दोस्तों, क्या आप डिजिटल युग में एक ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जो आपको घर बैठे कम इन्वेस्टमेंट मे अच्छी कमाई प्रदान करे। तो आज आप सही जगह पर आये हो। यहाँ हम आज आपको बिना ख़रीदे प्रोडक्ट को पुरे भारत में कैसे बेच सकते है वो भी अपने घरबैठे इसके बारेमे पूरी जानकारी देंगे। कदाचित आपको भी इस बिजनेस के बारे में थोड़ी जानकारी होगी लेकिन पूरी तरह की नहीं जिसका नाम है – Product Resell Business.
Table of Contents
ToggleProduct Reselling Business ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है। कैसे इस सवाल का जवाब विस्तृत रूपसे इस लेखमे जाननेवाले है तो इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी पाकर बिना संकोच यह बिजनेस को आप शुरू कर सके।
Product Resell Business क्या है ? कैसे किया जाता है?
आज हर कोई व्यक्ति कुछ न कुछ व्यवसाय को ढूंढ़ता रहता है। कोई एफिलिएट मार्केटिंग कर रहा है तो कोई अपनी खुदकी बनाई प्रोडक्ट बेच रहा है। एफिलिएट मार्केटिंग में इतना प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है की आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते फिर भी लोग काफी महेनत करके अच्छा पैसा बना रहे है। खुदकी प्रोडक्ट बनाकर बेचना भी सभी लोगो के बसकी बात नहीं होती इसलिए यदि आप भी इनमे से एक है तो Product Reselling Business आपकी लाइफ बदल सकता है। यहाँ ना तो कोई बड़े इन्वेस्टमेंट की जरुरत है और ना ही कोई फिक्स टाइम की। तो चलिए जानते है क्या है इस बिजनेस का पूरा फंडा :-
Resell Business क्या है?
Reselling Business को सिंपल भाषामे समजते है। कोई एक बड़ा व्यापारी है जो खुद प्रोडक्ट बनाता है, प्रोडक्ट का दाम निर्धारित करके मार्केट मे ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचता है। यदि आप इस व्यापारी के पास प्रोडक्ट निर्धारित दाममे खरीदते है। अपने और ग्राहक के अनुकूलित दाम चयन करके, थोडा प्रॉफिट मार्जिन रखकर बेचते है तो इस प्रोडक्ट को Reselling Product कहा जाता है और इस प्रकार के व्यवसाय को Resell Business के नाम से जाना जाता है।
थोडा क्लियर समजने के लिए उदाहरण लेते है कोई A नाम का व्यापारी है और टीशर्ट बनाकर 150 रूपये मे मार्केट में बेच रहा है। यदि आप वो टीशर्ट 150 रुपये मे खरीद लेते है और 50 रूपया अपना मार्जिन रखकर 200 रुपये मे किसी और व्यक्ति को बेच देते है तो इस पूरी प्रक्रिया को Resell Business कहा जाता है।
Resell Business को कैसे किया जाता है?
Product Reselling Business दो प्रकार से किया जा सकता है जैसे की प्रोडक्ट को डायरेक्ट बनानेवाले से खरीदकर यानि की Direct Reselling करके और दूसरा प्रोडक्ट खरीदकर इसमें Product Design करके यानि ड्रॉप शिपिंग करके। यह व्यवसाय को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है। इस व्यवसाय को इन्वेस्टमेंट करके और बिना इन्वेस्टमेंट से भी किया जाता है हालाकि यह चुने हुए मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है।
Online Reselling Platform जॉइन करके
सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पुरे विश्वमे कही सारी कंपनिया अपनी प्रोडक्ट सेल बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट reselling का ऑप्शन देती है। सबसे पहले ऐसे प्लेटफ़ॉर्म को ढूँढना होगा जैसे की भारत में उदाहरण के लिए Meesho, Glow Road app, Earn Karo आदि भरोसापात्र प्लेटफ़ॉर्म है इसके अलावा यदि आप दुनियाभर में reselling business करना चाहते है तो Shopfy, Etsy, Ebay, Yaari, Shop 101, Flipkart, Amazon जैसे भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म को चुन सकते है।
