है इसी तरह खिलौने के व्यापार (Toy Business) मे भी सफल होने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करनी होगी। जिसमे व्यवसाय की जगह चुनना, इनवेस्टमेंट करना, खिलौने लाना, प्रॉफ़िट मार्जिन रखना, मार्केटिंग या advertisement करना आदि शामिल हो सकता है। खिलौने का व्यवसाय स्थापित करने के लिए हम आपकी मदद करेंगे, तो नीचे दिये कदमो को फॉलो करे।
खिलौने की दुकान के लिए प्रकार चुने
सबसे पहले बात आती है की आप किस पैमाने पर बिज़नस करना जा रहे है। छोटे पैमाने या बड़े पैमाने पर? इसको निच्चित करे। यदि आपको बिज़नस छोटे पैमाने पर शुरू करना है तो आपको विशेष प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है। लेकिन आप बड़े पैमाने पर बिजनेस को ले रहे है तो आपको बड़ी प्लानिंग और बड़े निवेश दोनों की जरूरत होगी। इसके साथ बैंक मे लोन के लिए क्रेडिट, Toy Maker या खिलौने बनाने वाली कंपनियो के साथ अच्छे संबंध होना अत्यंत जरूरी है। इसलिए सोच समजकर शुरू करे।
खिलौने की दुकान का लोकेशन कहा रखे?
खिलौने व्यापार प्लान (Toy Business Plan) करने के लिए योग्य लोकेशन ढूँढना अति आवश्यक है। खिलौने की दुकान (Toy Store) का परफेक्ट लोकेशन ढूँढने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है। अगर आप खिलौने की शॉप किसी बाजार मे शुरू करने जा रहे है तो, किड्सवेर के पास, होस्पिटलों के पास, बस स्टेशन के पास या फिर बाजार के बीचोबीच स्टार्ट कर सकते है। यदि आप इस व्यवसाय को गाँव मे या छोटे शहर मे शुरू करने जा रहे है तो आंगनवाडी या फिर बच्चो की भीड़वाली जगह को पसंद करे।
खिलौने की दुकान (Toy Store) के लिए इनवेस्टमेंट
किसी भी व्यापार के लिए छोटा या फिर बड़ा इनवेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है। लेकिन बिना प्लानिंग के इनवेस्टमेंट करने से आप कर्ज मे डूब सकते है या फिर नुकसान मे डूब सकते है। इसलिए आप जमा पूंजी का आदा हिस्सा या फिर 70 प्रतिशत हिस्सा अपने व्यवसाय मे लगाए, बाकी के 30 प्रतिशत अपने पास जमा रखे ताकि कठिन परिस्थिति मे काम आए।
शॉप खोलने के लिए आपको कमरे की आवश्यकता होगी जो आप किराए पर या खरीद कर ले सकते है। खरीदने पर कीमत के हिसाब से लागत लग सकती है। यदि किराए पर लेते है तो 5000 से 20000 तक का महीने का किराया देना पद सकता है, हालाकी यह अपने विस्तार पर आधारित है। खिलौने खरीदने, कामदार रखने, फ़र्निचर करवाने, दुकान की मार्केटिंग करने, तथा जरूरी साधन सामग्री को मिलाके 100000 से 500000 तक का खर्चा लग सकता है।
यह तो एक छोटी खिलौने की दुकान का अंदाजीत खर्चा है लेकिन आप किस प्रकार के खिलौने बेच रहे है उस पर निर्भर करता है। आज एक खिलौना 50 रुपये से लेकर 100000 रूपये तक का मिल सकता है। लेकिन हमारी सलाह है की शुरुआत के लिए कम इनवेस्टमेंट वाले खिलौने खरीदे।
अपनी दुकान के लिए खिलौने कहाँ से लाएं?
