Drop shipping बिजनेस क्या है Grateful जानकारी 2024

दोस्तो, जब हम इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे होते है या फिर यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे होते है, तभी हमे बार बार Drop shipping शब्द से लेकर एड्स दिखने को मिलता है। drop shipping आखिर है क्या, drop shipping काम कैसे करता है, इंडिया में कौन से बड़े drop shipping के suppliers हैं, drop shipping में कितना time और कितना पैसा लगता है, और किस तरीके से आप इंडिया में एक profitable drop shipping business  शुरू कर सकते हैं, ये सारी चीज़े हम इस लेख में cover करेंगे, तो इस लेख को एंड तक पढ़ना।

 Drop shipping business आप बिना investment के चालू कर सकते है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्यूकी इसमे पैसे का investment नहीं लगता, लेकिन वहाँ पे आपका time का investment जरूर होता है। Drop shipping को अगर हम एकदम simple भाषा में explain करे, तो drop shipping online trading होता है। इसमे आप कहीं से product लेते हो, और आगे अपना margin add करके कहीं sell करते हो।

यहाँ जो “Drop shipping word” है, यह तो basically China और US से आया है, लेकिन इंडिया में बहुत समय से drop shipping बिजनेस चलता आया है और आज भी चल रहा है। जिसको हम reselling business बोलते हैं। reselling business में basically आप social media पे drop shipping करते हो, और इंडिया में 50 लाख से भी ज्यादा ऐसे लोग हैं, जो reselling business करते हैं।  वो भी  social media पे, WhatsApp पे, Instagram पे, अपना खुद का drop shipping run करते हैं बिना website बनाए।

Actual में Drop shipping work कैसे होता है?

इसमे आप सबसे पहले अपनी खुद की website बनाते है, या फिर आप social media में खुद का एक marketing का page बनाते है। फिर आप उसमें अपनी brand का logo लगाते है। अपनी brand की designing डालते है और basically आप अपना एक store create कर लेते है।  उसके बाद आप अपने supplier से product की pictures लेते है।  जो भी supplier आपको price दे रहा है, उसपे आप अपना margin add करके प्रॉडक्ट को पब्लिश कर देते है।

suppose आपके supplier ने आपको product दिया 500 रुपये का, तो उसको आप 800 रुपए में अपने store पे list कर देते है, यहाँ आप कोई product पहले खरीदते नहीं है, बल्कि जब भी आपके पास customer का order आए तो, आप उस order को अपने wholesaler को place कर देते है। आपका wholesaler उस order को directly आपके customer के घर तक deliver कर देता है।  इस पूरे process में customer को पता ही नहीं चलता, कि वो product आपके supplier से उन तक पहोचा है।

customer को यही लगता है कि वो product  आपने directly  भेजा है। लेकिन यहाँ पर आप सिर्फ branding कर रहे है,  marketing कर रहे है और sales कर रहे है, बाकी जो product कस्टमर तक पहोचाना जितना भी process है जैसे की product रखने का, warehouse, inventory सारी चीजे अपना wholesaler करता है।

मार्केटिंग कैसे कर सकते है?

यहाँ आपको अपनी वैबसाइट के लिए खुद content marketing करनी होती है, मतलब आप खुद की videos बना के YouTube पे डाल सकते है, या फिर आप Facebook ads और Instagram ads के जरिये traffic बढ़ा सकते है। आने वाले customer को retarget कर रहे सकते है,  मतलब एक बार customer आपकी website पर आया और आपसे connect हुआ, तो कहीं न कहीं वो अपना database छोड़ के जाएगा, तो आप उससे वापस जोड सकते है। कैसे? तो आप email marketing कर सकते और in fact आज की date में WhatsApp marketing आ गई है।  

हाल ही में  interact करके WhatsApp commerce का platform आ गया है। हम interact का उपयोग कर सकते है।  लेकिन हाँ दोस्तों interact को उपयोग करने के लिए website होना  आवश्यक है। interact की मदद से आप एक बार में हजारों लोगो को notification message send कर सकते है। बहुत सारी चीज़ें इस पर easy हो जाती हैं, जो normal WhatsApp पर नहीं होती है। WhatsApp पर आज की date पर ज़ादातर लोग active होते हैं।  इसलिए drop shipping WhatsApp पर और  WhatsApp commerce पर आ गया है। अगर आप drop shipping start करोगे, तो आपको WhatsApp commerce का tool आपके पास होना बहुत ज़रूरी है।

Drop shipping wholesalers कौन-कौन से हैं?

यदि आप इंडिया से drop shipping Start करना चाहते है तो यह दो बेस्ट wholesalers है जहां से आप product ले सकते है। एक तो है wholesale dock, यह एक ऐसा drop shipping supplier platform है जहां से आप wholesale rate में kitchenware का या home decor का या फिर basically बहुत सारे अलग-अलग टाइप के gadgets आपको यहाँ पे मिल लाएंगे। जिसको आप अपनी website पे रखकर अपने social commerce पे रखकर आगे drop shipping Business कर सकते हैं।

How to Start drop shipping

इसके अलावा एक और बहुत अच्छी website है जिसका नाम है, “DODAP” ये भी एक बहुत बड़ी company है। इनके पास भी आपको बहुत सारे अलग-अलग टाइप के products मिल जाएंगे। इनके पास आपको electronic product भी मिल लाएंगे। इनके पास gadgets भी मिल लाएंगे। इसके अलावा home decor, kitchenware बहुत अलग-अलग टाइप की category मिल जाएगी है। यहाँ से भी आप product wholesale rate में लेकर अपने पास रख सकते है। अगर आपको इससे भी Low Price में product चाहिए तो आप direct China से import कर सकते हो या फिर Bombay में बहुत सारी ऐसी wholesale markets है जहाँ से आप खुद product लेकर अपनी खुद की photography करा सकते है।

इस बिजनेस में basically supplier खोजना और अच्छा supplier खोजना बहुत important होता है जो आपको अच्छा product दे और अच्छे product से भी ज़्यादा अच्छी service दे। time to time आपको delivery दे, shipping दे। अगर आपका एक अच्छा supplier sorted है तो आपको marketing में बहुत आसानी होगी क्योंकि एक बार आप जिसको customer बना लिये वो बार बार आपके पास आएगा और आपके business से खरीदेगा।

आखिर Drop shipping business में सफल कैसे होंगे?

