5 Best Unique Small Business Ideas | 20000 से शुरू करे यह 5 बिजनेस

इमेजिन कीजिए आपको आपका एक फ्रेंड मिलता है और वो कहता है कि 20 से 25000 की इन्वेस्टमेंट में बिजनेस शुरू किया जा सकता है और रोजाना 1000 रुपये कमाया जा सकता है। तो दोस्तों, क्या आप उस बिजनेस को करना चाहेंगे? अगर आपका जवाब है हां तो समझ लीजिए, आज का यह लेख आपके लिए ही लिख रहे है। क्योंकि इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले है पाँच ऐसे यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (5 unique small business ideas), जिनको आप ₹15000 से लेकर 35000 के इन्वेस्टमेंट में आसानी से शुरू कर सकते हैं और दिन का ₹ 700 से लेकर ₹1500 आराम से कमा सकते है।

 जो यूनिक स्मॉल बिजनेसेस (unique small businesses) में बताने वाले है, इनमें से किसी भी एक बिजनेस को लेकर आप 2025 में शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अब जानते है, वो यूनिक स्मॉल बिजनेसेस (unique small businesses) क्या है,  देखिए हम एक चीज बोलना चाहेंगे, हमारा जो देश है वो छोटे बिजनेसेस (small businesses) पे ही टिका हुआ है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो, छोटे-छोटे लेवल पे काम कर रहे हैं। खुद तो रोजगार जनरेट कर ही रहे हैं साथ ही साथ में अपने आसपास में एक, दो लोगों को और भी रोजगार जनरेट करने का मौका दे रहे हैं।

5 बेस्ट यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (unique small business ideas)

वैसे भी हर बड़े बिजनेस की शुरुआत छोटे से ही होती है तो, अगर आपको भी बड़ा बिजनेस करना है तो सबसे पहले आपको छोटे से शुरुआत करनी होगी अब वो यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (5 unique small business ideas) कौन से हैं? आप उसे कैसे शुरू कर सकते हैं और कितने पैसे कमाए जा सकते हैं उनके बारे में बात करेंगे।

स्किन केयर बिजनेस  (Skin Care Business)

सबसे पहला हमारा यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) स्किन केयर इंडस्ट्री से रिलेटेड है। देखिए 2023 में हमारे देश में स्किन केयर इंडस्ट्री साइज US\$2,933.7 million थी और 2024 में बढ़कर US\$3,310.5 million हो गयी है। मतलब इस इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ है। अब ग्रोथ क्यों है? ये भी आप खुद समझते होंगे!

आज के टाइम में जो भी मेट्रो सिटीज है, टायर वन सिटी है, टायर टू सिटी है यहां पे रहने वाली जो महिलाएं हैं वो, अपने स्किन के बारे में बहुत ज्यादा ध्यान देती है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि आजकल तो जो पुरुष है वो लोग भी स्किन के बारे में बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। इसी लिए इस इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है।

बहुत सारे ब्रांड्स हैं जो अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे की इस इंडस्ट्री में हमको क्या कोई प्रोडक्ट लांच करना होगा? नहीं दोस्तों आपको कोई भी प्रोडक्ट लॉच करने की जरूरत नहीं है।  

इनिशियली आपको सर्विस देनी चाहिए ताकि आप कम से कम बजट में अपना बिजनेस शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकें। सर्विस प्रोवाइड करने के लिए आप स्किन केयर मशीन खरीद सकते हैं जो कि इसे 7 इन व हाइड्रा फेशियल मशीन नाम से भी जाना जाता है। इसकी मदद से आप 7 टाइप की सर्विसेस दे सकते है।

आप ये मशीन खरीद लेते हैं तो उसके बाद में आप अपने आसपास में रहने वाली महिलाओं को पुरुषों को हाइड्रा फेशियल सर्विसेस प्रोवाइड (Hydra Facial Services Provided) कर सकते हैं। आज के टाइम में मार्केट में अगर कोई भी हाइड्रा फेशियल करवाने जाता है तो, उसका प्राइस कम से कम ₹1000 से लेकर ₹10000 तक भी होता है। अब ये डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार की सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं।

