पतंग दोरी का बिजनेस कैसे शुरू करें | Best Patang Dori business Idea | Uttarayan festival 2025

Business Idea: वो कहते है ना शौक एक बड़ी चीज होती और शौक के लिए कोई कीमत नहीं देखता, ऐसा ही एक शौक होता है पतंग बाजी (Patang Baji) का। हमारे इंडिया में तो खास करके बिलकुल कोई कीमत नहीं देखता जब बात आती है पतंग बाजी (Kite flying) की तो। पतंग बाजी एक बड़े लेवल पे इंडिया में होती है और बकाइदा इसके लिए त्योहार भी बनाये गए हैं। जैसे हम मकर संक्रांति (Makar Sankranti) या उतरायन(Uttarayan) के नाम से जानते है।

यह त्योहार हर साल 14 January के दिन मनाया जाता है। जिसमें बहुत सारे लोग मिलकर पतंग उडाते हैं और खूब मजा लेते हैं। वैसे भी इंडिया में पतंग उडाने (kite flying) का और लूटने का रीती रिवाज काफी पुराने समय से चला रहा है। तो क्यों ना इसे एक बिजनेस में तबदील किया जाए। आज की इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि कम से कम लागत में आप किस तरीके से पतंग दोरी बिजनेस (Patang-Dori Business) को स्टार्ट कर सकते हैं।

इसमें कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है? कहाँ पर हमें इसे स्टार्ट करना चाहिए ताकि अच्छा चले, पतंग आप कहाँ से खरीदेंगे? ऐसी बहुत सारी चीजें तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

उत्तरायण के लिए पतंग और दोरी का व्यवसाय सबसे अच्छा विचार (Kite and string business best idea for Uttarayan)

देखिये इस बिजनेस को आप दो तरीके से शुरू कर सकते हैं।

(1) आप खुद से पतंग बनाना शुरू कर सकते है।

(2) आप पतंग को होलसेलर से खरीद कर लाकर अपने एरिया में बेच सकते हैं।

वैसे दूसरा ऑप्शन थोड़ा आसान भी है और ज़्यादा सही भी है और इसमें प्रॉफिट भी अच्छा खासा कमाया जाता है। इसमें आपको ज़्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती मतलब आपने माल खरीदना है और शॉप पे रखना है और वो बिकता रहेगा आपको प्रॉफिट मिलता रहेगा।

यदि अगर आप खुद से पतंग बना कर बेचना चाहते हैं तो इसमें आपको मेहनत करनी पड़ेगी। उसके बाद आप अपने आसपास के जितनी दुकान हैं उनमें सप्लाई कर सकते हैं। यहाँ हम दोनों तरीकों के बारे में बात करते हैं।

खुद से पतंग (Patang) बनाकर कैसे बेचे?

सबसे पहले हम बात करते हैं कि अगर आप खुद से पतंग बनाकर उससे बेचना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बेसिक आइटम की जरूरत आपको पड़ेगी। जैसे कि रंगीन पेपर, कागज, गोंद, बांस की छड़ों और कैंची जो आपको किसी भी स्टेशनरी दुकान से मिल जाएगी या फिर ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे Amazon या Flipkart से भी खरीद सकते हैं।

पतंग कैसे बनाते है? (How to make a kite?)

जब आप पतंग बनाते हैं तो पतंग बनाने में थोड़ा फिजिक्स के नियमों का ध्यान रखकर आपको काम करना होता है। तब ये आपकी पतंग प्रॉपर बन पाती है। हालाकि इसमें बहुत ज़्यादा मेहनत नहीं है। सबसे पहले आपको पतंग का डिज़ाइन तय करना होगा। क्योंकि आजकल पारंपरिक डिज़ाइनों के साथ-साथ कस्टमाइज्ड डिज़ाइन की भी डिमांड बढ़ रही है। बच्चों और युवाओं कार्टून या सुपरहीरो थीम वाले डिज़ाइन काफी पसंद करते हैं।

इसके बाद आपको बस पेपर को डाइमंड आकार में काटना है और बांस की छड़ों को इस तरीके से गोंच से चिपकाना है कि जिसे चारो और के खाने कवर हो जाएं। लेकिन याद रखना बीच वाले बांस की छड़ी को एकदम सीधा चिपकाना है, हलका सा भी मुड़ा नहीं होना चाहिए। नहीं तो पतंग उड़ने में धीक्कत आ सकती है। जिसके बाद आप उसकी नीचे पूछ लगा सकते हैं। अब आपकी पतंग बन कर तैयार हो जाती है।

Patang Dori business idea
उत्तरायन पर पतंग बनाने का व्यवसाय कैसे करे

पतंग कहा बेचे? (where to sell kites)

अब आप पतंग का थोक (kites in bulk) बनाकर अपने आसपास के जितने भी पतंग की दुकान (Patang Shop) हैं वहाँ पर सप्लाई कर सकते हैं। एक बार अगर आपके एरिया में लोगों को पता चल जाता है कि आप पतंग बनाते हो तो लोग आपके पास जरूर पतंग खरीदने के लिए आएंगे और वो आपसे होल-सेल में खरीद कर लेकर जाएंगे। जब आपका प्रॉफिट बढ़ जाए तो आप कुछ लोगों को काम पर भी रख सकते हैं जो, आपकी मदद करेंगे पतंग बनाने के लिए।