अगर आप खिलौनों की दुकान चलाने के लिए तैयार है तो इनवेस्टमेंट के बाद बात आती है माल की। अपनी स्टोर के लिए माल यानि खिलौने कहासे लाये तो हमने यहां कुछ उपाय दिए हैं जिनसे आप अपनी खिलौने की दुकान (Toy Store) के लिए खिलौने प्राप्त कर सकते हैं:
स्थानीय खिलौने निर्माता: आप अपने शहर या नजदीकी क्षेत्र में कोई खिलौने बना रहा है तो आप उनका संपर्क कर सकते हैं। वहाँ आपको अच्छे गुणवत्ता वाले खिलौने मिल सकते है।
बड़े थोक विक्रेता: यदि आप बड़े पैमाने पर खिलौने खरीदना चाहते हैं, तो बड़े थोक खिलौने विक्रेताओं से मिलकर बात कर सकते है और एक अच्छे डिस्काउंट के साथ खिलौने खरीद सकते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स: यदि आप ऑनलाइन ख़रीदारी करना जानते है तो आपके दुकान मे डिमांड है ऐसे खिलौने ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। कुछ ई-कॉमर्स वैबसाइट अच्छे डिस्काउंट के साथ और अलग अलग तकनीकी के साथ खिलौने बेच रहे है। यह तरीका अपने सभी खिलोनों की डिमांड को पूरा कर सकता है।
खुद के व्यवसायों के साथ संबंध : यदि आप अपने शहर में खिलौनों की दुकान चलाने वाले है तो अन्य खिलौने बेचनेवाले व्यापारियो से संबंध बनाकर उनसे भागीदारी करके जरूरी खिलौने की डिमांड पूरी कर सकते हैं।
अपनी दुकान मे कौन कौन से खिलौने रखे?
अपनी खिलौने की दुकान मे आप कोई भी मनपसंद खिलौना रख सकते है। लेकिन यदि आप बच्चो की डिमांड मे ध्यान मे रखकर खिलौने बेचते है तो आप काफी कम समय मे ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। आप अपनी खिलौने की दुकान मे शिक्षाप्रद खिलौने जैसे की पजल, गणितीय खेल, अक्षर-माला या फिर लोजिकल गेम रेलेटेड खिलौने रख सकते है। इसके अलावा विडियो गेम्स, रिमोंट कंट्रोल कार, द्रोन्स, रोबोटिक्स किड्स, गेमिंग कोनसोल जैसे खिलौने रख सकते है।
खिलौने के व्यवसाय मे सफलता कैसे प्राप्त करे?
बेस्ट गुणवत्ता वाले खिलौने
आपको किसी भी बिजनेस मे सफलता प्राप्त करनी है तो प्रॉडक्ट की गुणवत्ता को आगे लाना होगा। इसी तरह यदि आप Toy Store मे सफल होना चाहते है तो ग्राहको का विश्वास बनाए रखने के लिए बेस्ट गुणवत्तावाले खिलौने प्रदान करने होंगे।
अच्छे ग्राहक संबंध बनाएं
हर कोई व्यापार में ग्राहक संबंध बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसी तरह इस व्यवसाय मे भी ग्राहक संबंध को महत्व दे।
टोय स्टोर की मार्केटिंग करे
बिजनेस छोटा हो या बड़ा लेकिन अपने बिजनेस की मार्केटिंग या Advertisement जरूर करनी चाहिए। ग्राहक लाने के लिए मार्केटिंग बहुत जरूरी है। आपके बिजनेस को लोगो तक पहोचाने के लिए एडवर्टाइजिंग जरूर करना चाहिए। इससे आपका व्यापार बढ़ता चला जाएगा। मार्केटिंग करने के लिए आप बड़े बड़े बैनर बनाकर भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगा सकते है। इसके अलावा सोशियल मीडिया का सहारा ले सकते है जिसमे आप Facebook Page, Instagram Page या फिर Youtube Video की माध्यम से आप लाखो लोगो तक अपने टोय शॉप को पहुचा सकते है।
कुछ डिस्काउंट के साथ ऑफर रखे
बच्चे को खुश रखने के लिए अपने माता-पिता खिलौना कितना भी महंगा क्यो न हो लेकिन वो खरीद के प्रयास जरूर करते है। लेकिन आप अपना कुछ मार्जिन को कम करके खिलौने की ऑफर रख सकते है या फिर थोड़ा डिस्काउंट दे सकते है। इससे आपकी दुकान पर ग्राहको की भीड़ जमने लग जाएगी और व्यापार मे भी बढ़ावा दिखने को मिल जाएगा।
24/7 अपडेट रहे
बढ़ती तकनीकी वजह से मार्केट मे नए नए खिलौने आते रहते है। जैसे की Video Game, Robot Related खिलौने आदि। इसलिए ऐसे खिलोनों को मार्केट मे आते ही अनुसंधान करके अपनी दुकान मे रखले।
GST Registration और Business Registration करवाए
भारत सरकार के नियमानुसार व्यवसाय के लिए Business Registration और GST Registration करवाना जरूरी है। Business Registration के लिए आप राज्य सरकार श्रम विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा GST के लिए Income Tax की official Website पर जाकर जानकारी प्रदान करे और GST Registration के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करे।
खिलौने की दुकान (Toy Store) मे मुनाफा कितना मिलता है?