अगर आप बेसिक लेवल की सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं तो 1000 से  2000 तक होता है और एडवांस लेवल की प्रोवाइड करें तो उनका प्राइस 10000 भी होता है।  लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है की, किसी भी प्रकार की सर्विस आप प्रोवाइड करें बेसिक हो या एडवांस यही मशीन काम आती है। मतलब एक बार मशीन खरीदने के बाद में सिर्फ आपको इंग्रेडिएंट्स करना होगा और बाकी का आपका मुनाफा होने वाला है। इस मशीन को खरीदने के लिए आप इंडिया मार्ट वैबसाइट पर जा सकते है।

इस मशीन की कीमत 12000 से 20000 के बीच होती है। इस यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) में लगभग 50 प्रतिशत का मुनाफा तो हो ही सकता है। जैसे मान लीजिए आपने किसी कस्टमर को सर्विस प्रोवाइड की, जिसके लिए आपने चार्ज किया तो, जो भी आपको मटेरियल यूज़ होने वाला हैं, जैसे फेस सीरम हो गया, स्क्रब हो गया तो ये सारी चीजें मैक्सिमम ₹1000 के अंदर आ जाएगी और ₹1000 का आपको नेट प्रॉफिट हो जाता है।

सबसे पहले आपको ट्रेनिंग लेनी चाहिए। अब ट्रेनिंग आपको कहां से मिल सकती है? तो दो तरीके हैं, सबसे पहले आपको ये ढूँढना है की आपके आसपास में कोई ऑफलाइन स्किन केयर से रिलेटेड ट्रेनिंग प्रोवाइड कर रहा है या कोई वर्कशॉप है? तो उसे आप अटेंड कर सकते हैं या फिर आपको ऑनलाइन बहुत सारे कोर्सेस मिल जाएंगे। वर्कशॉप में मशीन कैसे काम करती है? कस्टमर्स को कैसे हैंडल करना चाहिए? ये सारी चीजें सीख सकते हैं और एक बार जब आप मशीन खरीद लेंगे तो उसके बाद आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

अब हो सकता है आप सोचेंगे कि अगर घर से शुरू किया तो कस्टमर्स कैसे आएंगे? तो देखिए उस केस में आप Instagram, facebook के अलावा एड्स में खर्च करने होंगे, तो आपके आसपास में जो लोग भी रहते हैं उनको आपकी स्किन केर सर्विस के बारे में पता चल जाएगा। आप ये सर्विसेस घर से ही प्रोवाइड करते हैं तो वो आपके घर पे आएंगे या फिर आप उनके घर पे भी जा सकते हैं। क्योंकि जो मशीन की हम बात कर रहे है ये बहुत हैवी नहीं होती। इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पे ले जाया जा सकता है।

अब अगर हम बात करें प्राइसिंग की तो सबसे पहले ये देख लीजिएगा आपके आसपास में जो भी ब्यूटी सलून होंगे, स्पा वाले होंगे, अगर उनके पास इस प्रकार की मशीन है तो, वो सर्विसेस कितने पैसे में प्रोवाइड कर रहे हैं। एक बार जब आपके पास प्राइसिंग आ जाएगा तो उसके बाद में आप प्राइस को थोड़ा कम रख सकते हैं और कस्टमर्स को अगर आप घर पे सर्विस दे रहे हैं तो डेफिनेटली वो आपको जरूर बुलाएंगे। तो इस यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) को आप घर से ही शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

कार वाशिंग की सर्विसेस (Car washing services)

