Digital Business Card बनाकर यू एस ए, केनेडा, औस्ट्रेलिया मे बेचे।

Digital business card making idea: क्या आपके पास कोई नोकरी नहि है? क्या आप घर बैठे कमाई करने का स्रोत ढूंढ रहे है? या फिर कोई स्टूडेंट खुद कमाई करके पढना चाहता है? तो आप सही जगह पर आए हो। क्योंकि हम आपको इस लेखमे एक ऐसा युनीक बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे ताकि आप, घर बैठे  अपने मोबाइल से यू एस ए, केनेडा, औस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे देशो में से लाखो रूपये कमा पाएंगे।

आज हर कोई व्यक्ति छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहता है। बिजनेस में सफल होने के लिए मार्केटिंग करना अति आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखकर हम मोबाइल में Digital business card बनाकर ऑनलाइन बेचेंगे। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होनेवाली है, आपको कही बनाने या बेचने जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इस लेख को पढ़ते जाना है और पूरी प्रक्रिया को ध्यान से समजना है।

सबसे पहले हम बिजनेस कार्ड बनाना सीखेंगे। इसके बाद यू एस ए, केनेडा, औस्ट्रेलिया जैसे देशो में से ऑर्डर लाना सीखेंगे, इसके बाद बिना कही जाए, बिजनेस कार्ड को प्रिंट करके अपने client तक पहोचाना सीखेंगे।

मोबाइल से Digital Business Cards कैसे बनाए?

तो चलिये, मोबाइल से बिजनेस कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से “केनवा एप्लिकेशन” डाऊनलोड कीजिए। एप्लिकेशन ओपन करके इसमे अपना फ्री अकाउंट बनाइये। होमपेज पर दिए गए सर्च बार में “Business Card” टाइप कीजिए। यह आपको बिजनेस कार्ड के लिए तैयार डिज़ाइन टेम्पलेट दिखाएगा।

आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार एक टेम्पलेट चुन लीजिए और इसमे कंपनी का नाम, एड्रैस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वैबसाइट, logo जैसे डाटा को एडिट कीजिए या फिर एड कीजिए। यहा आप अपनी ज़रूरियात के हिसाब से ग्राफिक्स design कर सकते है। जब अपना पूरी तरह बिजनेस कार्ड डिजाइन हो जाए तो आप, डौन्लोड बटन पर क्लिक करके जेपीजी, पीएनजी या पीडीएफ फोरमेट में बिजनेस कार्ड डौन्लोड कर सकते है। इस तरह बनता है बिजनेस कार्ड। 

Digital Business Cards बनवाएगा कौन?

Digital business कार्ड्स कैसे बनता है वो तो सीख लिया लेकिन अब  बात आती है की हमारे पास बिजनेस कार्ड बनवाएगा कौन ? तो समजीए, व्यवसाय करने वाला हर कोई  बिजनेसमेन बिजनेस कार्ड बनवाएगा, क्योंकि सभी बिजनेसमेन चाहते है की खुदका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहोचे। तभी तो उनकी प्रॉडक्ट या सर्विस बिकेगी। यू एस ए, केनेडा, औस्ट्रेलिया जैसे देशो में लोगो समय बचाने के लिए ऐसे काम ऑनलाइन अन्य लोगो को दे देते है।  इसलिए यदि आप एक युनीक बिजनेस कार्ड डिजाइन करके उन्हे देते है तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Digital Business Cards का ऑर्डर कैसे लाये?

ऑर्डर लाने  के लिए सबसे आसान रास्ता है सोशियल मीडिया । इसके लिए सबसे पहले आपको Facebook Page बनाना है, और इसमे अपने बिजनेस कार्ड बनाने के व्यवसाय के बारे में बताना है। इसमे  कांटैक्ट नंबर या ईमेल आईडी एड करना है। इसके अलावा  कुछ बिजनेस कार्ड डिजाइन करके page पर अपलोड करना है।

दूसरे नंबर पर आपको यू एस ए, केनेडा, औस्ट्रेलिया जैसे देशो में से बनाया हुआ बिजनेस ग्रुप ढूंढना है, जॉइन करना है। वहाँ भी बिजनेस कार्ड बनाने की माहिती और डेमो शेर करना है। तीसरे नंबर पर आपको Instagram, Youtube, facebook पर बिजनेस कार्ड बनाने के व्यवसाय को प्रमोट करना है और कांटैक्ट नंबर देना है।

इसके अलावा बेस्ट कमाई करने के लिए freelancer, Fiverr, Upwork, people hours जैसी वैबसाइट पर अपना फ्री में अकाउंट बना लेना है। वहा पर आपको काफी ऑर्डर मिलेंगे। लेकिन शुरुआत में थोडा सब्र रखना होगा। जैसे जैसे आप काम करते जाओगे, वैसे वैसे ऑर्डर मिलते जाएंगे।

मिले हुए ऑर्डर को पूरा कैसे करे?