सबसे पहले reseller बनने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरना होगा, इसके लिए आपके पास pan card, GST नंबर, पासपोर्ट फोटो कॉपी, बैंक डिटेल, और एड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है।
अपने आवेदन की जाँच होने के बाद आप कंपनी की प्रोडक्ट बेच सकते है। ज्यादातर कंपनिया ऑनलाइन प्रोडक्ट रिसेलिंग करने वालो से कोई चार्ज नहीं लेती। इस व्यवसाय को आप बिना इन्वेस्टमेंट के एक मोबाइल फोन या कंप्यूटर से कर सकते है।
प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपके पास सोशल मिडिया पेज या फिर खुदकी वेबसाइट होनी चाहिए।
प्रोडक्ट बिकने पर अपना प्रॉफिट अपने Seller Account में जमा हो जाएगा इसे कभी भी अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।
Offline Resell करके
यदि आप थोडा इन्वेस्टमेंट कर सकते है तो इस व्यवसाय को आप ऑफलाइन तरीके से भी कर सकते है। इस तरह Reselling व्यवसाय के लिए जगह की जरुरत हो सकती है। इस तरह का व्यवसाय आप गाँव या फिर शहर से दूर इलाको के लिए चुन सकते है। क्योकि गांववाले लोगो को किसी जरुरी सामान के लिए शहर या किसी मार्केट में जाना पड़ता है कही किस्सों में कही ज्यादा दूर भी होता है। इससे लोगो का समय और पैसे दोनों का व्यय होता है। इसलिए यदि आप ऐसे सामान को थोडा इन्वेस्टमेंट करके अपने गाँव में रखते है तो काफी मुनाफा कमा सकते है।
यहाँ मेरा मतलब यह नहीं है की आप लोगो को बेवकूफ बनाकर लूटो। मेरा मक्सत यह है की आप होलसेल में सामान खरीदते है तो आपको कुछ कमीशन तो मिलने वाला ही है यदि अपनी महेनत और व्हीकल के खर्च को ध्यानमे रखकर थोडा और मार्जिन सेट करे जिसे ग्राहक भी संतुष्ट हो और आपको भी मुनाफा हो।
Reseller से लोग क्यों खरीदेंगे प्रोडक्ट?
ज्यादातर लोग समय बचाने के लिए ऑनलाइन खरीदी पसंद करते है। ऑनलाइन कही ecommerce websites अवेलेबल है। उपलब्ध वेबसाइटों मेसे कहिसारी फ्रॉड भी हो सकती है जो लोगो को लुटने का काम करती है। यदि आप खुदकी वेबसाइट बनाकर भरोसापात्र इ- कॉमर्स वेबसाइट से हाई क्वालिटी प्रोडक्टस उठाकर अपनी वेबसाइट पर डालते है तो जब भी कोई ग्राहक अपनी वेबसाइट की मुलाकात लेता है और हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को देखता है तो वेबसाइट की इम्प्रेशन अच्छी पड़ती है। आप लोगो के सामने अच्छी प्रोडक्ट रखते है इसलिए वो भरोसा करेगा और बाकि वेबसाइट से थोडा ज्यादा price देखने पर भी वो जरुर आपकी वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदेगा।
कही सेलर ऐसे होते है की जिन्हों नेअपनी प्रोडक्ट का अच्छा Seo अच्छी तरह नहीं किया होता इन किस्सों में प्रोडक्ट की डिमांड और क्वालिटी दोनों अच्छे होने पर भी लोगो के सामने नहीं आती। इस बात का फायदा लेकर ऐसी प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट करके लोगो के सामने रख सकते है।
ग्राहक प्रोडक्ट के साथ साथ सुविधाओ को भी ध्यानमे लेता है। यदि आप जल्दी प्रोडक्ट को डिलीवर करवा पाते है तो सबसे बहेतरीन है। अच्छी प्रोडक्ट पैकिंग, बढ़िया ग्राहक सपोर्ट आपके Reselling Business को बढ़ावा दे सकता है। प्रोडक्ट वापस करने के किस्से में ग्राहक के लिए सरल Return Payment प्रक्रिया की सुविधा देते है तो दूसरी बार भी आपकी वेबसाइट की मुलाकात करने में कभी संकोच नहीं करेगा।
उपरोक्त सभी सुविधाओ की वजह से ग्राहक जरुर आपसे और अपनी वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदेगा।
Reselling Business मे कितना मुनाफा मिल सकता है?
