Computer Classes शुरू करना कोलेज छात्रों के लिए बहेतरीन ऑप्शन

 Computer Classes: आजकल बच्चों से लेकर नौकरी करने वाले सभी लोगो के कम्प्युटर महत्वपूर्ण हो गया हैं। डिजिटल युगमे हर चीज बिना कम्प्युटर की हो नहीं सकती। आज नौकरी करने वाले, बिज़नस करने वाले या फिर 5 साल का बच्चा भी गेम खेलने के लिए  कम्प्युटर का इस्तेमाल करता है। कम्प्युटर एक एसा एलेक्ट्रोनिक साधन है जो कही घंटे लगने वाले काम को कुछ मिनिटो मे निपटा लेता है। यदि आप कम्प्युटर की डिमांड को ध्यानमे रखकर कम्प्युटर क्लाससेस का व्यवसाय शुरू करने का सोचते है तो यही उत्तम विचार होगा।

Computer Classes से हमें कंप्यूटर के असली दुनिया का परिचय होता है, जिसमें हम डेटा प्रोसेसिंग, सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी प्राप्त करते हैं। कम्प्युटर क्लासेस हमें कंप्यूटर का सही तरीके से उपयोग करने की कौशल सिखाती हैं, जिससे हम दिन-प्रतिदिन के कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

यदि आपके पास कम्प्युटर का अच्छा नॉलेज है और आपको भी कम्प्युटर पढ़ाने मे मजा आता है तो इस लेख को पूरा पढे। हमने इस लेखमे क्लासेस का पूरा सेटअप बताया है जिससे आप फॉलो करके खुदका Computer Study Center खोल सकते है। 

कम्प्युटर क्लासेस क्यो करना चाहिए?

कंप्यूटर क्लासेस में हम विभिन्न प्रकार के सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना सीखते हैं, जैसे कि वर्ड प्रोसेसिंग, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, और इंटरनेट इत्यादि। हम Computer Programming  की बेजीक जानकारी प्राप्त करके  हम खुद के सॉफ़्टवेयर बना सकते हैं और कंप्यूटर को हमारी आवश्यकताओं के अनुसार तैयार कर सकते हैं। कम्प्युटर की दुनिया काफी बड़ी है इसलिए, अलग अलग कोर्स के नाम पर कम्प्युटर का ज्ञान बाटा जाता है।

कंप्यूटर क्लासेस से हम डिजिटल जगत के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं और आधुनिक समय की मांग करने वाले कई कार्यों को आसानी से कर सकते हैं, जैसे कि डॉक्यूमेंट बनाना, ईमेल भेजना, ऑनलाइन सामान मंगवाना और वेब सर्फिंग करना।

इसके अलावा, Computer Classes हमारे करियर में भी काफी मदद कर सकता हैं, क्योंकि आजकल हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है और उसका ज्ञान हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि एक छोटा व्यवसाय भी लेकर बैठे है तो हिसाब- किताब करने के लिए भी कम्प्युटर की जरूर पड़ सकती है। इसलिए कम्प्युटर क्लासेस करना बहोत जरूरी है। 

Start-Private-Computer-Classes

कैसे शुरू करे कम्प्युटर क्लासेस? How To Start Computer Classes?

Computer Classes शुरू करना बहोत आसान है, यदि आप  नीचे बताई गयी जानकारी को ध्यान से फॉलो करते है तो। यह व्यवसाय को कॉलेज स्टूडेंट से लेकर कम्प्युटर शाखा मे दिलचस्पी रखनेवाले हर व्यक्ति कर सकता है। कम्प्युटर क्लासेस का व्यवसाय आप ऑनलाइन माध्यम से और खुदकी इंस्टीट्यूट खोलकर भी कर सकते है। लेकिन कैसे? कितना इनवेस्टमेंट करना होगा? क्या ज़रूरियात होंगी? कितना मुनाफा होगा इस सभी सवालो का समाधान आगे देखते जाइए। 

कम्प्युटर क्लासेस शुरू करने के लिए आवश्यक लायकात

कम्प्युटर क्लासेस को दो तरीके से किया जा सकता है। पहला है कम्प्युटर शिक्षक को हायर करके और दूसरा खुद कम्प्युटर शिक्षक बनकर। यदि खुद कम्प्युटर शिक्षक बनकर क्लासेस शुरू करने जा रहे है तो इसके लिए आपको कम्प्युटर विषयमे ज्ञान होना जरूरी है। Computer Teacher बनने के लिए आपके पास BCA, MCA, PGDCA जैसी डिग्रीया  होनी चाहिए। इसके अलावा यदि आप उच्च स्तर के कोर्स शुरू करने जा रहे है , जैसे की Computer Programing, Computer Hardware, Computer Software आदि तो इसके लिए आपके पास कम्प्युटर इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेर इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए तभी आप छात्रो को अच्छी शिक्षा प्रदान कर पाओगे। 

लक्ष्य को तय कैसे करे?

