अभी ट्रेंडिंग में चल रहे Most lucrative online business in India

दोस्तो, आजकल लोग ऑफलाइन बिजनेस से ज्यादा ऑनलाइन बिजनेस को प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस का विकास ऑफलाइन बिजनेस से कही गुना ज्यादा होता है। ऑनलाइन बिजनेस करके कई लोग करोड़पति बन गए हैं। और आजकल हर कोई एक ऐसे ऑनलाइन बिजनेस की तलाश में है जिसे वह घरबैठे अपने हिसाब से कर सके। लेकिन उन्हे यह पता नहीं होता की भारत मे अभी सबसे लाभदायक ऑनलाइन व्यवसाय (most lucrative online business) कोनसा है।

लोग बिना सोचे समजे कही भी व्यवसाय को पसंद कर लेते है लेकिन उनको पता नहीं होता की उनके साथ फ़्रौड भी हो सकता है। आज कही सारे लोग ऑनलाइन कमाई के नाम पर लूटे जा चुके है। आपको कोई ऐसे जॉब या बिजनेस के चक्कर मे नहीं पड़ना है। एक लीगल तरीके से असली online business का चयन करना है। लेकिन कैसे असली व्यवसाय को ढूँढे ? इस सवाल का जवाब मे इस आर्टिकल मे बतानेवाला हु। यहाँ हम एक नहीं बल्कि 5 most lucrative online business बतानेवाले है। जिसे आप कम इनवेस्टमेंट मे घर बैठे स्टार्ट कर सकते है। 

Most lucrative online business Ideas जो आपके लिए सफल बिजनेस आइडिया साबित हो सकते हैं

सबसे पहले आपको बता देते है की ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए थोड़ा धैर्य रखना होगा। आपको थोड़ा इंटरनेट और व्यवसाय संबंधित बेसिक नॉलेज प्राप्त करना होगा जो यूट्यूब पर आसानी से मिल जाता है। यहाँ आपको सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन महेनत की आवश्यकता होगी। जिसे आप रेग्युलर काम करके आसान बना सकते है। तो चलिये देखते है 5 most lucrative online businesses जो आज के समयमे trending मे है।   

#1 Print on Demand Business

Print on demand क्या है? इसके बारे मे थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते है। Print on demand एक तरह की विपणन और उत्पादन की प्रक्रिया है। इसमे ग्राहक की डिमांड पर प्रॉडक्ट को बनाया जाता है और बेचा जाता है। इसमे ग्राहक की डिमांड पर कपड़े, किताबे, बर्तन के अलावा कहीसारी प्रोडक्टस को डिज़ाइन करके बेच सकते है। 

आपको सवाल यह होगा की यह सब प्रोडक्टस क्या खरीदनी होगी? तो बिलकुल नहीं, आपको कही खरीदने जाने की जरूरत नहीं है। क्योकि ऑनलाइन कही सारी कंपनीया प्रॉडक्ट डिज़ाइन करने का ऑर्डर लेती है और सभी प्रॉडक्ट इन कंपनीयो के पास पहले से मौजूद होती है। आपको सिर्फ डिज़ाइनिंग करके प्रॉडक्ट को बेचना है। 

यहाँ आप Printify, Teespring, Redbubble जैसी वैबसाइट पर जाकर अपना फ्री मे अकाउंट बना सकते है और Products Print कर सकते है। प्रॉडक्ट प्रिंट होने के बाद आप मँगवा सकते है या फिर प्रमोट करके इसे बेच भी सकते है। प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप Shopify, Etsy, Walmart, Ebay, Amazon जैसी ई कॉमर्स वैबसाइट पर अपनी Product List बना सकते है। या फिर ऐसा नहीं करना चाहते है तो खुदकी वैबसाइट बनाकर भी प्रॉडक्ट को बेच सकते है।  

Print on Demand मे इनवेस्टमेंट की बात की जाए तो काफी कम है, और नहीं भी है तो कुछ कंपनीया शुरुआत मे कुछ समय के लिए फ्री प्लान का मौका देती है, इसका फायदा उठाकर यह Online Business की शुरुआत कर सकते। हो सकता है इस बिजनेस की शुरुआत मे ऑर्डर न भी मिले लेकिन आपको काम करते रहना है। तीन चार महीने मे ऑर्डर आना शुरू हो जाएगा और अपनी कमाई भी शुरू हो जाएगी।  

प्रिंट ऑन डिमांड आधुनिक Digital Business Model के रूप में  जल्दी विकसित हो रहा है इस लिए यदि आप इस ऑनलाइन बिजनेस का चयन करते है तो काफी पैसे बना सकते है।

2# Article Writing business

यदि आपको अच्छा लिखना आता है तो आप किसी कंपनी, व्यापार, या फिर प्रॉडक्ट के बारे मे आर्टिक्ल लिख सकते है। कही सारी कंपनिया अपनी सर्विस या फिर प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के लिए अच्छे-अच्छे रायटर के पास आर्टिकल लिखवाना पसंद करती है। यदि आपको भी लिखने का शोख है तो आप यह काम घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते है। इस काम के लिए कंपनी एक आर्टिक्ल का दो से पाँच हजार रुपये देती है।

