Best Hair Salon Business Setup 2025 | सैलून कैसे खोले पूरी जानकारी हिन्दी मे

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसका फ्यूचर एकदम ब्राइट हो! तो हमे लगता है की हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) से बेहतर शायद ही ऐसा कोई बिजनेस मिले क्योंकि सैलून एक ऐसी रिक्वायरमेंट है जो हर व्यक्ति को हमेशा ही रहती है। आज यह सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं है बल्कि महिलाओं में भी इसका काफी ज्यादा क्रेज है। लेकिन फिलहाल आज के इस लेख में हम बात करेंगे की आप पुरुषों के लिए हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) शुरू करना चाहते हैं या फिर एक यूनिसेक्स सैलून (Unisex salon) शुरू करना चाहते हैं। जिसमें पुरुष और महिला दोनों ही हो तो, आप किस तरीके से शुरू कर सकते हैं।  

इसमें कितना खर्चा आएगा आप ऐसा क्या करेंगे ताकि बाकी सारे सैलून को छोड़कर लोग आपके सैलून में आए। इसमें कितने रुपए तक की आप कमाई कर सकते हैं, हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को शुरू करने के लिए क्या लाइसेंस रिक्वायरमेंट होता है? सैलून बिजनेस के लिए शुरू से लेकर अंत तक सभी जानकारी प्राप्त करेंगे तो यह लेख ध्यान से पढिए।

हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) का भविष्य

हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) शुरू करने से पहले थोड़ा इसका भविष्य देख लेते है।  क्या हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) की कोई संभावनाएँ है भविष्य में, यह बिजनेस टिक पाएगा? तो देखिये समय के साथ आप अपने हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को मॉडर्न रखते है तो यह बिलकुल चलेगा। जितना ज्यादा आप मॉडर्न रखेंगे अपने आप को उतना ज्यादा आप प्रोग्रेस कर पाएंगे। अपने प्रतिस्पर्धी ओ से आगे निकल पाएंगे।

अगर इसके स्कोप की बात करें तो ये एक ऐसी चीज है जो बेसिक रिक्वायरमेंट है। हर किसी के बाल उगते हैं, हर किसी की दाढ़ी उगती है और हर किसी को अपने दाढ़ी को सेट कराना होता है। अगर कोई शेव नहीं कराता है तो सेट तो कराता ही है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हफ्ते में 4 बार शेव कराते हैं। बाल तो आपको कटवाने ही पड़ते हैं। तो इसका स्कोप कभी खत्म नहीं होगा।

कोई छोटे शॉप में जा रहा है तो कोई बड़े शॉप में जा रहा है पर जाता तो है बाल कटवाने इतना समज लीजिये। हमारा कहने का मतलब यह है की हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) में स्कोप बहुत ज्यादा है जो कभी खत्म नहीं होगा।

हैर सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करे (How to Start Hair Salon Business)

हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस प्लानिंग करनी पड़ेगी। क्यू की आपको मार्केट में सैलून की 10 दुकान देखने को मिलेगी। यदि आप बिना सोचे समझे, बिना प्लानिंग किए कूद जाते है तो आप नहीं टिक पाओगे। इसलिए यदि आप इस बिजनेस को प्लानिंग से कीजिए और इसके लिए नीचे दिये गए पॉइंट को फॉलो करें।

hair salon shop

 

अनुभव होना

देखिए, हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को अगर आप स्टार्ट कर रहे हैं तो यह मोस्ट इंपॉर्टेंट है कि आपके पास अच्छा खासा एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस बिजनेस में तभी आप टिक पाएंगे। क्योंकि आज मॉडर्न का जमाना है और लोग अलग-अलग प्रकारकी हेयर स्टाइल बनवाते है जो बिना अनुभव के संभव नहीं है।  इसलिए कम से कम आपके पास एक से दो साल का होना चाहिए।

आपने किसी शॉप में काम किया है या किसी प्रोफेशनल बार्बर के साथ काम किया है तो इसे बेशक शुरू कर सकते है। यदि आपके पास कोई अनुभव नहीं है तो बार्बर का कोर्स कर सकते है। बहुत सारी ऐसी अकेडमी हैं जो कि आपको ट्रेनिंग देती हैं। तो आप उनसे ट्रेनिंग लेकर सैलून बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

