छोटा व्यवसाय स्टार्ट करो और बड़ा पैसे कमाओ। आज हर कोई व्यक्ति चाहता है की खुद का छोटा मोटा व्यवसाय हो। लेकिन जब बात आती है व्यवसाय चुनने की तो हम सोचमे पड़ जाते है की कोनसा बिजनेस स्टार्ट करे। तब हमे एक ऐसे बिजनेस के बारे में सोचना चाहिए, जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली। आज एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे है जिसका नाम है “ Ladies Undergarments Business”.
लेडीज अंडर गार्मेंट बिजनेस (Ladies Undergarments Business) की बात करें तो ये बिजनेस आज के समय के सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है। क्योंकि आज फैशन का जमाना है इसलिए सभी अच्छे कपड़े और undergarments पहनना पसंद करते हैं। इसलिए undergarments की demand भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाती है। अगर आप भी अपना छोटा सा कोई business शुरू करना चाहते हैं तो ladies undergarments का business शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Ladies Undergarments Business कैसे शुरू करे?
आज हम इस लेख में आपको ladies undergarments business के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो इस लेख में बताए गए पॉइंट को ध्यान से पढे।
प्रतिस्पर्धा को जानें (Know the competition)
सबसे पहला पॉइंट अगर आप ladies undergarments का business शुरू करना चाहते हैं तो आपको पहले उस area के competition को जानना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के वक्त में हर sector में काफी ज्यादा competition देखने को मिल रहा है ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि आप market research कर लें।
सही जगह का चुनाव (Choosing the right place)
ladies’ undergarments का business आप दो प्रकार से आरंभ कर सकते हैं। अगर पहले तरीके की बात करें तो आप सीधे थोक में माल की खरीदारी करके लोकल बाजार के दुकानदारों को बेचने का काम कर सकते हैं। ऐसे टाइम में आपको सिर्फ एक store की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप किसी भी जगा पर ले सकते हैं।
अगर दूसरे तरीके की बात करें तो आप खुद का ladies undergarments shop ओपन करके सामान की बिक्री कर सकते हैं। इसमें आपको ऐसी जगा का चुनाव करना होगा जहां competition कम हो। इसके अलावा स्थान ऐसी जगह पर हो जहां ज्यादा लोग आते जाते हो। तभी आपके दुकान में ज्यादा से ज्यादा customer आ सकते हैं और आपकी बिक्री बढ़ सकती है।
स्टोर लाइसेंस (Store Licence)
अब बात आती है की स्टोर खोलने में किन-किन ज़रूरी license की आवश्यकता होगी। Ladies Undergarments बिजनेस शुरू करने के लिए आपको GST व्यापार से सम्बंधित license, retailer license आदी प्राप्त करने की ज़रूरत होगी। जिस शहर में आप स्टोर खोलते है उसी शहर का नगर निगम या फिर नगर पालिका में जाकर आवेदन कर सकते है। यदि ऑनलाइन licence या business registration करना चाहते है तो राज्य सरकार श्रम विभाग की official वेबसाइट का संपर्क कर सकते है।
Collection का रखे खास ख्याल (Take special care of the collection)
लेडीज Undergarments की खरीदारी अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए करती है। मतलब Undergarments का रंग, latest design आदी तो आप भी माल की खरीदारी करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें। Size और दाम का खास ख्याल रखें। अगर आप Undergarments की खरीदारी करते हैं तो आप अलग-अलग तरह के size की खरीदारी करें। इसके अलग-अलग तरह के दामों का भी stock रखें ताकि कई तरह के customers के आने के किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
लागत कितनी होगी? (Investment)