पहला कदम होता है आपके लक्ष्य को तय करना। आपको सोचना होगा कि आप छात्रो को किस तकनीक पर कम्प्युटर का ज्ञान दे सकते है? बेसिक कम्प्युटर की जानकारी या फिर कोई विशेष कम्प्युटर ज्ञान। उसके बाद अपने कम्प्युटर क्लासेस का विस्तार तय करे जैसे की छोटे पैमाने पर शुरू करने जा रहे है या बड़े पैमाने पर उसके हिसाब से ब्लू प्रिंट तैयार करे। 

कम्प्युटर क्लासेस का रजिस्ट्रेशन और सरकारी मान्यता प्राप्त कैसे करे?

कम्प्युटर क्लासेस शुरू करने के लिए कुछ कानूनी कार्यवाही पूर्ण करनी पड़ेगी। सबसे पहले क्लासिस के लिए राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त करनी होगी। इसके लिए आप राज्य सरकार की श्रम विभाग की वैबसाइट की मुलाक़ात ले सकते है। इसमे जरूरी कुछ डॉकयुमेंट जैसे की क्लासेस का लोकेशन, बिल्डिंग फोटो, पैन कार्ड अपनी शैक्षणिक लायकात के डॉकयुमेंट जमा करवाने पड़ सकते है। Computer Course Certificate Issue करने के लिए आपको कुछ फीस जमा करनी पड़ सकती है। कही किस्सो मे सरकारी मान्यता प्राप्त करने के लिए कम्प्युटर परीक्षाए भी पास करनी पड़ सकती है।

कम्प्युटर पढ़ाने या सिखाने के लिए आप छात्रो के पास फीस लेते है इसलिए आपको इनकम टेक्स  भरना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। 

कम्प्युटर क्लासेस के लिए योग्य जगह का चयन करे।

आम तौर पर कम्प्युटर क्लासेस शहर मे किसी भी जगह स्थापित कर सकते है लेकिन थोड़ा प्लानिंग से करे तो ज्यादा अच्छा है। सबसे पहले ज्यादा छात्रो और शांत जगह को ढूंढे। इसके लिए छात्रो की होस्टेल नजदीकी जगह को टार्गेट कर सकते है। इसके अलावा छात्रो को आने जाने की सरल जगह, नास्ता-पानी, और स्कूल को ध्यान मे रखकर कम्प्युटर क्लासेस को स्थापित करे। 

बेस्ट Computer Teacher का चयन करे।

कम्प्युटर सिखाने के लिए बेस्ट शिक्षक होना अति आवश्यक है। क्योकि अपने  कम्प्युटर क्लासेस मे कम्प्युटर की शिक्षा प्रदान की जाएगी। यदि आपको शिक्षक सही नहीं चुना तो छात्रो क्या सीखेंगे? क्लासेस का नाम कैसे बढ़ेगा? इसलिए कम्प्युटर क्लासेस मे शिक्षक का बहुत बड़ा रोल होता है। इसके लिए आप BCA, MCA, PGDCA डिग्री वाले लोगो को हायर करे और छात्रो के पास उनका फीडबॅक लेकर हायर करे। यदि खुद कम्प्युटर क्लास चला रहे है तो आपकी भी पढ़ाई की तकनीक अच्छी होनी चाहिए।

Computer Teacher Eligibility

  • शैक्षिक पात्रता: कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए आपको कम्प्युटर शिक्षा में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए । अधिकांश जगह पर Computer Science या इससे संबंधित क्षेत्र में डिग्री की मांग की जाती है। कुछ स्थानों पर कम्प्युटर विषय के साथ बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) या डीएलएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की आवश्यकता भी हो सकती है।
  • तकनीकी ज्ञान: कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। कम्प्युटर शिक्षक को विभिन्न Computer Software और हार्डवेयर का ज्ञान होना चाहिए।

Computer Teacher बनने के बाद भी नयी तकनीक को समजना और अपडेट रहना बेहद जरूरी है। एक अच्छा काबिल शिक्षक आपके क्लासिस का दिल होता है। 

कम्प्युटर क्लासेस की Advertising कैसे करे?