दूसरा यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (unique small business ideas) कार से रिलेटेड है। देखिए अगर आप किसी भी शहर में रहते हैं या फिर कभी शहर गए होंगे तो आपने देखा होगा की आज से 5 या 10 साल पहले सड़कों पे जितनी गाड़ियां चलती थी, आज उससे कई ज्यादा चलती है। अब जिन्होंने भी गाड़ियां खरीदी है उनको रेगुलर बेसिस पे अपनी गाड़ी को साफ भी कराना पड़ता है तो, उस केस में आप उनको कार वाशिंग की सर्विसेस प्रोवाइड कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ये यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) शुरू करने के लिए आपको बड़ी-बड़ी मशीनस खरीदने की जरूरत नहीं है। बड़ा सेटअप लगाने की भी जरूरत नहीं है। आपको जरूरत पड़ेगी Car Washer Machine की। ये मशीन लगभग 1000 से 2000 रुपये के बीच मिल जाएगा। आप अपने बजट के हिसाब से ये मशीन amazon, flipkart, meesho से खरीद सकते हैं। इस मशीन के जरिये पानी को प्रेशर से कार पर मारा जाता है जिससे गाड़ी साफ होती है।

उसके बाद में आपको एक वैक्यूम क्लीनर की जरूरत पड़ेगी जो कि आपको लगभग 8 से 10 हजार में मिल जाएगा।  फिर दोस्तों, आपको एक पाइप की जरूरत पड़ेगी और एक बाल्टी की जरूरत। देखिए हो सकता है आप जहां पे गाड़ी क्लीन करने जाएंगे वहां पे आपको नल या फिर पानी की कोई सुविधा मिल जाए तो आप सिंपली पाइप लगा के यूज कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है तो उस केस में आपको बाल्टी में पानी डालना होगा और उससे आपको क्लीनिंग सर्विसेस प्रोवाइड करनी होगी।

एक बार जब आप गाड़ी को क्लीन कर देंगे तो उसके बाद, पानी जल्दी सूख जाए उसके लिए आपको माइक्रो फाइबर की भी जरूरत पड़ने वाली है। ये सारी चीजों को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा आपका जो इन्वेस्टमेंट जाएगा वो ₹20000 तक जाने वाला है और उसके बाद में आप कस्टमर्स के वहाँ जाकर उनको कार वॉश की सर्विसेस प्रोवाइड कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अब दोस्तों मान लीजिए आप टू व्हीलर को क्लीन करने का ₹100 चार्ज करते हैं और फोर व्हीलर को साफ करने के लिए आप ₹250  चार्ज करते हैं तो एक दिन के अंदर अगर आपको चार गाड़ियां भी मिल जाती है साफ करने के लिए तो आप 1000 रुपये तो ऐसे ही कमा पाएंगे।

अब अगर हम बात करें आपका प्रॉफिट कितना होगा तो देखिए, जहां पे आप जाएंगे वहां पे आपको पानी मिल जाएगा। इलेक्ट्रिसिटी का कनेक्शन मिल जाएगा। तो आपका खर्चा क्या होने वाला है? तो जो भी चीजें एक बार आपने खरीद ली उन्हीं का इस्तेमाल करना है और उन्हीं से आपको पैसे कमाने हैं।

कार वॉश की सर्विसेस के अलावा और भी कुछ सर्विसेस दे सकते है जैसे कि, मान लीजिए किसी का घर है और घर के आंगन में काई जम जाती है तो उसको क्लीन करना है तो वो सर्विसेस भी आप दे सकते हैं। बहुत सारे घरों के ऊपर वाटर टैंक होता है उसको साफ करने की सर्विसेस भी आप दे सकते हैं। इसके अलावा आज के टाइम में लोग अपने सोफा को भी बहुत ज्यादा क्लीन कराते हैं, तो आप कुछ केमिकल्स खरीद के सोफा क्लीनिंग की सर्विसेस भी प्रोवाइड कर सकते हैं।

how to generate business ideas

डेकोरेशन मटेरियल मेकिंग बिजनेस (Decoration Material Making Business)

तीसरा यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (unique small business ideas) टफ्टिंग मशीन से जुड़ा है और इसकी मदद से आप बहुत सारी चीजें बना सकते हैं जैसे कि आप रग्स बना सकते हैं, कारपेट बना सकते हैं, मैट बना सकते हैं और दीवारों पे लटकने वाले जो आर्ट पीस होते हैं वो बना सकते हैं।

