आज के समय में बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ हेल्थ केयर इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। हर कोई व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ केयर की जरूरत होती है चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग।हेल्थ केयर इंडस्ट्री के साथ साथ मेडिकल कुरियर सर्विस (Medical Courier Service) की भी मांग बढ़ रही है। क्योंकि आज दवाइयों, मेडिकल उपकरणों, और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी चीजों की सुरक्षित और तेज डिलीवरी की अत्यंत जरूरत होती है।
यदि आप हेल्थ केयर इंडस्ट्री में रुचि रखते है तो, हम आज आपको राय देते है की आपको ” मेडिकल कुरियर सर्विस बिजनेस (Medical Courier Service Business)” शुरू कर देना चाहिए। क्यूकी इस बिजनेस से आप महीने के 50000 से 1 लाख रुपये आराम से कमा पाएंगे।
यहा हम इस बिजनेस को छोटे लेवल पर, बिना इनवेस्टमेंट और बिना लाइसेन्स के कैसे शुरू कर सकते है ? और बड़े लेवल पर मेडिकल कुरियर सर्विस बिजनेस (Medical Courier Service Business) को केसे शुरू कर सकते है इसके बारे मे बात करेंगे। तो इस लेख को अंत तक पढिए।
” Medical Courier Service ” सामान्य कूरियर सर्विस से थोड़ा अलग है, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य संबंधी संवेदनशील वस्तुओं को हैंडल करना पड़ता है। इस बिजनेस मे आपको समय के साथ काम करना होता है क्यूकी यहा पर मरीज का जीवन और मृत्यु का सवाल है। यहाँ पर आपको निर्धारित समय मे स्वास्थ्य संबंधी जरूरी चीजों की सुरक्षित और तेज डिलीवरी करनी होती है।
Medical Courier Service क्या है और कैसे शुरू करे Medical Courier Service Business
मेडिकल कुरियर सर्विस (Medical Courier Service) क्या है?
मेडिकल कूरियर सेवा एक प्रकार की लॉजिस्टिक्स सेवा है, जिसमें अलग-अलग अस्पतालों, क्लीनिकों, प्रयोगशालाओं, और फार्मेसियों के बीच दवाइयों, ब्लड सैंपल्स, मेडिकल उपकरणों, और मरीज रिपोर्ट्स की सुरक्षित और समय पर डिलीवरी की जाती है जिसकी वजह से समय के साथ मरीज का उपचार होता है। इस सेवा का उपयोग रोगियों और स्वास्थ्य संगठनों की सहायता के लिए किया जाता है।आज बड़े-बड़े अस्पतालो मे सुरक्षित उपचार के लिए मेडिकल कुरियर सर्विस दी जाती है।
बिना इनवेस्टमेंट के मेडिकल कूरियर सर्विस कैसे शुरू करे
यदि आप बिना इनवेस्टमेंट किए और बिना लाइसेन्स के Medical Courier Service Business शुरू करना चाहते है तो यह आपसे खुद करना होगा। देखो आज सभी प्रॉडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर से मिलती है। दवाईया भी ऑनलाइन मिलती है लेकिन कुछ दवाईया ऐसी है जो, ऑनलाइन नही खरीदी जा सकती। आजकल नोकरी के चक्कर मे ज़्यादातर लोग व्यस्त रहते है। कही लोग कमाने के लिए दूसरे शहर मे या बाहर जाते है और सीनियर सिटीजन घर पर अकेले होते है। उनकी दवाईया जब खत्म हो जाती है या फिर जब दवाओ की जरूरत होती है तब, उन्हे मेडिकल से दवाई लाकर देने वाला कोई नही होता। ऐसी परिस्थितियो मे मेडिकल कुरियर सर्विस की जरूरत होती है।
अगर आप ऐसे लोगो के लिए सहारा बनते है तो पैसे और दुआ दोनों कमा सकते है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक मोबाइल फोन और मोटर साइकल की आवश्यकता है जो आज के समय मे हर किसी के पास होता है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सोशियल मीडिया पर एक औथेंटिक पेज बनाना है और अपने बिजनेस संबन्धित पोस्ट लिखना है। अपना कांटैक्ट नंबर देना है और अपने आसपास के गाँव या शहर मे इस पोस्ट को शेर करना है।
जिस लोगो को मेडिकल कुरियर सर्विस (Medical Courier Service) की जरूरत है वो आपसे कांटैक्ट करेंगे। ऐसे ज़रूरियात मंद लोगों से आप व्हाट्सअप पर डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाईयो की पर्ची मँगवा सकते है और मेडिकल स्टोर से दवाईया खरीदकर उनके घर तक डिलीवर कर सकते है। शुरुआत मे आप खुद के पैसो से दवाईया खरीदनी पड़ सकती है । जब डिलीवर करने जाओ तब दवाइयो का बिल और अपना सर्विस चार्ज ग्राहको से ले सकते है। यदि आप सभी दवाईया एक ही मेडिकल से खरीदेंगे तो आपको कुछ कमीशन या क्रेडिट मिल जाएगा। इस तरह आप मेडिकल कुरियर सर्विस बिजनेस (Medical Courier Service Business) मे दो जगह से लाभ कमा सकते है।
मेडिकल कूरियर सर्विस बिजनेस (Medical Courier Service Business) को बड़े लेवल पर कैसे शुरू करे।