जब कोई व्यापार मे मुनाफे की बात आती है तो वो कही करको पर निर्भर करता है। जैसे की बिजनेस के प्रकार, लागत, बिजनेस की प्रॉडक्ट, प्रॉडक्ट की बिक्री,प्रॉडक्ट की गुणवत्ता, प्रॉडक्ट की ख़रीदारी आदि। खिलौने की दुकान मे भी कोई फिक्स मुनाफा नहीं है लेकिन है तो सही। यदि आप खिलौने को चीन जैसे देश मे से खरीद रहे है और भारत मे बेच रहे है तो इस खिलौने की कीमत भारत मे तीन से चार गुना ज्यादा होगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की 60 से 70 प्रतिशत का मुनाफा मिल सकता है। इसी प्रकार यदि भारत से खिलौने खरीदकर बेचते है तो यहा आपको 30 से 50 प्रतिशत का मुनाफा देखने को मिलता है। लेकिन यह सही है की बाकी व्यवसायो से इस व्यवसाय मे मुनाफा कही गुना है।
निष्कर्ष
हर किसी के व्यवसाय मे सफलता हासिल करने के लिए कड़ी महेनत की बहोत जरूरत है। साथ मे आपको व्यवसाय खुलके ईमानदारी से करना चाहिए । कड़ी महेनत और ईमानदारी व्यापार को टोच पर पहुचा सकती है। यदि आप भी एक व्यवसाय को ढूंढ रहे है तो Toy Store को चुनिये यहाँ आपको मुनाफे के साथ बच्चो की खुशी का आशीर्वाद भी मेलेगा। यह आपके लिए शानदार और पैसे कमाने का अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल आज और भविष्यमे भी मददगार साबित होगा। ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वैबसाइट की मुलाक़ात लेते रहे धन्यवाद।
FAQs
- भारत में खिलौने की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?
- भारत में खिलौने की दुकान खोलने में 1 लाख से लेकर 5 लाख का खर्चा लग सकता है।
- क्या खिलौना व्यवसाय लाभदायक है?
- जी हाँ, खिलौने का व्यवसाय लाभदायक है यदि ढंग से किया जाए तो।
- मार्केटिंग के लिए कौनसे प्लेटफार्म्स का उपयोग कर सकते है?
- मार्केटिंग के लिए Facebook, Instagram, twitter, YouTube जैसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर सकते है।
- खिलौनों पर लाभ मार्जिन कितना है?
- हर खिलौनों पर लाभ मार्जिन अंदाजीत 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत हो सकता है।
- Toy Shop के व्यापार में सफलता पाने के लिए क्या आवश्यक है?
- सफलता पाने के लिए आपको खिलौनों की गुणवत्ता को महत्वपूर्ण बनाना होगा और ग्राहकों के साथ मज़बूत संबंध बनाने का प्रयास करना होगा।
- लकड़ी के खिलौने के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है?
- राजस्थान का उदयपुर जिल्ला प्रसिद्ध है।