लोकेशन और एरिया कैसा होना चाहिए

देखिए लोकेशन की अगर हम बात करें तो लोकेशन आपका मार्केट के अंदर होना चाहिए। जहां अच्छी खासी भीड़ होती हो। अच्छे खासे लोगों का आना जाना रहता हो। उस एरिया में आपको इसे स्टार्ट करना है तभी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे। लोकेशन किसी भी बिजनेस के लिए मोस्ट इंपॉर्टेंट पार्ट होता है और अगर लोकेशन आपको अच्छी मिल जाता है तो आपकी कमाई जाहिर सी बात है अच्छी होगी।

अब एरिया कितना चाहिए होगा? तो देखिए अगर आप छोटे लेवल पर बहुत छोटा सा हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) शुरू कर रहे हैं और इसमे आप खुद ही रहेंगे और दूसरा कोई व्यक्ति नहीं रहेगा तो फिर एक छोटी सी दुकान भी चल जाएगा। लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल सैलून स्टार्ट कर रहे हैं प्रोफेशनल तरीके से तो आप कम से कम 50 से 100 स्क्वायर फीट एरिया को रखेंगे।  जिसमें आप चार या पांच सीट्स रख सकते है।

सैलून के लिए जरूरी लाइसेन्स

अब बात करते हैं कि हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को स्टार्ट करने के लिए हमारे पास कौन से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और कौन सा लाइसेंस होना चाहिए? तो सबसे पहली बात तो यह है की आपको अपने शॉप का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप लोकल म्यूनिसिपैलिटी अथॉरिटी से अपने शॉप का रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते हैं। दूसरी बात यह है की आपके पास जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप अपने बिजनेस को शुरू करिए ताकि आप लीगल तरीके से अपने बिजनेस को चला सके।

 शॉप का इंटीरियर

अब हम आते हैं सबसे इंपॉर्टेंट चीज जो आपके हैयर सैलून शॉप (hair salon shop) को यूनिक बनाएगी बाकी सारे शॉप से तो, यह है आपके शॉप का इंटीरियर। ध्यान रहे आप जितना ज्यादा खर्च करेंगे और जितना ज्यादा इनोवेटिव तरीके से अपने इंटीरियर को डिजाइन करेंगे इतना ही ज्यादा आपकी मार्केटिंग पे इफेक्ट पड़ेगा। आपके मार्केटिंग पर फर्क पड़ेगा।

आप यूनिक थीम रखेंगे अपने इंटीरियर का सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कुछ अलग सा कलर रखें और वही कलर आप अपने थीम कलर बनाएंगे। वो कुछ भी हो सकता है, जैसे की लाल और काला हो सकता है, नीला और सफ़ेद हो सकता है तो, दोनों ऐसे कलर्स का कॉमिनेशन रखेंगे जो कि बहुत ज्यादा यूनिक लगे। आप जितना ज्यादा यूनिक थीम बना पाएंगे उतना ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। अपने हैयर सैलून शॉप (hair salon shop) के अंदर अलग-अलग डिजाइंस के जो लाइट्स आते हैं, लैंप्स आते हैं वो आप लगाएंगे। अपने शॉप को अंदर से जितने अच्छी तरीके से डेकोरेट करेंगे उतना ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा आपका शॉप।

 इसके अलावा कुछ ऐसे मॉडल्स के फोटोज या फिर हम पुतले भी रख सकते हैं, जिससे आपका हैयर सैलून शॉप (hair salon shop) जो है हैंडलूम वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा एक लाइट म्यूजिक की जरूरत होगी। आपके शॉप के अंदर छोटे-छोटे स्पीकर्स जो एकदम क्लियर आवाज निकाले ऐसे स्पीकर्स आप अपने छत में इंस्टॉल करवाएंगे ताकि बहुत हल्का-हल्का सा म्यूजिक आए। इस तरह का हैर सैलून बिजनेस सेटअप  (Hair Salon Business Setup) करते है तो एक बार आया हुआ ग्राहक दोबारा आना जरूर पसंद करेगा।

सर्विसेस और चार्जेस

सैलून तैयार हो चुका है तो अब बात आती है सर्विसेस और चार्जेस की। इसके लिए आपको एक लिस्ट बनानी पड़ेगी और इसमे आईब्रो थ्रेडिंग का चार्ज इतना लेंगे, हेयर कटिंग (Hair Cutting) का चार्ज इतना लेंगे अगर आप बियर्ड सेट कराएंगे या फिर शेव कराएंगे तो उसका चार्ज इतना रहेगा। इस तरह का आपको एक प्रॉपर सर्विसेस के साथ प्राइस लिस्ट तैयार करना है। इस लिस्ट को प्रिंट करके आप अपनी हैयर सैलून शॉप (hair salon shop) के बाहर भी लगा सकते है।