यदि आप कुछ इनवेस्टमेंट करके Medical Courier Service Business शुरू करना चाहते है और इसे बड़े लेवल पर लेकर जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले परमिट और आवश्यक लाइसेन्स की जरूरत पड़ेगी। दवाइयाँ और मेडिकल उत्पाद सुरक्षित तरीके से ले जाने के लिए विशेष वाहन की आवश्यकता होगी। कुछ वेक्सिन और दवाइयो को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की जरूरत होगी। इसके अलावा कूरियर मैनेजमेंट और रिकॉर्ड रखने के लिए सॉफ्टवेयर की भी जरूरत होगी। तो चलिये जानते है की इस लेवल का बिजनेस शुरू करने के लिए कोन से लाइसेन्स और क्या क्या होना जरूरी है।
आवश्यक लाइसेन्स
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) लाइसेंस: सबसे पहले आपको यह लाइसेंस लेना होता है। क्यूकी दवाइयों और मेडिकल उत्पादों की डिलीवरी के लिए यह लाइसेंस लेना आवश्यक है इसके बिना आप दवाइयों और मेडिकल उत्पादों की डिलीवरी करना गुना है । इस लाइसेन्स के लिए आप अपने स्टेट की Food & Drugs Administration की official वैबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration): भारत मे व्यापारिक लेन-देन के लिए जी एस टी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
व्यावसायिक वाहन लाइसेंस: दवाइयों और मेडिकल उत्पादों की डिलीवरी के लिए वाहन की आवश्यकता होगी इसलिए आपके पास व्यवसायिक वाहन लाइसेन्स होना भी अति आवश्यक है।
व्यवसायिक वाहन
आप उपरोक्त लाइसेन्स और बिजनेस रजिस्ट्रेशन करावा लेते है तो अब बात आती है वाहन की । आप मेडिकल कुरियर सर्विस (Medical Courier Service)
के लिए वाहन खरीद रहे हो या किराए पर ले रहे है तो यहां आपको ध्यान रखना है की वह अच्छा चलना चाहिए उसमे किसी प्रकार भी खामी नहीं होनी चाहिए। क्यूकी मेडिकल कुरियर सर्विस बिज़नस मे आपको समय के साथ दोड़ना है। इसलिए वाहन की पसंदगी बेहतर होनी चाहिए। वाहन मे GPS सिस्टम होनी चाहिए।
स्टाफ का चयन
मेडिकल कुरियर सर्विस बिज़नस (Medical Courier Service Business) एक ऐसा बिजनेस है की आपको 24 घंटे तैयार रहना पड़ता है। जो एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। इसलिए आपको 2 या 3 स्टाफ रखना होगा। स्टाफ का चयन उनका कौशल और अनुभव को ध्यानमे रखकर करे ताकि आपकी सर्विस मे कोई कमी न आए। अपने चुने स्टाफ को नवीनतम तकनीकों और प्रक्रियाओं की जानकारी से अपडेट रखे। उनको दवाइयों, ब्लड सैंपल्स, और अन्य संवेदनशील वस्तुओं को सही तापमान और स्थिति में कैसे रखा जाए, इसका ज्ञान होना अत्यंत जरूरी है। स्टाफ को लाइव ट्रैकिंग और सटीक डिलीवरी के लिए GPS सिस्टम और ट्रैकिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना आना चाहिए।
मार्केटिंग & ऑर्डर
आपके पास वाहन है स्टाफ है और आप पूरी तरह सर्विस देने के लिए तैयार है लेकिन आपकी मेडिकल कुरियर सर्विस लेगा कौन। तो इसके लिए आपको अपने सर्विस की मार्केटिंग करनी होगी। अस्पतालों, क्लीनिकों और फार्मेसियों से संपर्क करना होगा और उनकी आवश्यकताओं को समझना होगा। वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी सेवा को प्रमोट करना होगा। सोशल मीडिया के माध्यम से , गूगल ऐड्स और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से प्रचार करना होगा।
मार्केटिंग के माध्यम से आपके पास ऑर्डर आना शुरू हो जाएंगे। कुछ अस्पतालो मे यह बिजनेस कांट्रैक्ट लेकर भी किया जाता है। इसलिए आप भी ऐसी अस्पताल, क्लीनिक या दवाई की कंपनी के साथ साझेदारी करके बिजनेस चला सकते है।
कमाई
Medical Courier Service Business एक लाभदायक व्यवसाय है। लगभग आप हर डिलीवरी पर 10% से 30% का मार्जिन कमा सकते हैं। यदि आप 50-100 डिलीवरी रोज करते हैं, तो आप महीने में 1-2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढे : बिना डीग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले
सफलता
- मेडिकल कूरियर सेवा व्यवसाय सफलता प्राप्त करनी है तो आपको यह ध्यान मे रखना है:
- अपने बिजनेस को युनीक नाम देकर मार्केटिंग करे।
- सही समय पर और सही स्थिति में दवाईया या मेडिकल उत्पाद डिलीवर करें।
- अपने ग्राहकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें।
- बढ़ती हुई तकनीकी से अपडेट रहे और नए तकनीकी उपकरण और सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें।
- अपने ग्राहको के पास फीडबेक लेकर अपने बिजनेस मे सुधार करते रहे।
निष्कर्ष
Medical Courier Service Business एक अत्यंत महत्वपूर्ण और लाभदायक व्यवसाय है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र की मांग को पूरा करता है। यदि आप एक सही योजना बनाकर , तकनीक और सेवा के साथ इस क्षेत्र में कदम रखते हैं, तो सफलता निश्चित है। यह व्यवसाय न केवल मुनाफा देता है बल्कि मानव जीवन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। याद रहे की इस व्यवसाय मे 24 घंटे तैयार रहना होता है। यह ज़िम्मेदारी का काम है। इसलिए इस व्यवसाय को पूरी प्लानिंग के साथ शुरू करे। धन्यवाद!