इसके अलावा पिलो और कुशन के कवर बना सकते हैं, सोफा पे डिजाइन बना सकते हैं, इसकी मदद से बहुत सारी चीजें की जा सकती है। अब आप कैसे कर सकते हैं? वो हम आपको बता देते है। देखिए सबसे पहले एक प्लेन फैब्रिक को मजबूत बांधा जाता है और उसके बाद में जो भी डिजाइन बनाना है, उसका स्केच बनाया जाता है।

उसके बाद में इस मशीन की मदद से थ्रेड को उस क्लॉथ के अंदर फिट किया जाता है और फाइनली आपका डिजाइन बनके तैयार हो जाता है। उसके बाद में जो एक्स्ट्रा मटेरियल होता है उसको ट्रिमर की मदद से कट कर दिया जाता है और इसको मार्केट में सेल करने के लिए भेज दिया जाता है।  बहुत ही आसानी से इस मशीन की मदद से आप अलग-अलग प्रकार की चीजें बना सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

देखिए जितनी भी चीजें आप बनाएंगे वो सारी की सारी होम और ऑफिस डेकोर से रिलेटेड होने वाली है और आप खुद जानते होंगे जब बात आती है अपने घर को और ऑफिस को डेकोर करने की तो लोग प्राइस नहीं देखते, देखते हैं कि वो चीज कितनी अच्छी दिखती है।

 तो जितनी अच्छी होगी उतना ही पैसा आपको ज्यादा मिल सकता है। अब अगर हम बात करें बिजनेस कितने में आप शुरू कर सकते हैं तो देखिए जो मशीन है ये आपको मिल जाएगी मार्केट में ₹1000 से लेकर ₹10000 के बीच में तो, आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। यदि हम मान के चले आपने 6000 की मशीन खरीदी। उसके बाद में आपको थ्रेड खरीदना होगा, आपको क्लोथ खरीदना होगा।

मतलब ज्यादा से ज्यादा आपका जो इन्वेस्टमेंट जाने वाला है वो ₹15000 से ऊपर नहीं जाएगा। लेकिन जो भी प्रोडक्ट आप बनाकर बेचेंगे उसमें आपको जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। आप खुद जानते हो कि कारपेट कितने महंगे बिकते हैं। अब मान के चलिए आपने कोई कारपेट बनाया जिसका बनाने का खर्च है ₹500 रुपये है तो इसे आप 1000 या  1500 ₹ में आसानी से बेच सकते हैं।  कारपेट जितना अट्रैक्टिव होगा, जितनी अच्छी डिजाइन होगी उतना ही महंगा उसको बेचा जा सकता है।

इस यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़ी जगह लेने की जरूरत नहीं है, इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और जो भी चीजें आप बनाने वाले हैं उन चीजों को आप, जहां पे भी होम डेकोर से रिलेटेड आइटम बिकते हैं वहां पे जाके आप सेल कर सकते हैं। जहां पे कारपेट बिकते हैं, रग बिकते हैं उनसे जाके बात कर सकते हैं। उनको बनाकर दे सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि आप बहुत क्रिएटिव पर्सन है तो हमारे हिसाब से आपके लिए यह सबसे बेस्ट बिजनेस होने वाला है। जिसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है 15 से 20 हजार का इन्वेस्टमेंट कीजिए और घर से ही यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमाइए।

गोला मेकिंग बिजनेस (Gola Making Business)

चौथा यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (unique small business ideas) आइसक्रीम से रिलेटेड है देखिए इस बिजनेस के अंदर हम आपको दो बिजनेस बताने वाले है। तो आप अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते हैं। सबसे पहला यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) आप कर सकते हैं आइस गोला मशीन की मदद से जिसकी प्राइस है मात्र ₹2500. यह मशीन बरफ को छोटे छोटे टुकड़ो में बाट देती है उसके बाद आप गोला बनाकर, कहीं भी कम से कम बजट में जगह लेकर, बिजनेस सेटअप कर सकते हैं।