Computer Classes की जानकारी को प्रसारित करने के लिए अलग अलग तरीके अपना सकते है। आप नजदीकी स्कूल या कॉलेज मे जाकर अपने कम्प्युटर क्लास के बारे मे बता सकते है। 

ज़्यादातर कम्प्युटर क्लासेस छात्रो की छुट्टियो मे ज्यादा चलते है। इसलिए परीक्षा के अंतिम दिनो मे अपने क्लासेस का पोस्टर, बैनर छपवा कर अलग अलग जगह पर चिपका सकते है। इसके अलावा आप टेम्पलेट छपवाकर भी लोगो को दे सकते है।  

यदि आप ज्यादा पैसे advertise मे खर्च नहीं करना चाहते तो आप ऑनलाइन सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सहारा ले सकते है। जैसे की facebook page बना सकते है, whats app ग्रुप बना सकते है, instagram रील बनाकर भी अपने क्लासिस के बारे मे लोगो को बता सकते है। यहा फ्री मे अपने कम्प्युटर क्लासेस की एडवर्टाइजिंग कर पाओगे। 

 कोनसे कम्प्युटर कोर्स शुरू करे? (Which computer courses to start?)

List of computer courses

  1. Basic Computer Skills
  2. Microsoft Office Suite
  3. Programming Languages
  4. Web Development
  5. Database Management
  6. Data Science and Machine Learning
  7. Cybersecurity
  8. Networking
  9. Graphic Design
  10. Digital Marketing
  11. IT Project Management
  12. Linux Administration
  13. Mobile App Development
  14. Cloud Computing
  15. Artificial Intelligence (AI)
  16. Game Development
  17. Big Data
  18. Blockchain
  19. Digital Photography
  20. E-commerce
  21. Computer Hardware and Networking
  22. Software Development
  23. UI/UX Design
  24. DevOps
  25. Internet of Things (IoT)
  26. Virtual Reality (VR) and Augmented Reality (AR) Development
  27. Computer Animation
  28. Ethical Hacking and Penetration Testing
  29. Computer Forensics
  30. Embedded Systems Programming
  31. Mobile Game Development
  32. Cloud Security
  33. 3D Printing and Design
  34. Robotics Programming
  35. Quantum Computing
  36. Business Intelligence (BI) and Data Analytics
  37. Front-End Web Development
  38. Back-End Web Development
  39. Digital Illustration
  40. Automation Testing

कम्प्युटर क्लासेस मे होनेवाला मुनाफा

कम्प्युटर क्लासेस मे मुनाफा अपने चुने गए कोर्स और छात्रो की संख्या पर आधारित है। फिर भी आज CCC कोर्स की मार्केट मे फीस 3000 से 4000 एक छात्र की है। इसके हिसाब से यदि 20 छात्रो यह कोर्स करने आते है तो 60000 से 80000 रुपये 2 महीने मे कमा सकते है। क्लासेस मे होने वाले खर्च जैसे की बिजली बिल, किराया, बुक्स को बाद करने पर भी 30 से 40 हजार का साफ मुनाफा देखने को मिलता है। यह तो सिर्फ उदाहरण के लिए था। लेकिन ऐसे कही सारे कम्प्युटर कोर्स है जिनकी मार्केट मे फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये है। 

निष्कर्ष 

Computer Classes व्यवसाय मे सफलता हासिल करने के लिए आपको दिन प्रतिदिन अपडेट रेहना पड़ेगा। यह बिजनेस के साथ, आप तकनीकी ज्ञान का प्रसार करके अपने छात्रों केजीवन को प्रज्ववलित कर सकते हैं और उन्हें तकनीकी कौशलों की जरूरत के हिस्से बना सकते हैं। कम्प्युटर क्लासेस तकनीकी जगत में सफलता प्राप्त करने की दिशा में एक नया द्वार खोल सकता है।

FAQ

  • कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
  1. कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए BCA, MCA, PGDCA या फिर computer Science की डिग्री होनी चाहिए तभी आप Computer Classes शुरू कर सकते है। 
  • सबसे ज्यादा सैलरी वाला कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?
  1. Cyber Security, Data Science, Web Devlopment जैसे उच स्तर के कोर्सिस है इसलिए इन कोर्स करने के बाद वेतन काफी मिलता है।  
  • कंप्यूटर कोर्स की फीस कितनी होती है?
  1. कंप्यूटर कोर्स की फीस कोर्स के लेवल पर आधारित है फिर भी 3000 से लेकर 100000 रुपये तक हो सकती है। 
  • 6 महीने का कौन सा कंप्यूटर कोर्स होता है?
  1. 6 महीने का CCC (Course on Computer Concepts), Tally, computer hardware का कोर्स होता है। 
  • सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर सर्टिफिकेट सबसे अच्छा है?
  1. CCC (Course on Computer Concepts)

Leave a Comment