अब आप सोचेंगे कि कोई ऐसी company है या कोई ऐसी agency है कि जो काम करके दे दे, तो ऐसा कुछ भी नहीं है कोई ऐसी company या agency नहीं है जो आपको ऐसा पूरा बिजनेस setup करके दे। यह आपको खुद ही से करने पड़ेगी क्योंकि जब आप करेंगे खुद से तो आपको बहुत सारी ऐसी चीजें होगी, नए आइडियास होंगे, जो आप इंप्लीमेंट कर पाएंगे। कोई भी कंपनी आपको एक Drop shipping Store बनाकर नहीं दे सकती। हां शॉपीफाई पर वेबसाइट बनाना है या इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है वह कोई भी कर सकता है। लेकिन मैनेजमेंट आप ही को करना पड़ता है।

Drop-shipping-bizness

सबसे पहले  आप प्रॉडक्ट को टेस्ट करो कि वह मार्केट में चल रहा है या नहीं। अगर कोई प्रॉडक्ट अच्छा है और मार्केट में डिमांड ज्यादा है तो वह इंस्टाग्राम पर, व्हाट्सएप पर ऐसे ही चल जाएगा। उसके लिए आपको  मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग करने की या फिर वेबसाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी। उस प्रॉडक्ट के लिए वीडियो बनाओ और यूट्यूब पर अपलोड करो। एक वीडियो ऑर्गेनिकली ही बहुत अच्छा परफॉर्म करने लग जाए तो उस से यूट्यूब ऐड्स के लिए पैसा इनवेस्ट करो और वहां से आपको बहुत सारी लीड्स आ जाएगी। इसलिए पहले खुद से ही कांटेंट क्रिएट करना स्टार्ट करो, खुद से ही रीसेलिंग करना स्टार्ट करो।

इंडिया में dropshipping से ज़्यादा  branded drop shipping चलती है। आज आप जो भी बड़ी websites हैं या startups हैं, उनको देख लो इनका drop shipping business एक startup में बदल गया है, वो थी इनकी branding. इसलिए branding का एक idea होना चाहिए, कि आपका target customer कौन सा है, और उन customers को क्या चीज़ पसंद है। आपकी brand किस तरीके से reflect हो रही है उस product पे, और कहीं न कहीं आप अपने dropshipping business को, एक startup की तरफ लेके जा सकते है।  

निष्कर्ष 

I hope दोस्तों इस लेख में मैंने जो जो dropshipping business के बारे में बताया है, वो आपको अच्छे से समझ आई होगी। इस व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको आधुनिक platform जैसे की WhatsApp Commerce, Interact का उपयोग करना चाहिए। अगर आप specific drop shipping करना चाहते है तो कमेंट करे और हमारी वैबसाइट से जुडे रहे। धन्यवाद !

FAQ

  • ड्रॉपशीपिंग शुरू करने में कितना खर्च आता है?
  1. ड्रॉपशीपिंग वैसे तो फ्री मे भी शुरू कर सकते है लेकिन आप कुछ इनवेस्टमेंट करके बहेतरीन तरीके से अपनी ब्रांड बनाना चाहते है तो वैबसाइट बनाने और setup करने के लिए 5000 से 10000 तक का खर्चा लग सकता है। 
  • क्या भारत में ड्रॉपशीपिंग लाभदायक है?
  1. जी हाँ, यदि आप भारत मे ड्रॉप शिप्पिंग करना चाहते है तो अच्छी प्रॉडक्ट का लिस्ट तैयार करके बहेतरीन कमाई कर सकते है। 
  • ड्रॉप शिपिंग कैसे शुरू करें?
  1. ड्रॉप शिपिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास Instagram account page, Youtube Chenal या फिर वैबसाइट होना जरूरी है। यह सोशियल मीडिया Platforms पर अकाउंट है तो अब आपको drop shipping supplier ढूँढना होगा। इसके बाद supplier से मिली प्रॉडक्ट को अपनी वैबसाइट या सोशियल मीडिया Platforms पर प्रमोट करना है।
  • ड्रॉप शिपिंग का मतलब क्या होता है?  
  1. ड्रॉप शिपिंग एक ऐसा बिजनेस मोडेल है जिसमें आप बिना स्टॉक रखे उत्पाद बेच सकते है। जब ग्राहक किसी उत्पाद का ऑर्डर करता है, तो आप यह ऑर्डर सीधा थोक विक्रेता को भेजते है वो ग्राहक का ऑर्डर पूरा करते है। इसमे आपको इनवेस्टमेंट या inventory का बोझ उठाना नहीं पड़ता। 
  • भारत मे ड्रॉप शीपिंग बिजनेस करने के लिए बेस्ट वैबसाइट कौनसी है?
  1. Shopify, India Mart, Baapstore, Wholesale box, Hotat यह वैबसाइट पर भरोसा कर सकते है। 
Share on:

नमस्ते, मेरा नाम संजय है, और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक हूं। मैं गुजरात राज्य और भारत देश का निवासी हूँ। ब्लॉग लिखना मेरा जुनून है और मैं पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं।

Leave a Comment