इस काम की शुरुआत करने के लिए आपको इंटरनेट की मदद से कही कंपनीयो का संपर्क करना होगा और आपके कौशल के बारे मे बताना होगा। यहाँ कुछ आर्टिक्ल का डेमो भी दे सकते है। काम मिलने के बाद निर्धारित समय से पहले पूर्ण करके देना है ताकि कंपनी का विश्वास आप पर बने रहे। 

Article Writing business सफलता पाने के लिए आपके पास कौशल होना जरूरी है। इसके लिए आप इंटरनेट पर बड़े लेखक के पास ट्रेनिंग ले सकते है इसके बाद यह बिजनेस शुरू करे। यह व्यवसाय शुरू करने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं है, आपके पास एक कम्प्युटर होना चाहिए और प्रिंट निकालने के लिए एक छोटा प्रिंटर हो तो बहेतर है। 

आज लोग घर बैठे आर्टिक्ल राइट करके महीने का लाखो रुपये छाप रहे है। यदि आप भी इस व्यवसाय को पकड़ते है तो फ्री टाइम मे एक्सट्रा कमाई कर सकते है। अगर आप के पास अंग्रेजी भाषा का अच्छा नॉलेज है तो दुनियाभर मे काम कर सकते है। Article Writing business की शुरुआत आप freelancer वैबसाइट पर अकाउंट बनाकर कर सकते है। जिसमे Upwork, Thumbtack, Fiverr, Freelancer.com, Flex jobs, Behance, Dribbble आदि शामिल है उन वैबसाइट पर ट्रस्ट कर सकते है। 

Trending-Most-lucrative-online-business-2024

#3 Cyber Security Business

Cyber security business” एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो हमारी डिजिटल जीवनशैली को सुरक्षित रखने का काम करता है। हालांकि यह बिजनेस करने के लिए आपको काफी कम्प्युटर टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है। यदि नॉलेज नहीं है फिर भी यह व्यवसाय करना चाहते है तो आप कम्प्युटर टेक्निकल मे माहिर टीम हायर कर सकते है। इस बिजनेस मे हमे कंपनी, institute या फिर पर्सनल दस्तावेजो जो डिजिटल फॉर्म मे हे इनकी सुरक्षा करनी होती है। इसमें हमे हमारे कस्टमर की निजी और गोपनीयता को सुरक्षित रखकर भरोसेमंद और स्वतंत्र डिजिटल अनुभव प्रदान करना होता है।

हाँ यहा आपको बता दे की यह बिजनेस करने के लिए आपको कानूनी तौर पर सरकार से परमिट लेना आवश्यक है। कुछ जरूरी डॉकयुमेंट की आवश्यकता रहेगी और टेक्स्ट के लिए आपको GST Registration भी करवाना होगा। इसके साथ आपके पास Technical Education संबन्धित Degree Certificate भी होना चाहिए। 

यह व्यवसाय मे आप कहीसारी सुविधाए दे सकते है। अपनी टेक्निकल टीम के पास anti-virus बनवा सकते है। साइबर क्राइम के वीरुध आवाज उठाने के लिए Software बनवा सकते है। साइबर क्राइम होने पर इस समस्या का निवारण कर सकते है। Cyber Security Class शुरू कर सकते है। वर्तमान समय मे साइबर हमले बढ़ते जा रहे है इस लिए यह बिजनेस ट्रेंड भी कर सकता है। इसलिए Cyber Security बिजनेस का चुनाव करना बहेतर है।  

#4 Digital Book Selling business

अगर आप बूक लिखने मे माहिर है या फिर बुक्स लिखने मे इंटेरेस्टेड है तो यह व्यवसाय आपके लिए है। जबसे मोबाइल आया है तबसे ज्यादा लोग बुक्स, न्यूज़ या फिर कोई लेख है तो इसकी pdf बनाकर मोबाइल मे रख लेते है ताकि समय मिलने पर मोबाइल से पढ़ पाए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आज सभी छात्रो के पास टेबलेट या फीर मोबाइल जरूर होता है और वे भी बूक का कम उपयोग करते है और मोबाइल का ज्यादा। इन बातों को ध्यानमे रखकर यदि आप डिजिटल बूक सेल्लिंग व्यवसाय शुरू कर लेते है तो बढ़िया है।

यदि आपके पास अच्छा नॉलेज है तो जो सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे है इन छात्रो के लिए General Knowledge या फिर Post syllabus के अनुसार मटीरियल बना सकते है और amazon, flip kart जैसी ecommerce website पर डिजिटल फॉर्ममे बेच सकते है।