री सेल्लिंग व्यवसाय में मुनाफा का कोई आंकड़ा फिक्स नहीं होता। इस व्यवसाय में मुनाफा आपसे कितनी प्रोडक्ट सेल हो रही है और किसमे कितना मार्जिन सेट किया है उसके आधारपर अपना प्रॉफिट को गिना जा सकता है। यदि आप व्यवसाय को ऑनलाइन तरीके से कर रहे है तो बिना इन्वेस्टमेंट से लाखो रूपये कमा सकते है। इसमें भी आपका टेक्निकल नोलेज महत्वपूर्ण है तभी आप प्रोडक्ट का seo करके ज्यादा लोगो के सामने ला सकते है और बिक्री को बढ़ा सकते है।
अंदाजित Reselling Business में आप 10% से लेकर 30% तक का मुनाफा कमा सकते है। इससे ज्यादा कमाने के लिए आपको कही अन्य तकनीको सहारा लेना पड़ेगा जैसे की प्रोडक्ट डिजाईन करके बेचना पड़ेगा। जिसे Print On Demand के नामसे भी जाना जाता है इसमें आप 40% से लेकर 55% का मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
डिजिटल युग में कमाई करने के लिए कही तरीके है जिसमे से एक रिसेलिंग व्यवसाय (Resell Business) भी शामिल है। हमने इस व्यवसाय के बारे में विस्तृत रूपसे बताने की कोशिश की है। यह व्यवसाय में आपकी ईमानदारी महत्वपूर्ण है। अच्छी कंपनी की प्रोडक्ट चुने और ग्राहकोंके विश्वासपात्र बने। ग्राहकों का भरोसा आपके व्यवसाय को कही उँचइयो तक ले जा सकता है। बिजनेस को ऑनलाइन कर रहे है तो टेक्निकल नोलेज को थोडा सिख ले ताकि प्रोडक्ट प्रमोट करने में मदद मिले। बाकि आपकी महेनत और ईमानदारी बिजनेस को आगे ले जाने मे साथ देगी।
FAQ
- री सेलिंग बिजनेस क्या होता है?
- री सेलिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो आप घरबैठे बिना ख़रीदे या फिर कम पैसो में प्रोडक्ट को खरीद सकते है और अपना प्रॉफिट मार्जिन सेटअप करके किसी और व्यक्ति को वह प्रोडक्ट बेच सकते है। इस तरह की पूरी प्रक्रिया को reselling business के नाम से जाना जाता है।
- कौन सा रीसेलिंग व्यवसाय लाभदायक है?
- सभी रीसेलिंग व्यवसाय लाभदायक होता है पर थोडा इसमें प्रॉफिट मार्जिन कम ज्यादा हो सकता है। जैसे की यदि आप ब्रांडेड प्रोडक्ट बेचते है तो थोडा प्रॉफिट मार्जिन कम मिलता है यही आप चाइना की प्रोडक्ट भारत या दुसरे देशो में सेल करते है तो वहा प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा मिलता है।
- रीसेलिंग व्यवसाय को बढ़ाने के लिए क्या करे ?
- reselling business को बढ़ाने के लिए आप सोशल मिडिया पेज बना सकते है या फिर youtube पर विडियो बनाकर कंपनी की प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है। यदि खुदकी ऑनलाइन ब्रांड बनाना चाहते है तो खुदकी Reselling Website बना सकते है।
- क्या आप रीसेलिंग से पैसा कमा सकते हैं?
- जी, हाँ आप रीसेलिंग से पैसा कमा सकते हैं यदि reselling ईमानदारी को ध्यानमे रखकर करे तो।
- Reselling Business करना धोखा है?
- नहीं, यदि आप अपने ग्राहक के लिए सही प्रोडक्ट ढूंढते है तो। यह लोगो के लिए मददगार हो सकता है। अगर आप गाँव जैसे इलाके में रहते है तो वहा सभी प्रोडक्ट नहीं मिल पाती ऐसे में यदि आप होलसेलर के पास प्रोडक्ट खरीदकर लाते है और थोडा मार्जिन रखकर बेचते है तो बुरा नहीं है क्योकि एक प्रोडक्ट के लिए यदि एक व्यक्ति शहर या मार्केट में जाता है तो समय और पैसे दोनों का व्यय होता है। यदि आप प्रोडक्ट के मूल्य से काफी बड़ी रकम वसूल कर रहे है तो यह धोखा है। जो भविष्यमे आपको जेल भिजवा सकता है और अपना बिजनेस ख़तम कर सकता है।