इन्वेस्टमेंट

हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को स्टार्ट करने में हमारा इन्वेस्टमेंट कितना आता है और हम इससे कमाई कितनी कर सकते हैं? तो देखिए बेसिक सी चीज है अगर आप इतने बेहतर तरीके से अपने शॉप को शुरू करते हैं तो कम से कम इसमें 2 से ₹ 3 लाख तक का खर्चा तो आराम से आ जाएगा। क्योंकि आप एक प्रीमियम लोकेशन पे शॉप लेंगे, उसका किराया आपको देना पड़ेगा। इसके बाद इंटीरियर पे आप अच्छा खासा खर्च करेंगे। अगर आप छोटा शॉप को शुरू करते हैं

तो, आप 50 हजार से  60 हजार में आसानी से कर सकते हैं। अगर आप किसी बड़े सिटी के अंदर शुरू कर रहे हैं तो वहां लोकेशन का जो किराया होगा वो ज्यादा होगा वहां 4 से 5 लाख या 10 लाख तक भी आपका इन्वेस्टमेंट जा सकता है। तो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है कि आपके पास एक्सपीरियंस होना चाहिए ताकि आप अच्छे तरीके से जो पैसा इन्वेस्ट करेंगे उसे निकाल सके।

मुनाफा

अगर हम प्रॉफिट की बात करें यहां आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं तो अगर इतने प्रोफेशनल तरीके से आप हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को स्टार्ट कर रहे हैं तो यहां पर हेयर कटिंग के 150 रुपये से ₹ 500 तो कम से कम आप रख सकते है। अगर आप सर्विस अच्छी दे रहे हैं, हर चीज अच्छा है, तो बहुत आसानी से आपके शॉप पे अच्छे ग्राहक आना शुरू हो जाएंगे। आप एक दिन का कम से कम 4 से 5 हजार तो आसानी से कमा पाएंगे।

यह तो निर्धारित करता है कि आप इसे किस एरिया में स्टार्ट कर रहे हैं। वहां के लोग कैसे हैं, और वहाँ रहने वाले कितने लोग आपका ग्राहक बनते है।

हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) में सफल होने के लिए सावधानियाँ

  • सबसे पहले आपको ग्राहको को आकर्षित करने के लिए दुकान इंटीरियर में खर्चा करना पड़ेगा। लेकिन सोच समझ कर करे।
  • ग्राहको के साथ अच्छा व्यवहार करे ताकि ग्राहक आपकी दुकान से जुड़ा रहे।
  • दाढ़ी सेविंग के लिए नयी ब्लेड का इस्तेमाल करे ताकि एक दूसरे से कोई प्रकार का इन्फ़ैकशन न फैले। स्वास्थ्य के लिए यह बहोत जरूरी है, इसलिए आज हर कोई उस पर ज्यादा ध्यान देता है।
  • आप जो सर्विसेस दे रहे है उनका चार्जिस बहोत ज्यादा और बहोत कम भी न रखे ताकि हर कोई ग्राहक आपकी दुकान पर आए।

निष्कर्ष

आप हैर सैलून बिजनेस (Hair Salon Business) को स्टार्ट करते है तो काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए मॉडर्न समय के साथ अपडेट रहना होगा। यदि आपने उपरोक्त सभी पॉइंट को फॉलो कर लेते है तो आपके बिजनेस में कभी कोई रुकावट या बाधा नहीं आएगी। तो आज से उत्साह के साथ सैलून बिजनेस को शुरू कीजिए।

यह भी पढे: Village Business Ideas in Hindi

FAQs

  • सैलून खोलने में कितना खर्च आता है?
  1. यदि आप प्रोफेशनल तरीके से सैलून शहर में खोलने जा रहे है तो अंदाजीत खर्च 1 से 2 लाख तक लग सकता है। अगर कोई गाँव में एक दुकान किराए पर लेकर शुरू कर रहे है तो 30000 में पूरा सेटअप हो जाएगा।
  • सैलून खोलने के लिए क्या करें?
  1. सबसे पहले आपको सैलून के लिए अनुभव लेना होगा। बेहतर जगह चयन करनी होगी। सैलून का बिजनेस प्रोफेशनल तरीके से करना चाहते है तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ आप जिस शहर में बिजनेस स्थापित कर रहे है वहाँ की म्यूनिसिपैलिटी से बिजनेस रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • सैलून का काम कैसे सीखें?
  1. सैलून का काम सीखने के लिए आसान रास्ता है की कोई सैलून में असिस्टेंट की नौकरी करले या फिर कोई कोर्स करले। कही सारी अकैडमी ऐसी है जो ट्रेनिंग देती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top