कृप्या यहाँ आपको किसी बुक्स की कॉपी नहीं करना है बल्कि अच्छे कंटैंट को ढूंढकर, समजकर अपनी सरल भाषामे प्रकाशित करना है ताकि लोगो को पढ़ने मे मजा आए। इस तरह का मटिरियल, बुक्स या फिर स्टोरी बूक को बेचेंगे तो काफी कमाई कर सकते है वो भी अपने घरबैठे।    

#5 Drop shipping business

किसी भी प्रॉडक्ट का व्यापार करने के लिए हमे बड़े जगह की जरूरत जैसे की दुकान, गो-डाउन या फिर थेला। लेकिन यदि आपके पास इन मेसे कुछ नहीं है तो क्या आप बिजनेस कर पाएंगे? जी हाँ हम आज आपको ऐसे बिजनेस के बारे मे बताने जा रहे है जो आप घर बैठे सामान खरीद सकते है लेकिन बिना घर लाये सामान डाइरैक्ट बेच सकते है। कैसे तो जानिए…

इस बिजनेस मे आपको कोई Drop shipping ऑप्शन देनेवाली Ecommerce वैबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है। जिसमे आप Meesho, IndiaMart, Ecom Express, TradeIndia जैसी वैबसाइट पर भरोसा कर सकते है। यहाँ के बेस्ट डिस्ट्रिब्यूटर का लिस्ट तैयार कर लेना है। हाइ रेटिंग प्रॉडक्ट को ढूँढना है और प्रमोट करना है। यहाँ आपको प्रॉडक्ट की प्राइस मे अपना मार्केटिंग का मार्जिन सेट करना है। आपको सोशियल मीडिया, ऑनलाइन स्टोर बनाकर, प्रॉडक्ट लिस्ट करना है और ऑर्डर लेना है। इस तरह ऑर्डर लेने के बाद डिस्ट्रिब्यूटर को प्रॉडक्ट की जानकारी, Shipping Address, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भेज देना है। वो प्रॉडक्ट की delivery करवा देगा और अपना कमिशन घर बैठे अकाउंट मे आ जाएगा। 

इस बिजनेस को आप केवल इंडिया मे नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी देश मे कर सकते है। यदि आप UK, US जैसे देश को टार्गेट करते है तो महीने के लाख दो लाख आराम से कमा पाओगे। इस बिजनेस मे शुरुआत मे सेल आने की उम्मीद काफी कम है लेकिन daily work करते रहना है।

निष्कर्ष 

यह थे भारत मे चल रहे trending Most lucrative online businesses. अगर आप उपरोक्त किसी एक बिजनेस को आप टार्गेट बनाकर चलते है तो काफी कमाई कर सकते है। यही है रियल और बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका। याद रहे की ऑनलाइन पैसा कमाना आसान नहीं है फिर भी इतना कठिन भी नहीं है। रेगुलर काम करते रहना है, धीरज रखना है, नयी नयी तकनिको को सिखते रहना है और पूरी ताकत से महेनत करना है। सफलता जरूर आपके कदमो मे होगी।

इंटरनेट पर ज़्यादातर ऐसी वैबसाइट है जो आपको घर बैठे काम देने की लालसा देकर ठगने का काम करती है। लेकिन आपको चोकन्ना रहना और ऐसी वैबसाइट से बचना है। हम आपको केवल रियल वैबसाइट के बारे मे बताएँगे। ऐसी पोस्ट के लिए वैबसाइट पर आते रहे।  

FAQ

  • क्या मुझे प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस शुरू करना चाहिए?
  1. जी, हाँ Print on demand बिजनेस मे काफी मुनाफा और यह व्यवसाय अभी ट्रेंडिंग मे चल रहा है इसलिए आपको यह जरूर करना चाहिए। 
  • अभी ट्रेंडिंग में चल रहे Most lucrative online businesses कोनसे है?
  1. #Dropshipping, #Printondemandbusiness, #Digitalbooksellingbusiness, #Cybersecurity, #Articlewritting
  • ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मॉडल क्या है?
  1. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मॉडल मे हमे ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रॉडक्ट लिस्ट करनी होती है। ग्राहक से ऑर्डर लेकर ड्रॉपशिपर को देने होते है और बाकी की सारी प्रक्रिया यानि प्रॉडक्ट ग्राहक तक पहोचाने की प्रक्रिया drop shipper करता है और आपको घर बैठे कमिशन मिल जाता है।
  • आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए?
  1. आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाना आसान है लेकिन आपको लेखन कौशल को सीखना होगा। आर्टिकल राइटिंग के लिए आप खुदकी blog website बना सकते है या फिर freelancer वैबसाइटो से काम लेकर पैसे कमा सकते है। 
  • ईबुक कौन लिख सकता है?
  1. ईबुक कोई भी व्यक्ति लिखकर प्रकाशित कर सकता है लेकिन बिक्री बुक की गुणवत्ता पर निर्धारित है।
  • क्या आप ऑनलाइन किताब लिखने से पैसे कमा सकते हैं?
  1. जी हाँ, जरूर कमा सकते है। 

Leave a Comment