उसके लिए आपको एक स्टेनलेस स्टील के काउंटर की जरूरत पड़ेगी जो आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगा।  आपका यह बिजनेस 15 से 20 हजार में शुरू हो जाएगा और इस पर्टिकुलर बिजनेस के अंदर लगभग 50 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन होता है। देखिए आज के टाइम में आप कहीं पे भी गोला खाने जाइए तो ₹20 से लेकर ₹100 के बीच में गोला मिलता है।

अगर हम ₹20 वाले गोला की बात करें तो उसमें एक तो बर्फ होती है और जूस होता है जिसकी कीमत ज्यादा नहीं होती। तो ₹20 का जो चीज है वो लगभग 8 से 10 रुपये  में बनके तैयार हो जाती है और जिसे आप 20 रुपये में बेचेंगे तो ₹10 का तो मिनिमम प्रॉफिट आपको होने वाला ही है। अगर पूरे दिन के अंदर अगर आपने 100 पीस भी बेच दिए तो ₹2000 आप ऐसे ही कमा सकते हैं। कम बजट में बिजनेस करना है तो ये कर सकते हैं।

कोरियन आइसक्रीम (Korean ice cream) 

दूसरा यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business), थोड़ा सा बजट आपका ज्यादा है तो आप कोरियन आइसक्रीम बनाकर बेच सकते है। देखिए इस यूनिक स्मॉल बिजनेस (unique small business) को करने के लिए भी आपको जरूरत होगी मशीन की जो की यह मशीन किसी भी प्रकार का लिक्विड इसके अंदर डालेंगे तो वो इंटेंटली उसका आइसक्रीम बनाकर प्लेट में दे देगी। जिससे आप अपने कस्टमर को दे सकते हैं।

जैसे मान लीजिए किसी को अमूल कूल की आइसक्रीम बनानी है तो वो लगभग ₹20 के आसपास आता है तो उसकी इंस्टेंट आइसक्रीम बनाकर आप 40, 45 या 50 रुपये में भी बेच सकते हैं।  लेकिन इस प्रकार के बिजनेस का पूरा सेटअप अगर आप करना चाहेंगे तो आपका 50 से 60000 का खर्चा चला जाएगा। इसलिए आप अपने बजट के हिसाब से सोच समजकर शुरू करे।

पहला वाला बिजनेस भी किया जा सकता है और दूसरा बिजनेस भी किया जा सकता है लेकिन हमारी राय है की अगर आपके पास कम इन्वेस्टमेंट (Low Investment) के लिए कम पैसे हैं तो दुकान रेंट पे लेकर वहां पे इस प्रकार का बिजनेस ना करें। किसी भी दुकान के बाहर जगह रेंट पे ले लीजिए, जिसके लिए आपको दिन का 50 से ₹100 देना पडे। इस तरह अपनी लागत को बचाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढे: Cold Drinks का बिजनेस कैसे करे?

निष्कर्ष

यह थे पाँच यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज (5 unique small business ideas).  आप इन मेसे किसी भी बिजनेस में जीतने पैसे इन्वेस्ट करते है उसके हिसाब से ही आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप 20000 का इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो आप उस पर्टिकुलर बिजनेस से महीने का लाखों करोड़ों रुपए कमा नहीं पाएंगे लेकिन आप 20 से 25000 का इन्वेस्टमेंट करके महीने का 20 से 25 हजार के आसपास ही कमा सकते हैं।

अगर आपको ज्यादा कमाना होगा तो उस केस में आपको मशीनरी बढ़ानी होगी और साथ ही साथ में अपने आउटलेट को भी बढ़ाना होगा। उम्मीद है आपको यह 5 यूनिक स्मॉल बिजनेस (5 unique small business) जरूर पसंद आया होगा और बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुभकामनाएँ।

FAQs

  • 2025 मे कोनसा  यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज ( unique small business ideas) शुरू कर सकते है?
  1. 2025 मे स्किन केयर बिजनेस, कोरियन आइसक्रीम बिजनेस,गोला मेकिंग बिजनेस, आइस क्रीम बनाने का बिजनेस और कार वाशिंग सर्विस यह पाँच यूनिक स्मॉल बिजनेस आइडियाज ( unique small business ideas) आपको जरूर शुरू करना चाहिए। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top