अब बात करते है की ऑर्डर मिलने के बाद इसे पूरा कैसे करे। ऑर्डर मिलने पर आपको बिजनेस कार्ड प्रिंट करवाना होगा। इसके लिए आपको एक वैबसाइट पर चले जाना है जिसका नाम है “Vistaprint.com” यह वैबसाइट 24 देशो में प्रिंट ऑन डिमांड का काम कर रही है।

business card making idea

  • Vistaprint.com पर जाने के बाद आपको जिस country से ऑर्डर आया है वो country सिलैक्ट करना है।
  • अब सर्च बार में बिजनेस कार्ड लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद अपलोड design पर क्लिक करना है। स्टैंडर्ड बिजनेस कार्ड के लिए शेप, कोर्नर और quantity पसंद करना है। इसके बाद, नैक्सट करके बिजनेस कार्ड की दोनों साइड अपलोड करके फिनिश बटन पर क्लिक करना है।
  • अब बिजनेस कार्ड design का preview दिखेगा, सबकुछ ठीक है तो continue पर क्लिक करना है । फाइनल स्टेप में आप कागज की quality पसंद करके ऍड टु कार्ट पर क्लिक करना है और continue, continue करते जाना है।
  • अब “साइन इन एण्ड चेक आउट” ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसमे gmail की मदद से साइनअप करना है । 
  • अब शिपिंग का एड्रैस डालना है। अब “सेव शिपिंग एड्रैस” ऑप्शन पर क्लिक करते ही “पेमेंट” ऑप्शन में चले जाएंगे। वहाँ से पेमेंट कर दीजिए और कुछ ही दिनों में बिजनेस कार्डस को शिपिंग एड्रैस पर भेज दिया जाएगा।

Digital Business card बनाने के व्यवसाय मे विशेषताए

बिजनेस कार्ड बनाने के व्यवसाय में कुछ विशेषताएँ है, जैसे की आपको ऑर्डर लेते समय ग्राहक के पास पूरा पेमेंट कलेक्ट करना होगा। दूसरी बात यह की आपका मार्जिन आपका प्रोफिट है, इसलिए सोच समझकर दाम चयन करना होगा। अपने इस बिजनेस को ब्रांड मे बदलना होगा तभी आप एक अच्छी कमाई कर पाओगे। मार्केटिंग करने मे पूरा ध्यान रखना होगा। 

निष्कर्ष

Business card making बिजनेस थोड़ा आपको टफ लगता होगा लेकिन सही में यह बिजनेस काफी कमाई करके देगा जो आपने कभी सोचा भी न होगा। ऑनलाइन व्यवसाय मे थोडा सब्र रखना पडता लेकिन बादमे आप मन चाही कमाई कर सकते हो। आज इस लेख में बस इतना ही, इस तरह के अगले लेखो के लिए हमारी यह वैबसाइट पर आते रहना। धन्यवाद !

FAQ

  • क्या मैं अपने फोन पर बिजनेस कार्ड बना सकता हूं?
  1. जी हाँ, बडी आसानी से बना सकते है। 
  • फोन से विजिटिंग कार्ड कैसे बनाएं?
  1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर canva एप्लिकेशन डौन्लोड करे और लेख मे बताई instruction को फॉलो करे।
  • विजिटिंग कार्ड/Business Card छापने के लिए किस कागज का उपयोग किया जाता है?
  1. 14 points cards Stock का अधिकतर उपयोग किया जाता है। 
  • विजिटिंग कार्ड में क्या लिखा होना चाहिए?
  1. विजिटिंग कार्ड में एड्रैस, नाम,मोबाइल नंबर, वैबसाइट या फिर अपने व्यवसाय का टाइटल अवश्य होना चाहिए। 
  • Business Cards दूसरे देशो मे कैसे पाहुचाए ?
  1. आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ Vistaprint.com पर अपना अकाउंट बनाना है और वो वैबसाइट अपने बिजनेस कार्ड को अन्य देशोमे पहुचाएगी।  
Share on:

नमस्ते, मेरा नाम संजय है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। मैं गुजरात राज्य और भारत देश का निवासी हूँ। ब्लॉग लिखना मेरा जुनून है और मैं पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं।

Leave a Comment