प्रॉफ़िट मार्जिन

अगर आप छोटे स्तर  पर पतंग व्यवसाय (Patang Business) शुरू करते हैं, तो प्रति पतंग बनाने की लागत ₹१ -₹10 के बीच हो सकती है, जबकि इसे बाजार में ₹३-₹30 या उससे अधिक में बेचा जा सकता है। इससे प्रति पतंग लगभग ₹10-₹20 का मुनाफा हो सकता है। यदि आप बड़े स्तर पर पतंग (Patang) बनाते हैं और थोक में बेचते हैं, तो उत्पादन की लागत कम हो जाती है। मान लीजिए आप Uttarayan के दिन  5,000 पतंग बेचते हैं, जिनमें प्रति पतंग का मुनाफा ₹5 है। इस तरह, आप एक दिन में ₹25,000 तक कमा सकते हैं।

शॉप खोलकर पतंग और डोरी का व्यवसाय कैसे करें (How to start a kite and string business by opening a shop)

यदि आप पतंग (Patang) बनाने की कोई महेनत नहीं करना चाहते और पतंग सेल्लिंग बिजनेस  (Patang Selling Business ) करना चाहते है तो यह भी आपके लिए एक बहेतरीन मौका है। इसमे थोड़ा इन्वेस्ट सोच समझकर करना है और हमे दिये है इसी  स्टेप को फॉलो करना है।

पतंग शॉप (Patang Shop) के लिए लोकेशन

अपनी शॉप स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक लोकेशन की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि लोकेशन पूरी तरीके से मैटर करता है की आपका शॉप चलेगा या नहीं चलेगा। तो ऐसा लोकेशन आपको देखना होगा, जहां अधिक से अधिक बच्चे हों। क्योंकि पतंग अधिकतर बच्चे उड़ाना पसंद करते हैं और बच्चे लूटना पसंद करते हैं हालांकि हम जैसे  लोगों को भी थोड़ा बहुत शौक रहता है पर हां, हर दिन हम पतंग नहीं उड़ा सकते हैं पर जो बच्चे होते हैं उनको हर दिन ही पतंग उड़ाना होता है और लूटना भी होता है। तो ऐसा एरिया आपको देखना है जहां आपको अधिक से अधिक बच्चे मिल सकें।

पतंग शॉप (Patang Shop) के लिए होलसेलर

दूसरी चीज अभी आपको एक होलसेलर के बारे में पता करना है जो आपके सबसे पास में हो, जिससे आप पतंग (Patang) खरीद सकेंगे। अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो जयपुर में काफी बड़े लेवल पर पतंग का कारोबार किया जाता है। अगर आप यूपी में रहते हैं तो लखनऊ में काफी बड़े लेवल पर कारोबार किया जाता है।

यदि आप गुजरात में रहते है तो अहमदाबाद में काफी लेवल पर कारोबार (Patang ka Business) किया जाता है। वैसे दिल्ली में भी काफी बड़े लेवल पर पतंग का कारोबार (Patang ka Business) किया जाता है। तो आपके आसपास के एरिया में जहां पर भी पतंग का कारोबार बड़े लेवल पर हो रहा हो, आप वहां से खरीद सकते हैं। वहीं से आपको मांजा भी मिल जाएगा और वहीं से आपको चरखी भी मिल जाएगी।

प्रॉफिट मार्जिन और इन्वेस्टमेंट

देखिए investment आपका जो अधिक करना पड़ेगा वह  होगा चरखी और मांजा खरीदने में। अगर हम पतंग की बात करें तो पतंग बहुत ज्यादा महंगे नहीं मिलते हैं। एक रुपये का जो पतंग आपको मिलेगा आप उसे दो रुपये में बेच सकते हैं और दो वाले को पांच रुपये में बेच सकते हैं। मतलब पतंग सेल्लिंग बिजनेस (Patang Selling Business) में सौ प्रतिशत से भी ज्यादा मुनाफा होता है। तो मुनाफा  पतंगों में काफी बड़े level पर होता है। आपको एक रुपए से लेकर हजार रुपए तक की पतंग मिल जाएगी। वो निर्धारित  करता है कि आप किस तरीके की पतंग खरीदना (Kite buy)और अपनी शॉप पर बेचना चाहते हैं।

यह मान के चलते है कि दिन में आपने एक हजार रुपए का पतंग और मांजा बेचा तो, उसमें पाँच सो रुपए जो आपने इन्वेस्ट किया था वो जोकि पतंग और मांजा खरीदने में उतना लगा होगा। तो पाँच सो रुपए लगभग आपका प्रॉफिट होगा।

यह लेख भी पढे: Top10 Profitable Christmas Business Ideas 

निष्कर्ष:

पतंग-दोरी का व्यवसाय (Patang-Dori Business) एक सीजनल व्यवसाय है इसलिए इसे मकर संक्रांति यानि उतरायन के आसपास के दिनों में सीमित निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। यदि आप अपने पतंग को अनोखे डिज़ाइन और उच्च गुणवत्ता के साथ पेश करते हैं, तो यह आपके प्रतिस्पर्धिओ से आगे बढ़ा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके आप अपने उत्पादों को व्यापक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। सच में यदि आप इंटेरेस्टेड है तो आने वाले उतरायन त्योहार (Uttarayan festival) का मौका जरूर उठाए।

Sanjaykumar

नमस्ते, मेरा नाम संजय है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। मैं गुजरात राज्य और भारत देश का निवासी हूँ। ब्लॉग लिखना मेरा जुनून है और मैं पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं।

Leave a Comment