Ladies Undergarments व्यापार में लगने वाली लागत की बात करें तो ये एक ऐसा व्यापार है जिसे आप काफी कम निवेश में आरंभ करके लाखों रुपए का मुनाफ़ा हासिल कर सकते हैं। इस वैपार में तो कुछ ऐसे wholesaler हैं, जिनकी मदद से आप बिना रुपए निवेश किये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जब आप सारी चीजों की बिक्री कर लेंगे तो आपको अपना लाभ काट कर बाकी के पैसे wholesaler को लौटाने होंगे। इस प्रक्रिया को करने के बाद आप बिना रुपए लगाए व्यापार शुरू कर सकते हैं।
मुनाफ़ा कितना होगा? (Profit)
Ladies and Garments बिजनेस से होने वाले मुनाफ़े पर नज़र डालें तो ये आपके उपर डिपेंड करता है कि आप कितने पैसे में प्रॉडक्ट बेच रहे हैं। यानि कि आप किसी दुकान से सौ रुपये खर्च करके माल लाते हैं तो ये आपके उपर है कि आप उसे कितना मार्जिन रखकर बेचते हैं। इस बिजनेस से जुड़े लोगों के मुताबिक ब्रांडेड से ज्यादा नॉन ब्रांडेड में ज्यादा मुनाफ़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना ब्रांड के सामान का दाम ब्रांडेड के मुकाबले 30% कम होता है और बिक्री में भी 8% ज्यादा प्रॉफिट होता है। यही कारण है कि बिना ब्रांड वाले सामान पर ज्यादा प्रॉफिट होता है।
निष्कर्ष
ये था ladies undergarments का business जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको मार्केट डिमांड को समझना पड़ेगा। हो सकते तो ladies undergarments Business को ऑनलाइन लेकर जाओ। आजकल डिजिटल मार्केटिंग से बिजनेस जल्दी ग्रो होता है। अच्छे प्लान से बिजनेस स्टार्ट करो जरूर सफल होंगे। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो शेयर करें और ऐसे business ideas के लिए हमारी वैबसाइट की मुलाक़ात लेते रहे। धन्यवाद !
यह भी पढे – महिलाओ ले लिए most lucrative online business
FAQ
- औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
- औरतों के लिए कही सारे बिजनेस है लेकिन ladies undergarments Business सबसे अच्छे व्यवसायो मेसे एक है।
- लेडीज अंडरगार्मेंट्स आइटम में कौन कौन सी आइटम आती है?
- ब्रा (Bra) जैसे की टी-शर्ट ब्रा, पुश-अप ब्रा, बैलकनी ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा, स्ट्रैपलेस ब्रा, ब्रालेट, पैंटी (Panties) जैसे की ब्रीफ्स, हिप्स्टर, बिकिनी, थोंग, बॉय शॉर्ट्स, चीकी पैंटी, शेपवियर (Shapewear) जैसे की कमर ट्रिमर, बॉडीसूट, थाई शेपर, टमी टकर, कैमिसोल (Camisole), स्लिप्स (Slips), लॉन्जरी सेट (Lingerie Sets) आदि ladies undergarments item में आती है।
- ladies undergarments का business कैसे शुरू करें?
- ladies undergarments का business शुरू करने के लिए सबसे पहले बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखें और ग्राहकों की मांग को समझें। फिर, उचित सप्लायर से गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का स्टॉक खरीदें। इसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर शुरू करके माल बेचे।
- लेडीज अंडरगारमेंट्स बिज़नेस मे सफल होने के लिए क्या करे?
- लेडीज अंडरगारमेंट्स बिज़नेस में सफल होने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का चयन करें। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में ले और Trend कर रही डिज़ाइन को शामिल करें। साथ ही, सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के जरिए व्यापक रूप से अपनी स्टोर का प्रचार करें।
- क्या लेडीज अंडरगारमेंट्स बिज़नेस शुरू करने के लिए Physically Store होना जरूरी है?
- नहीं, ऐसी कोई शर्त नहीं है यह व्यवसाय को आप ऑनलाइन Ecommerce प्लेटफार्म के जरिये शुरू कर सकते है। जैसे की Amazon, Flipkart, Meesho पर अपनी खुदकी स्टोर बनाकर ऑनलाइन सेल्लिंग कर सकते है।